धातुओं से संबंधित जानकारी 

धातुओं से संबंधित जानकारी 

इस लेख में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक धातुओं (Metals) से संबंधित जानकारी दी गयी है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
● ऐसे तत्व (हाइड्रोजन के अतिरिक्त) जो इलेक्ट्रॉन को त्याग कर धनायन प्रदान करते हैं, क्या कहलाते हैं → धातु
● धातुओं में विद्युत चालकता का घटता क्रम क्या है → चाँदी> ताँबा> एल्युमीनियम > टंगस्टन
● किस तत्व की ऊष्मीय एवं विद्युत चालकता सबसे कम होती है → सीसे की
● धातुओं के ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है → क्षारीय
● क्रोमियम ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है → अम्लीय
● Al, Zn एवं Pb के ऑक्साइड कैसे होते हैं → उभयधर्मी (Amphoteric)
● धातुएँ प्रायः किन अम्लों से हाइड्रोजन विस्थापित करती हैं → तनु अम्लों से
● भू-पर्पटी में मिलने वाली प्रमुख धातुएँ कौन-कौन-सी → सिलिकॉन, एल्युमीनियम, लोहा, कैल्शियम
● भू-पर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्वों या यौगिक को क्या कहते → खनिज (Minerals)
● वे खनिज जिनसे धातुओं को सुगमतापूर्वक तथा लाभकारी रूप में निष्कर्षित किया जा सकता है, क्या कहलाते हैं → अयस्क (Ores)
● अयस्कों से धातुओं के निष्कर्षण तथा परिष्करण में सम्मिलित विभिन्न प्रक्रमों को क्या कहते हैं → धातुकर्म (Metallurgy)
● अयस्क में मिले अशुद्ध पदार्थ को क्या कहते हैं → गैंग
● अयस्क में मिले गैंग (अशुद्ध पदार्थ) को हटाने के लिए बाहर से मिलाए गए पदार्थ को क्या कहते हैं → फ्लक्स (Flux)
● गैंग एवं फ्लक्स के मिलने से बना पदार्थ क्या कहलाता है → धातुमल
● किस प्रक्रिया में धातु के अयस्क को उसके द्रवणांक से नीचे के ताप पर गर्म करते हैं ताकि अयस्क में मिली वाष्पशील अशुद्धियाँ दूर हो जाएँ → निस्तापन (Calcination)
● किस प्रक्रिया में धातु के अयस्क को गर्म हवा की उपस्थिति में उसके द्रवणांक से नीचे के ताप पर गर्म करते हैं ताकि इसमें मिली अशुद्धि ऑक्सीकृत हो जाए → भर्जन (Roasting)
● किस प्रक्रिया में धातु के अयस्क को कोक एवं फ्लक्स की उपस्थिति में उसके द्रवणांक से ऊपर के ताप पर गर्म करते हैं जिससे शुद्ध धातु प्राप्त होती है → स्मेल्टिंग (Smelting)
● कार्बोनेट अयस्क को किस विधि द्वारा धातु ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है → निस्तापन
● सल्फाइड अयस्क को किस विधि द्वारा धातु ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है → भर्जन
● धातुओं का उनकी सतह पर वायु एवं आर्द्रता के प्रभाव द्वारा नष्ट होना क्या कहलाता है → संक्षारण (Corrosion)
● लोहे में जंग लगना, ताँबे की सतह पर हरे रंग की परत चढ़ना एवं चाँदी की वस्तुओं का काला हो जाना किस प्रक्रिया के उदाहरण हैं → संक्षारण
● लोहे में जंग लगना किस प्रकार का परिवर्तन है → रासायनिक परिवर्तन
● जंग लगने से लोहे पर क्या प्रभाव पड़ता है → लोहे का भार बढ़ जाता है
● लोहे में जंग लगने से किस पदार्थ का निर्माण होता है → फेरिसोफेरिक ऑक्साइड
● लोहे को जंग से किस प्रकार बचाया जा सकता है → पेंट करके, तेल लगाकर, ग्रीस लगाकर, यशद लेपन, क्रोमियन लेपन, ऐनोडीकरण या मिश्रधातु बनाकर
● लोहे एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर जस्ते की पतली परत चढ़ाने की विधि को क्या कहते हैं → यशद लेपन
● कैडमियम (Cd) एवं पारा (Hg) शरीर के किस अंग को नष्ट कर देते हैं → गुर्दों को
● लेड (Pb) शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है → जिगर, मस्तिष्क तथा केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को
● टंगस्टन का गलनांक लगभग कितना होता है → 3500℃
● भारत में टंगस्टन का उत्पादन किस खान से होता है → राजस्थान स्थित देगाना खनिज से
● टंगस्टन तंतु के उपचयन को रोकने के लिए क्या किया जाता है → बिजली के बल्ब से हवा निकाल दी जाती हैं।
● जिरकोनियम धातु किसमें जलती है → ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन दोनों में
● बेडोलेआइट किसका अयस्क है → जिरकोनियम का
● न्यूट्रॉनों को अवशोषित करने के कारण नाभिकीय रिएक्टर में किसका उपयोग किया जाता है → जिरकोनियम, कैडमियम एवं बोरॉन का
● बेराइल (Baryl) किस धातु का मुख्य अयस्क है → बेरीलियम का
● फ्रांसियम क्या है • एक रेडियोसक्रिय द्रव धातु
● स्टेनस सल्फाइड (SnS2) को क्या कहते हैं → मोजेइक गोल्ड (Mosaic gold)
● स्टेनस सल्फाइड का प्रयोग किस रूप में किया जाता हैं → पेंट के रूप में
● कौन-सी धातु अपरूपता प्रदर्शित करती है → टिन
● सबसे भारी धातु कौन-सी है → ओसमियम (Os)
● कठोर धातु कौन-सी है → प्लेटिनम
● बैराइटा वाटर किसे कहा जाता है → बेरियम हाइड्रॉक्साइड को
● किस धातु का उपयोग बेरियम मील के रूप में उदर के x-ray में होता है → बेरियम सल्फेट
● आतिशबाजी के दौरान हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है → बेरियम की उपस्थिति के कारण
● आतिशबाजी के दौरान लाल चटक रंग (Crimson red colour) किसकी उपस्थिति के कारण उत्पन्न होता है → स्ट्रॉन्शियम (Sr) की उपस्थिति के कारण
● सबसे हल्का धात्विक तत्व कौन-सा है → लिथियम
● कौन-सी धातुएँ अपनी कम अभिक्रियाशीलता के कारण स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती हैं → चाँदी (Ag), सोना (Au), ताँबा (Cu), प्लेटिनम (Pr) तथा बिस्मथ (Bi)
● उत्कृष्ट धातुएँ कौन-सी हैं → सोना, प्लेटिनम, चाँदी, पारा
● धातुओं में सबसे अधिक आघातवर्घ्य धातु कौन-सी हैं → सोना व चाँदी
● विद्युत धारा के प्रवाह में कौन-सी धातुएँ अपेक्षाकृत अधिक प्रतिरोध उत्पन्न करती हैं → पारा व लोहा
● विद्युत धारा की सर्वोत्तम चालक धातुएँ कौन-सी हैं → चाँदी एव ताँबा
● एल्युमीनियम का सर्वप्रथम पृथक्करण किस वर्ष हुआ → 1827 ई. में
● कार्नोटाइट का रासायनिक नाम क्या है → पोटेशियम यूरेनिल वेन्डेट
● कैंसर रोग के इलाज में किस धातु के समस्थानिक का उपयोग होता है → कोबाल्ट का
● स्मेल्टाइट (Smeltite) किस धातु का अयस्क है → निकिल का
● पनडुब्बी, जहाजों तथा अस्पताल आदि की बंद हवा को शुद्ध करने में किसका उपयोग किया जाता है → सोडियम परऑक्साइड
● ग्रीनोकाइट किसका मुख्य अयस्क है → कैडमियम का
● किस धातु का प्रयोग नाभिकीय रिएक्टरों में न्यूट्रॉन मंदक के रूप में, संग्राहक बैटरियों में तथा निम्न गलनांक की मिश्रधातु बनाने में होता है → कैडमियम का
● एन्टिनाइड (Antinides) क्या है → रेडियोसक्रिय तत्त्वों का समूह
● विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर का आधार किसका बना है → स्टील व सीमेंट का
● थुलियम का संकेत क्या होता है → Tm
● रेडियम का निष्कर्षण किससे किया जाता है → पिचब्लैंड से
● पिचब्लैंड से रेडियम का निष्कर्षण सर्वप्रथम किसने किया था → मैडम क्यूरी ने
● वायुयान के निर्माण में कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है → पेलेडियम
● कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पायी जाती हैं → गैलियम
● किस धातु का उपयोग फोटो इलेक्ट्रिक सेल में होता हैं → सेलीनियम
● किस धातु में लोहा उपस्थित होता हैं → साहटोक्रोम में
● किस धातु का प्रयोग जल को मृदु बनाने में किया जाता है → जियोलाइट
● किस यौगिक को पर्ल एश कहते हैं → पोटेशियम कार्बोनेट (K2CO3)
● निकिल, क्रोमियम और आयरन की मिश्र धातु को क्या कहा जाता है → नाइक्रोम
● विद्युत हीटर की कुंडली किस धातु की बनी होती है → नाइक्रोम की
● क्रोमिक अम्ल का रासायनिक नाम क्या है → क्रोमियम ट्राइऑक्साइड
● ब्रिटेनिया धातु किन धातुओं की मिश्रधातु हैं → एण्टिमनी (Sb), ताँबा व टिन (Sa) की
● बारूद किन पदार्थों का मिश्रण हैं → 75% पोटेशियम नाइट्रेट, 10% गंधक, 15% चारकोल व अन्य पदार्थ
● बैबिट धातु में क्या होता है → 89% टिन, 9% एण्टिमनी व 2% ताँबा
● समूह-I के तत्व क्या कहलाते हैं → क्षार धातुएँ (Alkali metals)
● समूह-II के तत्व क्या कहलाते हैं → क्षारीय मृदा धातुएँ (Alkaline earth metals)
● किस धातु को रणनीतिक धातु कहते हैं → टाइटेनियम
● वायुयान का फ्रेम तथा इंजन बनाने में तथा नाभिकीय रिएक्टरों में किस धात का प्रयोग किया जाता है → टाइटेनियम का
● फ्लैश बल्बों में नाइट्रोजन गैस के वायुमंडल में किसका तार रखा जाता है → मैग्नीशियम का

● जलरोधी कपड़े तैयार करने में किसका उपयोग किया जाता है → एल्युमीनियम हाइड्रॉक्साइड का
● कैल्शियम कार्बाइड पर जल की प्रतिक्रिया से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है → ऐसीटिलीन गैस
● किस प्रकार के लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम (0.12-0.25%) रहती है → पिटवाँ लोहे (Frought iron) में
● आयरन ऑक्साइड (Fe2O3) के साथ एल्युमीनियम की अभिक्रिया का उपयोग किस कार्य के लिए किया जाता है → रेल की पटरी एवं मशीनी पुर्जा की दरारों को जोड़ने के लिए (थर्मिट अभिक्रिया)
● शरीर में लोहे की कमी से कौन-सा रोग हो जाता हैं → रक्ताल्पता (Anemia)
● शरीर में लोहे की अधिकता से कौन-सा रोग हो जाता है →  लौहमयता (Siderosis)
● अफ्रीका के बाँटू आदिवासियों में कौन-सा रोग पाया जाता है → लौहमयता
● मानव शरीर में ताँबे की मात्रा में वृद्धि होने पर कौन-सा रोग हो जाता है → विलसन रोग
● टिन की अधिक मात्रा युक्त काँसे को क्या कहते हैं → श्वेत काँसा
● जिंक फॉस्फाइड का उपयोग किस रूप में होता है → चूहा विष
● लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उस पर किसका लेपन किया जाता है → जिंक क्लोराइड का
जस्ते का फूल किसे कहा जाता है → जिंक ऑक्साइड को
● ह्वाइट अथवा चाइनीज ह्वाइट के नाम से सफेद पेन्टों में किसका प्रयोग किया जाता है → जिंक ऑक्साइड का
● मरहम तथा चेहरे की क्रीम बनाने में किसका प्रयोग किया जाता हैं → जिंक ऑक्साइड का
● हॉर्न सिल्वर किसे कहा जाता है → सिल्वर क्लोराइड को
● फोटोक्रोमेटिक काँच बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है → सिल्वर क्लोराइड का
● कृत्रिम वर्षा कराने में किसका उपयोग किया जाता है → सिल्वर आयोडाइड का
● मतदान के समय मतदाताओं की अँगुलियों पर किसका निशान लगाया जाता है → सिल्वर नाइट्रेट का
● सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाने के कारण किसे रंगीन बोतलों में रखा जाता है → सिल्वर नाइट्रेट को
● फोटोग्राफी में किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है→ सिल्वर ब्रोमाइड का
● चाँदी के चम्मच से अंडा खाना वर्जित क्यों होता है → चाँदी अंडे में उपस्थित गंधक से प्रतिक्रिया कर काले रंग का सिल्वर सल्फाइड बनाती है जिससे चम्मच नष्ट हो जाती है
● सोने को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है → ताँबा या चाँदी
● शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है → 24 कैरेट
● आभूषण बनाने के लिए किस सोने का उपयोग होता है → 22 कैरेट
● झूठा सोना या बेवकूफों का सोना (Fools' Gold) किसे कहा जाता है → आयरन पाइराइट्स (FeS2)
● स्वर्ण लेपन में किसका प्रयोग विद्युत अपघट्य के रूप में होता है → पोटॅशियम ओरिसायनाइड
● सर्प विषरोधी सूई बनाने में किसका उपयोग किया जाता है → ऑरिक क्लोराइड
● ‘सफेद सोना' किसे कहा जाता है → प्लेटिनम को
● क्विक सिल्वर के नाम से किसे जाना जाता हैं → पारे को
● पारे का निष्कर्षण मुख्यतः किसमे होता है → सिनेबार से
● ट्यूबलाइट में क्या भरा होता है → पारे की वाष्प और ऑर्गन
● सबसे अधिक स्थायी तत्व क्या है → सीसा
● किस मिश्रधातु का उपयोग गोली बनाने में होता है → लेड आर्सेनिक
● जल पर तैरने वाली धातु कौन-सी हैं → सोडियम
● कौन-सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है → पारा
● कौन-सी धातु अपने ही ऑक्साइड की पर्त से रक्षित होती है → एल्युमीनियम
● एंटीमनी क्या है → उपधातु
● नीले थोथा का रासायनिक नाम क्या है → कॉपर सल्फेट
● कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रांजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती हैं → जर्मेनियम
● किन तन्त्रों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रंग प्राप्त होते हैं → Sr व Ba
● किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भंडार हैं → थोरियम
● कलपक्कम् के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में कौन-सा तत्व ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है → समृद्ध यूरेनियम
● रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है → मंदक
● सामान्य किस्म का कोयला कौन-सा है → बिटुमिनस
● हैलोजन में सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता हैं → फ्लोरीन
● कौन-सा तत्व ब्रह्मांड में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है → हाइड्रोजन
● हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन-सी है → लोहा
● संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग करते हैं → सीसा
● वायुयान के निर्माण में कौन-सी धातु उपयुक्त होती है → पैलेडियम
● 'एडम उत्प्रेरक' किस धातु का नाम है → प्लेटिनम का
● मायोग्लोबिन कौन-सी धातु होती है → लोहा
● समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सी धातु पायी जाती है → सोडियम
● कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन गैस पैदा करती है → कैडमियम
● धातु की प्रकृति कैसी होती है → विद्युत धनात्मक
● पीतल में कौन-सी धातुएँ होती हैं → ताँबा एवं जस्ता
● किस सीसे का उपयोग कृत्रिम अंगों के निर्माण में किया जाता है → कार्बन सीसा
● लिथार्ज किसे कहा जाता है → लेड ऑक्साइड को
● लिथार्ज किस प्रकार का ऑक्साइड है → उभयधर्मी
● रबर उद्योग में, स्टोरेज बैटरी के निर्माण में तथा फ्लिन्ट काँच बनाने में किसका उपयोग किया जाता है → लेड ऑक्साइड का
● व्हाइट लेड (सफेदा) किसे कहा जाता है → बेसिक लेड कार्बोनेट को
● विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त होने वाला फ्यूज तार किस मिश्र धातु का बना होता है → लेड और टिन का
● आशा धातु किसे कहा जाता है → यूरेनियम को
● भारत में यूरेनियम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है → झारखंड में
● हैबर विधि में किस गैस के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में यूरोनियम कार्बाइड का उपयोग किया जाता है → अमोनिया
● यूरेनियम के नाइट्रेट एवं एसीटेट का उपयोग किसमें किया जाता है → फोटोग्राफी में
● कृत्रिम गोल्ड किसे कहते हैं → एल्युमीनियम ब्रांज
● धातु युक्त पदार्थ क्या कहलाते हैं → खनिज
● जिन खनिजों से धातुएँ अधिक मात्रा में प्राप्त की जा सकती हैं, उन्हें क्या कहते हैं → अयस्क
● धातुओं के प्रमुख लक्षण कौन-से होते हैं → चमकदार, आघातवर्घ्य तन्य
● धातुओं को हथौड़े से पीटकर बहुत पतली चादरों के रूप में ढालना क्या कहलाता है → आघातवर्घ्य
● कौन-सी धातुएँ सर्वाधिक मात्रा में आघातवर्घ्य हैं → सोना, चाँदी
● अत्यधिक तन्य धातु कौन-सी है →  चाँदी
● चाँदी के 100 किग्रा द्रव्यमान से कितने मीटर तार बनाया जा सकता → 200 मीटर
● सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम कैसे तत्व हैं → धनात्मक
● धातु के ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है → क्षारीय
● जब धातु हाइड्रोजन से अभिक्रिया करती है, तब क्या बनाती है → हाइड्राइड
● किस विधि के द्वारा अनापेक्षित अशुद्धियों को दूर किया जाता है → सान्द्रण
● इन अशुद्धियों को क्या कहा जाता है → गैंग ऑफ मैट्रिक्स
● अयस्क से गैंग के पृथक्करण की विधि क्या कहलाती है → सान्द्रण
● टिन स्टोन का सान्द्रण, फेरोमैग्नेटिक अयस्क का सान्द्रण किसके उदाहरण है → भू-पृथक्करण
● ताँबा, सीसा तथा जिंक के सल्फाइडों के सान्द्रण में किस विधि का उपयोग किया जाता है → फेन प्लवन विधि
● किस विधि के द्वारा लोहे के अयस्क का समृद्धिकरण किया जाता है → चुम्बकीय विधि
● किस विधि के द्वारा लोहे के अयस्क को वायु की उपस्थित में गर्म करते हैं → तापन
● किस विधि में कार्बोनेट अयस्क को तीव्रता से वायु की अनुपस्थिति में धातु ऑक्साइडों में परिवर्तित कराया जाता है → निस्तापन
● किस विधि में अपचयन के द्वारा विभिन्न धातुओं का निष्कर्षण किया जाता है → शुष्क विधि
● किस विधि द्वारा किसी उपयुक्त अभिकारक की उपस्थिति में अयस्क की लीचिंग कराई जाती है → नम विधि
● वाष्पशील धातुएँ जैसे मरकरी तथा जिंक कैसे शुद्ध की जाती हैं → आसवन द्वारा
● कौन-सी विधि गलन पर आधारित है → द्रवीकरण
● द्रवीकरण द्वारा कौन-सी धातुएँ शुद्ध की जाती हैं → टिन, लेड
● किस विधि के द्वारा शुद्ध धातु को कैथोड पर इकट्ठा करके शुद्ध किया जाता है → विद्युत अपघटन
● किस धातु के स्रोत स्पोडोमीन तथा लेपिडोलाइट हैं → लीथियम
● किस धातु का स्रोत फेल्सपार है → सोडियम
● किस धातु के स्रोत कार्नेलाइट तथा मैग्नेसाइट हैं → मैग्नीशियम
● किस धातु के स्रोत लाइमस्टोन, डोलोमाइट तथा जिप्सम हैं → कैल्शियम
● किस धातु के स्रोत कॉपर पाइराइट, क्यूप्राइट तथा मैलेकाइट हैं → कॉपर
● किस धातु के स्रोत बॉक्साइट तथा क्रायोलाइट हैं → एल्युमीनियम
● किस धातु के स्रोत जिंक ब्लेड/स्फेरेलाइट तथा कैलामीन हैं → जिक
● किस धातु का स्रोत गैलेना है → लेड
● किस धातु का स्रोत कैसीटेराइट है → टिन
● किस धातु के स्रोत अर्जेन्टाइट तथा हार्न सिल्वर हैं → चाँदी
● किस धातु के स्रोत मुक्त ताँबा तथा चाँदी के अयस्क हैं → सोना
● किस धातु का स्रोत क्रोमाइट है → क्रोमियम
● एल्युमीनियम का सर्वप्रथम पृथक्करण कब हुआ → 1827
● औद्योगिक रूप में एल्युमीनियम किस से प्राप्त किया जाता है → बॉक्साइट
● कौन-सी धातु ऊष्मा व विद्युत की सुचालक है → एल्युमीनियम
● एल्युमीनियम के बॉक्साइट अयस्क किन राज्यों में पाए जाते हैं → बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश
● ताँबे के अयस्क मुख्य रूप से कहाँ पाए जाते हैं → सिंहभूम, सिक्किम, ओडिशा, नेपाल, भुटान
● ताँबा किस रंग की चमकदार धातु है → गुलाबी-लाल
● ताँबा का क्वथनांक कितना होता है → 2320°C
● ताँबे को उबालने पर इससे कौन-से रंग की वाष्प निकलती है → हरे रंग की
● हेमेटाइट, मैग्नेटाइट, पायराइटीन किस धातु के अयस्क हैं → लोहा
● ग्लाम्स, स्टीफेनाइट, रुबी सिल्वर, हार्न सिल्वर किस धातु के अयस्क है → चाँदी
● अमलगम किसके द्वारा बनाते हैं → चाँदी
● स्टील धातु के अवयव घटक कौन हैं → लोहा, कार्बन
● स्टेनलेस स्टील के अवयव पटक कौन हैं → लोहा, निकिल, क्रोमियम
● पीतल के अवयव घटक कौन हैं → ताँबा, जिंक
● काँसा के अवयव घटक कौन हैं → ताँबा, टिन
● टाँका (सोल्डर) के अवयव घटक कौन हैं → सीसा, टिन
● जर्मन सिल्वर के अवयव घटक कौन हैं → ताँबा, निकेल, जिंक
● एल्युमीनियम, ताँबा तथा मैग्नीशियम एवं लघु मात्रा में मैंगनीज अयस्क की मिश्रधातु कौन है → ड्यूरेलियम
● मूर्तियाँ, जहाज व तमगे किस मिश्र धातु से बनाए जाते हैं → काँसा
● समान्य नमक (NaCl) किनकी यौगिक है → सोडियम, क्लोरीन
● सामान्य नमक कहाँ से प्राप्त किया जाता है → समुद्री जल
● मैग्नीशियम क्लोराइड किस गुण के कारण पसीज जाता है → प्रस्वेदी
● कास्टिक सोडा, वाशिंग सोडा तथा बेकिंग सोडा किससे परिवर्तित हैं → सोडियम क्लोराइड
● हाइड्रोक्लोरिक अम्ल किससे प्राप्त किया जाता है → सोडियम क्लोराइड
● क्रिस्टलन जल के वायुमण्डल में मुक्त होने की प्रक्रिया क्या कहलाती है → उत्फुल्लन
● कठोर जल को मीठा बनाने में किसका उपयोग होता है → क्रिस्टलन जल
● सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का दूसरा नाम क्या है → बेकिंग सोडा
● कैल्शियम ऑक्साइड को क्या कहते हैं → चूना
● कैल्शियम ऑक्साइड किसे बनाने में उपयोग आता हैं → सीमेंट तथा काँच
● कागज तथा कपड़ा उद्योगों में किसका उपयोग होता है → ब्लीचिंग पाउडर
● प्लास्टर ऑफ पेरिस किसे कहा जाता हैं → कैल्शियम सल्फेट
● प्लास्टर ऑफ पेरिस किसे गर्म करके बनाया जाता है → जिप्सम

● किसका उपयोग मूर्तियों के लिए साँचे बनाने में होता है → प्लास्टर ऑफ पेरिस 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.