घास के मैदान



जिन प्रदेशों के पादप जीवन में प्रमुखतः घास की अधिकता होती है, उसे ‘घासस्थल’ कहते हैं। पृथ्वी की सतह का लगभग एक-चौथाई हिस्सा घास स्थल है। यहाँ पनपने वाले पौधें के प्रकार यहाँ की जलवायु एवं मिट्टी पर निर्भर करते हैं। विश्व के घासस्थलों को दो मुख्य श्रेणियों में बाँटा जाता है-शीतोष्ण प्रदेश के घासस्थल एवं उष्णकटिबंधीय प्रदेश के घासस्थल।

शीतोष्ण कटिबन्धीय घास भूमियाँ-विश्व के अलग-अलग भागों में पाये जाने वाले शीतोष्ण कटिबन्धीय घास के मैदानों को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। 

शीतोष्ण कटिबन्धीय घास के मैदान

घास के मैदान का नाम

स्थित

प्रेयरी

संयुक्त राज्य अमेरिका कनाडा

स्टेपी

मध्य एशिया, यूक्रेन, रूस, चीन के मंचूरिया प्रदेश

डाउन्स

ऑस्ट्रेलिया

वेल्ड

दक्षिण अफ्रीका

पम्पास

अर्जेन्टीना

उष्ण कटिबन्धीय घास भूमियाँ-विश्व के अलग-अलग भागों में पाये जाने वाले उष्ण कटिबन्धीय घास के मैदानों को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। 

उष्ण कटिबन्धीय घास के मैदान

घास के मैदान का नाम

स्थित

लानोस

वेनेजुएला कोलम्बिया

कम्पोज

ब्राजील

सवाना

अफ्रीका




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.