वित्त आयोग

इसका गठन राष्‍ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद-280 के तहत किया गया है. वित्त आयोग वर्ष 1951 को अस्तित्‍व में आया.

  • वित्त आयोग में राष्ट्रपति द्वारा एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य नियुक्त किये जाते हैं।

  • वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है, जो केंद्र और राज्यों के बीच तथा राज्यों के बीच संवैधानिक व्यवस्था और वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप कर से प्राप्त आय के वितरण के लिये विधि और सूत्र निर्धारित करता है।

  • राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (1) की द्वारा किया जाता है। 
  • वर्तमान में 15 वाँ वित्त आयोग चल रहा है। 
  • 15वें वित्त आयोग का गठन वर्ष 2017 में एन.के. सिंह की अध्यक्षता में किया गया था। इसकी सिफारिशें वर्ष 2021-22 से वर्ष 2025-26 तक पाँच वर्ष की अवधि के लिये मान्य होंगी।
  • वित्त आयोग के गठन की तारीख के पाँच वर्षों के भीतर अगले वित्त आयोग का गठन हो जाता है, जो एक अर्द्धन्यायिक एवं सलाहकारी निकाय है।

वित्त आयोग के कार्य

  • राज्य, वित्त आयोग द्वारा की गयी सिफारिशों के आधार पर राज्य के नगरपालिकाओं और पंचायतों के संसाधनों की पूर्ति के लिए राज्य की संचित निधि के संवर्द्धन के लिए जरूरी उपाय करता है। 
  • राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त अन्य कोई विशिष्ट निर्देश, जो देश के सुदृढ़ वित्त के हित में हो।
  • भारत के राष्ट्रपति को यह सिफारिश करना कि संघ एवं राज्यों के बीच करों की शुद्ध प्राप्तियों को कैसे वितरित किया जाए एवं राज्यों के बीच ऐसे आगमों का आवंटन कैसे किया जाए।
  • वित्त आयोग भारत की संचित निधि में से राज्यों को अनुदान/सहायता दिया जाना चाहिये या नहीं।

वित्त आयोग की शक्तियाँ

  • आयोग अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपता है, जिसे राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों के समक्ष रखवाता है।
  • वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशें को मानना या न मानना सरकार पर निर्भर करता है।
  • प्रस्तुत सिफारिशों के साथ स्पष्टीकरण रखा होता है ताकि प्रत्येक सिफारिश के संबंध में हुई कार्यवाही की जानकारी हो सके।

अब तक गठित वित्त आयोग

वित्त आयोग

नियुक्ति वर्ष

अध्यक्ष

क्रियान्वयन वर्ष

पहला

1951

के0सीनियोगी

1952–1957

दूसरा

1956

केसंथानम

1957–1962

तीसरा

1960

0केचन्दा

1962–1966

चौथा

1964

डॉपी0वीराजमन्नार

1966–1969

पांचवा

1968

महावीर त्यागी

1969–1974

छठा

1972

पीबी रेड्डी

1974–1979

सातवाँ

1977

जे0पीसेलट

1979–1984

आठवाँ

1983

वाई0पीचौहान

1984–1989

नौवां

1987

एन0के0पीसाल्वे

1989–1995

दसवां

1992

के0सीपन्त

1995–2000

ग्यारहवां

1998

प्रो0एमखुसरो

2000–2005

बारहवां

2003

डॉसीरंगराजन

2005–2010

तेरहवां

2007

डॉविजय एलकेलकर

2010–2015

चौदहवां

2013

वाई0भी रेड्डी

2015–2020

पंद्रहवां

2017

एन0केसिंह 

2020–2026

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.