भारत के प्रधानमंत्रिओं की सूची –
भारत के प्रधानमंत्रियों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य –
अब तक तीन प्रधानमंत्रियों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई। ये हैं – जवाहलाल नेहरू, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गाँधी।
जवाहर लाल नेहरु की मृत्यु के बाद 27 मई 1964 ई. को गुलजारीलाल नंदा कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने।
लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु 11 जनवरी 1966 ई. को भारत से बाहर ताशकंद में हुई। गुलजारीलाल नंदा दोबारा कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने।
मोरारजी देसाई सर्वाधिक आयु में प्रधानमंत्री बनने वाले व्यक्ति थे।
राजीव गाँधी सबसे कम आयु में प्रधानमत्री बनने वाले व्यक्ति थे।
सरदार बल्लभ भाई पटले भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री थे।
पहली बार प्रधानमंत्री बनने के समय इंदिरा गाँधी राज्यसभा सदस्य थीं।
चौधरी चरणसिंह कभी लोकसभा में उपस्थित न रहने वाले प्रधानमंत्री थे।
विश्वनाथ प्रताप सिंह लोकसभा में विश्वासमत खोने वाले पहले प्रधानमंत्री थे।
एक कार्यकाल में सबसे कम समय (13 दिन) तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति अटल बिहारी वाजपेयी थे।
किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा
कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह
किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था— इंदिरा गाँधी
Post a Comment