उत्तराखण्ड का लिंगानुपात



  • प्रति हजार पुरूषों पर स्त्रियों की संख्या को लिगानुपात कहा जाता है। जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड का लिगानुपात 963 (962 वर्ष 2001 में) है। यह राष्ट्रीय औसत (943) से अधिक है।
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला – अल्मोड़ा(1,139)
  • सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला – हरिद्वार (880)
  • देश में लिगानुपात के मामले में उत्तराखण्ड 13 वें स्थान पर है।
  • राज्य के चार जिले लिंगानुपात में राष्ट्रीय औसत (943) से कम है।
  • राज्य के 9 जिलों का लिंगानुपात में राष्ट्रीय औसत (943) से अधिक है।
  • राज्य के 7 जिलों का लिंगानुपात में पूर्व की अपेक्षा वृद्धि हुई है, जबकि 6 जिलों में कमी आयी है।
  • 2001 की अपेक्षा सर्वाधिक लिंगानुपात टिहरी व नैनीताल में सर्वाधिक वृद्धि हुई है। जबकि चम्पावत में सबसे अधिक कमी आयी है।
  • राज्य के 7 जिलों में लिंगानुपात 1000 से अधिक है, अर्थात स्त्रियों की जनंसख्या पुरूषों से अधिक है।

सबसे अधिक लिंग अनुपात वाले ज़िले

जिला

लिंगानुपात (2011)

लिंगानुपात (2001)

अल्मोड़ा

1,139

1,145

रुद्रप्रयाग

1,114

1,115

पौड़ी गढ़वाल

1,103

1,106

बागेश्वर

1,090

1,106

 

सबसे कम लिंग अनुपात वाले ज़िले

जिला

लिंगानुपात (2011)

लिंगानुपात (2001)

हरिद्वार

880

865

देहरादून

902

887

उधम सिंह नगर

920

902

नैनीताल

934

906

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.