1.
निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘महाप्राण’ व्यंजन है :
(A) च
(B) ज
(C) छ
(D) प
Correct Answer: (C) छ
2. ‘दाँत काटी रोटी होना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) अत्यधिक महत्वपूर्ण होना
(B) प्रिय वस्तु होना
(C) अपना अधिकार होना
(D) पक्की दोस्ती होना
Correct Answer: (D) पक्की दोस्ती होना
3. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘पुर्तगाली’ शब्द है?
(A) पादरी
(B)माचिस
(C) रूबल
(D) चोगा
Correct Answer: (A) पादरी
4. निम्न दिये गये विकल्पों में से "प्रत्येक" शब्द में संधि है?
(A) दीर्घ संधि
(B)वृधि संधि
(C) यण संधि
(D)गुण संधि
Correct Answer: (C) यण संधि
5. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘खण्डन’ का विलोम है?
(A) एकीकरण
(B)मण्डन
(C) प्रस्फुटन
(D) विघटन
Correct Answer: (B)मण्डन
6. बहुमुखी प्रतिभा का धनी व्यक्ति, जिसने प्रेस, रेडियो, टी०वी०, वृत्तचित्र, फिल्म, विज्ञापन-सम्प्रेषण का ऐसा कोई माध्यम नहीं जिसके लिए उन्होंने सफलतापूर्वक लेखन कार्य न किया हो, वह व्यक्ति निम्न दिए गए विकल्पों में से है?
(A) मनोहर श्याम जोशी
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) प्रेमचंद
(D)शिवानी
Correct Answer: (A) मनोहर श्याम जोशी
7. कारक चिह्नों को कहते हैं?
(A) परसर्ग
(B) उपसर्ग
(C) प्रत्यय
(D) अक्षर
Correct Answer: (A) परसर्ग
8. ‘उदन्त मार्तण्ड’ नामक समाचार पत्र के प्रथम सम्पादक थे?
(A) पं० जुगल किशोर
(B) पं० बड़ीलाल शर्मा
(C) राजा राममोहन राय
(D) पं० बालकृष्ण भट्ट
Correct Answer: (A) पं० जुगल किशोर
9.‘मृगांक’ शब्द का पर्यायवाची है?
(A) शेषनाग
(B) बन्दर
(C) सिंह
(D)चन्द्रमा
Correct Answer: (D)चन्द्रमा
10. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘अविकारी शब्द’ है ?
(A) अच्छा
(B)यहाँ
(C) वहाँ
(D) लड़का
Correct Answer:(B) यहाँ
11. व्याकरणिक दृष्टि से शब्दों को उनके प्रकार्य के आधार पर कितने वर्गों में बाँटा जाता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Correct Answer:(A) 2
12. निम्न दिये गये विकल्पों में से निश्चयवाचक सर्वनाम है?
(A) कौन
(B) यह
(C)कुछ
(D) क्या
Correct Answer:(B) यह
13.‘नए पत्ते’ के रचनाकार हैं?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला”
(B) मुक्तिबोध
(C) मंगलेश डबराल
(D) सुमित्रानन्दन पन्त
Correct Answer: (A) सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला”
14.14. पाहुन ज्यों आए हों गाँव में शहर के।
मेघ आए बड़े बन-उन के सँवर के।।
इन पंक्तियों में अलंकार है :
(A)रूपक
(B) उपमा
(C) यमक
(D) उत्प्रेक्षा
Correct Answer: (D) उत्प्रेक्षा
15. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘मूर्धन्य’ वर्ण है?
(A) घ
(B) स
(C) ट
(D) द
Correct Answer: (C) ट
16. निम्न दिये गये विकल्पों में से ‘हिकारत’ शब्द का अर्थ है ?
(A) अपेक्षा
(B) सापेक्ष
(C)उपेक्षा
(D) निरपेक्ष
Correct Answer: (C) उपेक्षा
17. सुमित्रानंदन पंत को सम्मानित किया गया था?
(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार से
(B) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (C) परवर्ती
18. निम्न दिये गये विकल्पों में से जिस वाक्य में ‘दही’ का लिंग–निर्णय होता हो, वह है?
(A) दही खट्टा है।
(B) मैं दही खाती हूँ।
(C) दही खट्टी है।
(D) मैं दही खाता हूँ।
Correct Answer: (A) दही खट्टा है।
19. निम्न दिये गये विकल्पों में से देशज शब्द है?
(A) पत्ता
(B)स्नेह
(C)ढिंग
(D) सच
Correct Answer: (C) ढिंग
20. लिपि का अर्थ है?
(A) वर्ण लिखने की कला
(B) भाषा का अर्थपूर्ण रूप
(C) ध्वनि चिह्नों का लिखित रूप
(D) वर्णमाला का लिखित रूप
Correct Answer: (C) ध्वनि चिह्नों का लिखित रूप
21. मौर्य साम्राज्य के पाँच प्रमुख राजनीतिक केन्द्र थे?
(A) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, कौशाम्बी, तोसलि, सुवर्णगिरी
(B) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसलि, सुवर्णगिरी
(C) इन्द्रप्रस्थ, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसलि, सुवर्णगिरी
(D) वैशाली, पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, सुवर्णगिरी
Correct Answer: (B) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसलि, सुवर्णगिरी
22. वन पंचायत (सामुदायिक वन) की व्यवस्था को ब्रिटिश शासकों द्वारा विधिक रूप से समर्थन दिया गया ?
(A) 1933 ई० में
(B) 1932 ई० में
(C) 1930 ई० में
(D)1931 ई० में
Correct Answer: (D) 1931 ई० में
23. भारत का वह राज्य जिसमें गोरान घाट दर्रा स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer: (B) राजस्थान
24. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के भवन का निर्माण करवाया गया था ?
(A) जी०आर०जी० विलियमसन
(B) एडविन टी० एटकिन्सन
(C) एच०जी० वाल्टन
(D)सन्टोनी मैकडोनाल्ड द्वारा
Correct Answer: (D) सन्टोनी मैकडोनाल्ड द्वारा
25. भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड की स्थापना की गई?
(A) 1987 ई० में
(B) 1990 ई० में
(C) 1988 ई० में
(D) 1986 ई० में
Correct Answer: (C) 1988 ई० में
26. 1815 ई० में सगौली की सन्धि में उत्तराखण्ड अंग्रेजी शासन के अंतर्गत आया। वर्तमान में सगौली अवस्थित हैा?
(A) उत्तर प्रदेश राज्य में
(B)उत्तराखण्ड राज्य में
(C)पश्चिम बंगाल राज्य में
(D) बिहार राज्य में
Correct Answer: (D) बिहार राज्य में
27. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश का कार्यकाल होता है?
(A) 9 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Correct Answer: (A) 9 वर्ष
28. हिमालय पर्वत श्रृंखला की उत्पत्ति भारतीय भूखण्ड के किसके साथ टकराने के परिणाम स्वरूप हुई ?
(A) यूरेशियाई भूखण्ड से
(B) साइबेरियन भूखण्ड से
(C)उत्तराखण्ड भूखण्ड से
(D) अरेबियन भूखण्ड से
Correct Answer: (A) यूरेशियाई भूखण्ड से
29. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘MATCH’ को ‘NCWGM’ और ‘BOX’ को ‘CQA’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘NOTEBOOK’ को लिखा जाएगा?
(A) OQWIGVUS
(B) OQWGIUVS
(C)OQWIGUSV
(D) OQWIGUVS
Correct Answer: (D) OQWIGUVS
30. राँसी स्टेडियम स्थित है?
(A) टिहरी गढ़वाल जिले में
(B) नैनीताल जिले में
(C) पिथौरागढ़ जिले में
(D) पौड़ी गढ़वाल जिले में
Correct Answer: (D)पौड़ी गढ़वाल जिले में
31.निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिये
I. A, B से अधिक अंक अर्जित करता है।
II. B, C से कम अंक अर्जित करता है।
III. C, A से अधिक अंक अर्जित करता है।
IV. D, A से अधिक अंक लेकिन C से कम अंक अर्जित करता है।
उपर्युक्त के आधार पर कौन सबसे अधिक अंक अर्जित करता है ?
(A) A
(B) C
(C)B
(D) D
Correct Answer: (B) C
32.सरकार ने भोटिया जनजाति को अनुसूचित जनजाति (एस०टी०) में अधिसूचित किया?
(A) 1966 ई० में
(B) 1965 ई० में
(C) 1968 ई० में
(D) 1967 ई० में
Correct Answer: (D) 1967 ई० में
33. एम०एस० एक्सेल में चयनित पंक्तियों को छिपाने के लिए शॉर्टकट कुंजी है ?
(A) Ctrl+9
(B)Ctrl+0
(C)Ctrl+5
(D) Ctrl+3
Correct Answer: (D) Ctrl+9
34. अल्मोड़ा जनपद के चनौदा में ‘गाँधी आश्रम’ की स्थापना किसने की ?
(A) कालू मेहरा ने
(B)शांतिलाल त्रिवेदी ने
(C) गोविन्द बल्लभ पंत ने
(D) चन्द्रशेखर आजाद ने
Correct Answer: (B)शांतिलाल त्रिवेदी ने
35. 1815 ई० में भारत का पहला सर्वेयर जनरल किसे नियुक्त किया गया था ?
(A) कॉलिन मैकेन्जी
(B)जॉन मार्शल
(C)अलेक्जेंडर ग्रीनला
(D) दया राम साहनी
Correct Answer: (A)कॉलिन मैकेन्जी
36. ‘अलविदा कुमाऊँ – (कुमाऊँ से गोरखों की वापसी) नामक पुस्तक के लेखक हैं ?
(A)डॉ० शिव प्रसाद डबराल
(B) प्रो० एल०एल० वर्मा
(C)डॉ० यशवन्त सिंह कठोच
(D) डॉ० शेखर पाठक
Correct Answer: (B) प्रो० एल०एल० वर्मा
37. निम्नलिखित में से ‘द पापुलेशन बम’ के लेखक हैं ?
(A)माल्थस
(B) मीडोस
(C)अली अब्बास जाफर
(D) पॉल आर० एहरलिच
Correct Answer: (D) पॉल आर० एहरलिच
38.झुमड़ा है ?
(A)युवागृह
(B)थारूओं का नृत्यगीत
(C)सामाजिक प्रथा
(D) आभूषण
Correct Answer: (B)थारूओं का नृत्यगीत
39. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की अनुशंसा करता है?
(A)सी०ए०सी०पी०
(B) नाबार्ड
(C)नाफेड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (A)सी०ए०सी०पी०
40.टिहरी रियासत में ‘पौणी टूटी’ किस प्रकार का कर था?
(A)मनोरंजन कर
(B)आयात–निर्यात कर
(C)भूमि कर या राजस्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (B)आयात–निर्यात कर
41. भारत में एम०आर०टी०पी० कानून को निरस्त करने का सुझाव निम्न में से किस समिति ने दिया है ?
(A)रंगराजन समिति
(B)राकेश मोहन समिति
(C)राघवन समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (C) राघवन समिति
42. मदमहेश्वर में भगवान शिव की प्रतिमा के किस भाग की पूजा की जाती है ?
(A)जटा
(B)नाभि
(C) मुख
(D) बाहु
Correct Answer: (B)नाभि
43. एक निश्चित कूट में 1245 को 3 से, 3458 को 5 से और 4569 को 6 से कूटित किया जाता है, तो 5689 को कूटित किया जायेगा ?
(A) 9
(B)8
(C)2
(D) 7
Correct Answer:(D) 7
44.निम्नलिखित में से ‘गढ़वाल दर्शन’ नार्मक पुस्तक के लेखक हैं ?
(A)डॉ० यशवन्त सिंह कठोच
(B) डॉ० शिवानन्द नौटियाल
(C)डॉ० राम सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:(B) डॉ० शिवानन्द नौटियाल
45. ई०एन०आई०ए०सी० का पूरा नाम है ?
(A)इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर एंड केलकुलेटर
(B)इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर एंड कम्प्यूटर
(C)इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर ऑटोमेटिक कम्प्यूटर
(D) इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर ऑटोमेटिक केलकुलेटर
Correct Answer:(B)इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इन्टिग्रेटर एंड कम्प्यूटर
46. चंद राज्य में नकद प्राप्त किया जाने वाला भू–कर कहलाता था?
(A)चूल्ह कर
(B) मुंड कर
(C) सिरती
(D) कटक
Correct Answer:(C) सिरती
47. अमेरिका के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सेना का कमांडर था?
(A)लार्ड वेलेजली
(B) लार्ड रिपन
(C) चार्ल्स कार्नवालिस
(D) लार्ड कर्जन
Correct Answer:(C) चार्ल्स कार्नवालिस
48. 1917 ई० में अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊँ परिषद के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता की गई?
(A) मोहन जोशी द्वारा
(B)इन्द्रलाल साह द्वारा
(C) चन्द्रलाल साह द्वारा
(D) जयदत्त जोशी द्वारा
Correct Answer:(D) जयदत्त जोशी द्वारा
49.अल्मोड़ा में होमरूल आन्दोलन शुरू हुआ?
(A) 1915 ई० में
(B) 1900 ई० में
(C) 1914 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:(C) 1914 ई० में
50. एक स्कूल की घंटी 7 बार बजने में 12 सेकंड का समय लगाती है| इसे 3 बार बजने में समय लगेगा?
(A) 5 सेकंड
(B) 6 सेकंड
(C) 4 सेकंड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:(C) 4 सेकंड
51. निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘हारुल नृत्य’ की विषय वस्तु है?
(A) पांडवो के जीवन पर आधारित
(B) बसंत ऋतु का उत्साह
(C) कृष्ण – लीला पर आधारित
(D)विवाहित कन्याओं के घर लौटने पर
Correct Answer:(A) पांडवो के जीवन पर आधारित
52. टी. ए. एल.मैन्यूफैक्चरिंग सोलूशन्स द्वारा विकसित भारत का प्रथम औद्योगिक रोबोट है?
(A)ब्रेवो
(B)ब्रावो
(C) ब्रेव
(D)ब्रेवू
Correct Answer:(B) ब्रावो
|
(A)
(B)
(C)
(D)
53. भेलछड़ा प्रपात स्थित है
(A)जनपद चमोली में
(B)जनपद चम्पावत में
(C)जनपद पिथौरागढ़ में
(D)जनपद देहरादून में
Correct Answer:(C)जनपद पिथौरागढ़ में
54. हड़प्पा सभ्यता में बाजरे के दाने गुजरात के स्थलों से प्राप्त हुए थे, वे स्थल हैं?
(A)कालीबंगन व लोथल
(B)लोथल व रंगपुर
(C) नागेश्वर व रंगपुर
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:(B)लोथल व रंगपुर
55. भारत में जी.इस.टी पारित करने वाले राज्य में उत्तराखंड का स्थान है
(A)पांचवा
(B)तीसरा
(C)चौथा
(D)छठा
Correct Answer:(A)पांचवा
56. विश्व का सबसे उच्च ज्वारभाटा आता है?
(A)बंगाल की खाड़ी में
(B)नेपल्स की खाड़ी में
(C) बिस्के की खाड़ी में
(D) फंडी की खाड़ी में
Correct Answer:(D) फंडी की खाड़ी में
57. फड़का नौली एवं पेटशाला के शिलाश्रय की खोज की गयी?
(A)डॉ. शिवानंद नौटियाल द्वारा
(B)मौलाराम द्वारा
(C)डॉ. यशोधर मठपाल द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:(C)डॉ. यशोधर मठपाल द्वारा
58. वर्ष 2017-2018 में उत्तराखंड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में, क्षेत्रों के योगदान का घटते कर्म में सही अनुक्रम है?
(A)प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र
(B)द्वितीयक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र
(C)द्वितीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र
(D) तृतीयक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र
Correct Answer:(B)द्वितीयक क्षेत्र, तृतीयक क्षेत्र, प्राथमिक क्षेत्र
59. गढ़वाल और कुमाऊँ के पर्वतीय क्षेत्र में हाथ से बने कागज के प्रयोग का वर्णन किया?
(A) वाल्टन ने
(B)शेरिंग ने
(C) ट्रेल ने
(D)जॉनसन ने
Correct Answer:(A) वाल्टन ने
60. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रथम नाभिकीय परीक्षण किया गया?
(A)16 जुलाई 1945 ई. को
(B)14 जुलाई 1945 ई. को
(C)15 जुलाई 1945 ई. को
(D)17 जुलाई 1945 ई. को
Correct Answer:(A)16 जुलाई 1945 ई. को
61. तराई – भाभर में पटवारी और कानूनगो के नियुक्ति के नियम, सर्वप्रथम निर्धारित किये गए?
(A) 1898 ई. में
(B) 1899 ई. में
(C) 1897 ई. में
(D)1898 ई. में
Correct Answer:(C)1897 ई. में
62.पैसे व 50 पैसे के 380 सिक्कों का मूल्य रु. 130 है, 50 पैसे के सिक्कों की संख्या होगी?
(A) 140
(B) 110
(C) 120
(D)180
Correct Answer: (A) 140
63. निम्न दिए गए विकल्पों में से ‘शक्ति पत्रिका’ का प्रकाशन किया गया?
(A)मौलाराम द्वारा
(B)शिव प्रसाद डबराल द्वारा
(C) मोहन जोशी द्वारा
(D)बद्री दत्त पाण्डे द्वारा
Correct Answer: (D)बद्री दत्त पाण्डे द्वारा
(A)
(B)
(C)
(D)
64. किस द्वीप को अब ‘कलाम द्वीप’ के नाम से जाना जाता है?
(A)नारकोन्डम द्वीप
(B)व्हीलर द्वीप
(C) बैरन द्वीप
(D)माजुली द्वीप
Correct Answer: (B)व्हीलर द्वीप
65. अमोघभूति शासक था?
(A)यौधेय वंश का
(B)पाल वंश का
(C)कुषाण वंश का
(D)कुणिन्द वंश का
Correct Answer: (D)कुणिन्द वंश का
66. किसने कहा था? ‘आजादी लगभग हमारे पहुँच में है। ऐसे कसकर पकड़ लेना है ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C)महात्मा गाँधी
(D)शौकत अली
Correct Answer: (C)महात्मा गाँधी
67. उत्तराखंड पर प्रथम गोरखा आक्रमण कब हुआ?
(A)1800 ई. में
(B)1803 ई. में
(C)1791 ई. में
(D)1793 ई. में
Correct Answer: (C)1791 ई. में
68. ‘नीरू – मीरु’ कार्यक्रम का संबंध है?
(A) जल संरक्षण से
(B) भू – संरक्षण से
(C)ऊर्जा संरक्षण से
(D)वन संरक्षण से
Correct Answer: (A)जल संरक्षण से
69. कसार देवी का मंदिर स्थित है?
(A)नंदा देवी चोटी पर
(B) कश्यप चोटी पर
(C)देवतोली चोटी पर
(D)सुदर्शन पर्वत पर
Correct Answer: (B) कश्यप चोटी पर
70. ‘मिशन इंद्रधनुष’ सम्बन्धित है?
(A)वर्षा से
(B) कृषि क्षेत्र से
(C) टीकाकरण से
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (C) टीकाकरण से
71. हर्सिल क्षेत्र में सेब की ‘विल्सन’ प्रजाति विक्षित की गई?
(A)एडमिन विल्सन द्वारा
(B) जॉन विल्सन द्वारा
(C)फ्रेडरिक विल्सन द्वारा
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (C)फ्रेडरिक विल्सन द्वारा
72. भारत में जनहित याचिका की शुरुआत हुई?
(A) 1986 ई. में
(B) 1975 ई. में
(C)1980 ई. में
(D)1990 ई. में
Correct Answer: (A) 1986 ई. में
73. चम्पावत के बालेश्वर मंदिर से प्राप्त अभिलेख किस शासक से संबंधित है?
(A) सुहल देव
(B)क्राचल्ल देव
(C) याहद देव
(D) चंद्र देव
Correct Answer: (B)क्राचल्ल देव
74. यदि Z=78, ACT= 72, तो BAT= ?
(A) 69
(B) 92
(C) 52
(D) 46
Correct Answer: (A) 69
75. राजी जनजाति के निवास स्थान को कहते हैं?
(A) रोम्बा
(B) पाणा
(C) थर
(D) रौत्यूड़ा
Correct Answer: (D) रौत्यूड़ा
76. प्रति वर्ष ‘अर्थ आवर’ मनाया जाता है, इसका आरंभ हुआ?
(A) सयुक्त राज्य अमेरिका से
(B) ऑस्ट्रेलिया से
(C) न्यूजीलैंड से
(D) जापान से
Correct Answer: (B) ऑस्ट्रेलिया से
77. वह प्राकृतिक हादसा, जिसमें प्रसिद्ध नृत्यांगना प्रोतिमा बेदी की मृत्यु हुई?
(A) केदारनाथ की बाढ़ में
(B) मालपा भूस्खलन में
(C)उत्तरकाशी भूकंप में
(D) नीलकंठ (यमकेश्वर) में बादल फटने से
Correct Answer: (B) मालपा भूस्खलन में
78. सल्तनत काल में दाग और चेहरा प्रथा की शुरुआत की थी?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) बलबन ने
(D) इल्तुतमिस ने
Correct Answer: (B) अलाउद्दीन खिलजी ने
79. निम्नलिखित विकल्पों में से बगड्वाल नृत्य किया जाता है?
(A)माणा घाटी में
(B) गुंजी घाटी में
(C)पश्चिमी दून घाटी में
(D) नीति घाटी में
Correct Answer: (D)नीति घाटी में
80. इंदिरा गाँधी नहर प्रारम्भ होती है।
(A) फरक्का बैराज से
(B) हरिके बैराज सेE
(C)जोबरा बैराज से
(D)कोटा बैराज से
Correct Answer: (B) हरिके बैराज से
81. ‘सभा-सार’ पुस्तक के लेखक हैं?
(A)नरेंद्र शाह
(B) सुदर्शन शाह
(C) कीर्ति शाह
(D) मानवेन्द्र शाह
Correct Answer: (B) सुदर्शन शाह
82. भारत में ‘लीड बैंक इंडिया’ की शुरुआत हुई?
(A) 1969 ई. में
(B) 1989 ई. में
(C) 1979 ई. में
(D) 1959 ई. में
Correct Answer: (A) 1969 ई. में
83. ‘प्लेठी का सूर्य मंदिर’ अवस्थित है?
(A)कीर्तिनगर विकास खंड में
(B)जाखड़ीधार विकास खंड में
(C)देवप्रयाग विकास खंड में
(D) नरेंद्रनगर विकास खंड में
Correct Answer: (C)देवप्रयाग विकास खंड में
84. मानव अधिकारों का सार्वभौमिक घोषणा पत्र में कितने अनुच्छेद हैं?
(A) 30
(B) 35
(C)11
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (A) 30
85. निम्न दिए गए विकल्पों में से, उत्तराखंड का वृष्टि छाया क्षेत्र है?
(A)उच्च हिमालय
(B) ट्रान्स हिमालय
(C) लघु हिमालय
(D) तराई – भाभर
Correct Answer: (B) ट्रान्स हिमालय
86. यदि 3*5=2509, 4*6=3616, और 5*7=4925 तो 68=?
(A)6430
(B) 6436
(C)3664
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 6436
87. नीचे दिए गए विकल्पों में से, श्री बद्रीनाथ धाम का प्रमुख मंदिर है?
(A)योग बद्री
(B)वृद्ध बद्री
(C) कपाल बद्री
(D) राज बद्री
Correct Answer: (D) राज बद्री
88. एंड्राइड है?
(A) एक एप्लिकेशन प्रोग्राम
(B) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (B)एक ऑपरेटिंग सिस्टम
89. कालिदास की किस रचना में हिमालय को ‘औषधिप्रस्थ’ से उल्लेखित किया गया है?
(A) मेघदूत
(B) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(C) कुमारसम्भव
(D)मालविकाग्रिमित्रम
Correct Answer: (C) कुमारसम्भव
90.निम्नलिखित में से, प्रख्यात गढ़वाली रचना ‘भूमियाल’ रचित है?
(A) अबोध बन्धु बहुगुणा द्वारा
(B) लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली द्वारा
(C) गुणानन्द ‘पथिक’ द्वारा
(D)नित्यानंद मैठाणी द्वारा
Correct Answer: (A)अबोध बन्धु बहुगुणा द्वाराव
91. सौभाग्य योजना का उत्तराखंड में शुभारम्भ किया गया?
(A) 26 जनवरी, 2018 ई. को
(B) 25 सितम्बर, 2017 ई. को
(C) 11 अक्टूबर, 2017 ई. को
(D)9 मार्च, 2018 ई. को
Correct Answer: (D) 9 मार्च, 2018 ई. को
92.जौनसार क्षेत्र में, कितने ‘सयाणा’ क्षेत्रो का एक सदर सयाणा होता है?
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 4
93. निम्न दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द है?
(A)इन्फ्लुएंजा
(B) स्कर्वी
(C) सूखा रोग
(D)रतौंधी
Correct Answer: (A) इन्फ्लुएंजा
94. प्रदीप शाह के शासन काल में गढ़वाल ने काफी समृद्धि प्राप्त की, वह सिंहासन पर बैठे?
(A)1708 ई. में
(B) 1712 ई. में
(C) 1772 ई. में
(D)1717 ई. में
Correct Answer: (D) 1717 ई. में
95. निम्न दिए गए विकल्पों में से, कौन सा एक लक्षण भारतीय गणतंत्र के सविंधान का संघीय लक्षण नहीं है?
(A)लिखित सविंधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) राज्यपाल की नियुक्ति
(D)द्विसदनात्मक व्यवस्था
Correct Answer: (C) राज्यपाल की नियुक्ति
96. पिथौरागढ़ का उत्तर पूर्वी भू – खंड, प्राचीनकाल में कहलाता था?
(A) सीरा राज्य
(B) काली कुमाऊँ
(C)डोटी
(D)बीसा
Correct Answer: (C) सीरा राज्य
97. निम्न दिए गए विकल्पों में से, निचे दी गयी श्रेणी में अगली संख्या होगी।
15, 13, 26, 28, 14, 12, 24, 13
(A)10
(B) 11
(C)12
(D) 13
Correct Answer: (B) 11
98. स्थानीय बोली में थारू परिवार जाना जाता है?
(A) कुन्बा
(B) रौत्युणा
(C) रोम्बा
(D) संग
Correct Answer: (D)संग
99. मर्मागाओ पत्तन स्थित है?
(A)कोलकाता
(B)कर्नाटक
(C)मुम्बई
(D) गोवा
Correct Answer: (D) गोवा
100. प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर संख्या होगी?
(A)14
(B) 12
(C)10
(D) 16
Correct Answer: (B)12
कोई टिप्पणी नहीं