उपसर्ग

 

उपसर्ग  


उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं। 'हार' शब्द का अर्थ है पराजय। परंतु इसी शब्द के आगे 'प्र' शब्दांश को जोड़ने से नया शब्द बनेगा - 'प्रहार' (प्र + हार) जिसका अर्थ है चोट करना। इसी तरह 'आ' जोड़ने से आहार (भोजन), 'सम्' जोड़ने से संहार (विनाश) तथा 'वि' जोड़ने से 'विहार' (घूमना) इत्यादि शब्द बन जाएँगे। उपर्युक्त उदाहरण में 'प्र', 'आ', 'सम्' और 'वि' का अलग से कोई अर्थ नहीं है, 'हार' शब्द के आदि में जुड़ने से उसके अर्थ में इन्होंने परिवर्तन कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि ये सभी शब्दांश हैं और ऐसे शब्दांशों को उपसर्ग कहते हैं। हिन्दी में प्रचलित उपसर्गों को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जा सकता है।

1.   संस्कृत के उपसर्ग(22)

2.   हिन्दी के उपसर्ग(13)

3.   उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग(19)

4.   अंग्रेज़ी के उपसर्ग,

5.   उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय।

संस्कृत के उपसर्ग

क्रम

उपसर्ग

अर्थ

शब्द

1

अति

अधिक

अतिशय, अतिक्रमण, अतिवृष्टि, अतिशीघ्र अत्यन्त, अत्यधिक, अत्याचार, अतीन्द्रिय अत्युक्ति, अत्युत्तम, अत्यावश्यक, अतीव

2

अधि

ऊपर, श्रेष्ठ

अधिकरण, अधिनियम, अधिनायक अधिकार, अधिमास, अधिपति, अधिकृत अध्यक्ष, अधीक्षण, अध्यादेश, अधीन अध्ययन, अधीक्षक, अध्यात्म, अध्यापक

3

अनु

पीछे, समान

अनुकरण, अनुकूल, अनुचर, अनुज, अनुशासन, अनुरूप, अनुराग, अनुक्रम, अनुनाद, अनुभव, अनुशंसा, अन्वय, अन्वीक्षण, अन्वेषण, अनुच्छेद

4

अप

बुरा, हीन

अपकार, अपमान, अपयश, अपशब्द अपकीर्ति, अपराध, अपव्यय, अपहरण, अपकर्ष, अपशकुन, अपेक्षा

5

अभि

सामने, चारों ओर, पास

अभिनव, अभिनय, अभिवादन, अभिमान, अभिभाषण, अभियोग, अभिभूत, अभिभावक अभ्युदय, अभिषेक, अभ्यर्थी, अभीष्ट अभ्यन्तर, अभीप्सा, अभ्यास

6

अव

हीन, नीच

अवगुण, अवनति, अवधारण, अवज्ञा, अवगति, अवतार, अवसर, अवकाश, अवलोकन, अवशेष, अवतरण

7

तक, समेत

आजन्म, आहार, आयात, आतप, आजीवन, आगार, आगम, आमोद आशंका, आरक्षण, आमरण, आगमन आकर्षण, आबालवृद्ध, आघात

8

उत्

ऊँचा, श्रेष्ठ, ऊपर

उत्पन्न, उत्पत्ति, उत्पीड़न, उत्कंठा उत्कर्ष, उत्तम, उत्कृष्ट, उदय, उन्नत, उल्लेख, उद्धार, उच्छ्वास उज्ज्वल, उच्चारण, उच्छृंखल, उद्गम

9

उद्

ऊपर, उत्कर्ष

उद्भव, उद्गम

10

उप

निकट, सदृश, गौण

उपकार, उपवन, उपनाम, उपचार, उपहार, उपसर्ग, उपमंत्री, उपयोग, उपभोग, उपभेद, उपयुक्त, उपभोग उपेक्षा, उपाधि, उपाध्यक्ष

11

दुर्

बुरा, कठिन

दुराशा, दुराग्रह, दुराचार, दुरवस्था, दुरुपयोग, दुरभिसंधि, दुर्गुण, दुर्दशा दुर्घटना, दुर्भावना, दुरुह

12

दुस्

बुरा, कठिन

दुश्चरित्र, दुश्चिन्त, दुश्शासन, दुष्कर, दुष्कर्म, दुस्साहस, दुस्साध्य

13

निर्

बिना, बाहर, निषेध

निरपराध, निराकार, निराहार, निरक्षर, निरादर, निरहंकार, निरामिष, निर्जर, निर्धन, निर्यात, निर्दोष, निरवलम्ब, नीरोग, नीरस, निरीह, निरीक्षण

14

निस्

रहित, पूरा, विपरित

निश्चय, निश्छल, निष्काम, निष्कर्म निष्पाप, निष्फल, निस्तेज, निस्सन्देह

15

नि

निषेध, अधिकता, नीचे

निवारण, निपात, नियोग, निषेध, निडर, निगम, निवास, निदान, निहत्थ, निबन्ध, निदेशक, निकर,  न्यून, न्याय, न्यास, निषेध, निषिद्ध

16

परा

उल्टा, पीछे

पराजय, पराभव, पराक्रम, परामर्श, परावर्तन, पराविद्या, पराकाष्ठा

17

परि

आसपास, चारों तरफ

परिक्रमा, परिवार, परिपूर्ण, परिमार्जन, परिहार, परिक्रमण, परिभ्रमण, परिधान, परिहास, परिश्रम, परिवर्तन, परीक्षा, पर्याप्त, पर्यटन, परिणाम, परिमाण, पर्यावरण, परिच्छेद, पर्यन्त

18

प्र

अधिक, आगे

प्रदान, प्रबल, प्रयोग, प्रचार, प्रसार, प्रहार, प्रयत्न, प्रभंजन, प्रपौत्र, प्रारम्भ, प्रोज्ज्वल, प्रेत, प्राचार्य, प्रायोजक, प्रार्थी

19

प्रति

उलटा, सामने, हर एक

प्रतिदिन, प्रत्येक, प्रतिकूल, प्रतिहिंसा, प्रतिरूप, प्रतिध्वनि, प्रतिनिधि, प्रतीक्षा, प्रत्युत्तर, प्रत्याशा, प्रतीति

20

वि

भिन्न, विशेष

विजय, विज्ञान, विदेश, वियोग, विनाश, विपक्ष, विलय, विहार, विख्यात, विधान, व्यवहार, व्यथर्, व्यायाम, व्यंजन, व्याधि, व्यसन, व्यूह

21

सम्

उत्तम, साथ, पूर्ण

संकल्प, संचय, सन्तोष, संगठन, संचार, सलंग्न, संयोग, संहार, संशय, संरक्षा

22

सु

अच्छा, अधिक

सुगन्ध, सुगति, सुबोध, सुयश, सुमन, सुलभ, सुशील, सुअवसर, स्वागत, स्वल्प, सूक्ति

हिन्दी के उपसर्ग

क्रम

उपसर्ग

अर्थ

शब्द

1

अभाव, निषेध

अछूता, अथाह, अटल

2

अन

अभाव, निषेध

अनपढ़, अनजान, अनबन, अनमोल अनहोनी, अनदेखी, अनचाहा, अनसुना

3

बुरा, हीन

कपूत, कचोट

4

कु

बुरा

कुरूप, कुपुत्र, कुकर्म, कुख्यात, कुमार्ग कचुाल, कचुक्र, करुीति

5

दु

कम, बुरा

दुबला, दुलारा, दुधारू, दुरंगा, दुलत्ती, दुनाली, दुराहा दुपहरी, दुगुना, दुकाल, दुबला

6

नि

कमी

निगोड़ा, निडर, निहत्था, निकम्मा

7

हीन, निषेध

औगुन, औघर, औसर, औसान, औगढ़, औघट, औतार

8

भर

पूरा

भरपेट, भरपूर, भरसक, भरमार, भरकम, भरपाई

9

सु

अच्छा

सुडौल, सुजान, सुघड़, सुफल

10

अध

आधा

अधकच्चा, अधमरा, अधपका, अधजला, अधगला, अधकचरा, अधखिला, अधनंगा

11

उन

एक कम

उन्नीस, उनतीस, उनचालीस, उनचास उनसठ, उन्नासी

12

पर

दूसरा, बाद का

परहित, परदेसी, परजीवी, परकोटा, परदादा, परलोक, परकाज, परोपकार

13

बिन

बिना, निषेध

 बिनखाया, बिनब्याहा बिनबोया बिन माँगा, बिन बुलाया, बिनजाया

अरबी-फ़ारसी के उपसर्ग

क्रम

उपसर्ग

अर्थ

शब्द

1

अल

निश्चित

अलगरज , अलबत्ता, अलविदा, अलबेता

2

कम

थोड़ा, हीन

कमबख्त, कमजोर, कमसिन, कमकीमत, कमअक्ल, कमखर्च

3

खुश

अच्छा

खुशनसीब, खुशखबरी, खुशहाल, खुशबू

4

गैर

निषेध

गैरहाज़िर, गैरक़ानूनी, गैरमुल्क, गैर-ज़िम्मेदार

5

ना

अभाव

नापसंद, नासमझ, नाराज़, नालायक

6

दर

में 

दरकार , दरबार , दरमियान , दरअसल , दरहकीकत

7

फ़िल/फी

में, प्रति

फ़िलहाल , फिआदमी , फीसदी

8

और, अनुसार

बनाम, बदौलत, बदस्तूर, बगैर

9

बा

सहित

बाकायदा, बाइज्ज़त, बाअदब, बामौका

10

बद

बुरा

बदमाश, बदनाम, बदक़िस्मत,बदबू

11

बर

बाहर , ऊपर

बरखास्त , बरदास्त , बरबाद , बरवक्त , बरकरार , बरअक्स , बरजमा

13

बे

बिना

बेईमान, बेइज्ज़त, बेचारा, बेवकूफ़

14

बिल

के साथ , बिना 

बिलआखिर , बिलकुल , बिलवजह , बिलावजह , बिलाशक , बिलालिहज , बिलानागा

15

बिला

बिना

बिलावजह, बिलाशक

16

ला

रहित

लापरवाह, लाचार, लावारिस, लाजवाब

17

सर

मुख्य

सरताज, सरदार, सरपंच, सरकार,  सरनाम,

18

हम

समान, साथवाला

हमराह, हमजोली, हमसफ़र, हमउम्र, हमदर्द

19

हर

प्रत्येक

हरकोई, हरघड़ी, हरतरफ, हरदम, हररोज़

 अंग्रेज़ी के उपसर्ग

क्रम

उपसर्ग

अर्थ

शब्द

1

सब

अधीन, नीचे

सब-जज सब-कमेटी, सब-इंस्पेक्टर

2

डिप्टी

सहायक

डिप्टी-कलेक्टर, डिप्टी-रजिस्ट्रार, डिप्टी-मिनिस्टर

3

वाइस

सहायक

वाइसराय, वाइस-चांसलर, वाइस-प्रेसीडेंट

4

जनरल

प्रधान

जनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी

5

चीफ़

प्रमुख

चीफ़-मिनिस्टर, चीफ़-इंजीनियर, चीफ़-सेक्रेटरी

6

हेड

मुख्य

हेडमास्टर, हेड क्लर्क

उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय

क्रम

उपसर्ग

अर्थ

शब्द

1

अधः

नीचे

अधःपतन, अधोगति, अधोमुखी, अधोलिखित

2

अंतः

भीतरी

अंतःकरण, अंतःपुर, अंतर्मन, अंतर्देशीय

3

अभाव

अशोक ,अकाल, अनीति

4

चिर

बहुत देर

चिरंजीवी, चिरकुमार, चिरकाल, चिरायु

5

पुनर्

फिर

पुनर्जन्म, पुनर्लेखन, पुनर्जीवन

6

बहिर्

बाहर

बहिर्गमन, बहिष्कार

7

सत्

सच्चा

सज्जन, सत्कर्म, सदाचार, सत्कार्य

8

पुरा

पुरातन

पुरातत्त्व, पुरावृत्त

9

सम

समान

समकालीन, समदर्शी, समकोण, समकालिक

10

सह

साथ

सहकार, सहपाठी, सहयोगी, सहचर

 

 


 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.