बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य


मुगल साम्राज्य के अंतर्गत आने वाले प्रांतो में बंगाल सर्वाधिक संपन्न राज्य था

मुर्शीद कुली खाँ स्वतंत्र बंगाल का शासक था परंतु वह नियमित रूप से मुगल बादशाह को राजस्व भेजता था

मुर्शीद कुली खाँ ने अपनी राजधानी ढाका से मुर्शिदाबाद स्थानान्तरित की। इसने कृषकों को तत्काबी ऋण (खेती के लिए अग्रिम कर्ज) तथा इजारेदारी प्रथा प्रारम्भ की। इसका उत्तराधिकारी इसका दामाद शुजाउद्दीन हुआ।

1740 ई. में गिरिया के युद्ध में सरफराज को मारकर बिहार का सर सूबेदार अलिवर्दी खाँ बंगाल का नवाब बना

इसने अपने शासनकाल में मुगलों को राजस्व देना बंद कर दिया और इसके शासनकाल में बंगाल इतना समृद्ध शाली हो गया कि बंगाल को भारत का स्वर्ग कहा जाने लगा इसका उत्तराधिकारी इसका दामाद सिराजुद्दौला हुआ

ब्लैक होल दुर्घटना

  • सिराजुद्दौला के काल में ब्लैक होल दुर्घटना हुयी ये युद्ध की आम प्रणाली के अनुसार फोर्ट विलियम ने 20 जून 1756 को जब इस पर कब्जा किया तब 146 अंग्रेज बंदी बनाये थे।
  • उस रात 18 फुट लम्बे 14 फुट 10 इंच चौडे अंधेरे कमरे में 146 लोगों को बंद कर दिया इन बंदियों में महिला और बच्चे भी थे।
  • 21 जून की सुबह जब वह कोठरी खोली गयी उसमें बस 23 व्यक्ति जीवित बचे यह घटना ब्लैक होल (Black Hole) दुर्घटना कहलाती है।

प्लासी का युद्ध: 23 जून 1757 ई. में प्लासी का युद्ध, अंग्रेजों के सेनापति रॉबर्ट क्लाइव एवं बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के बीच हुआ जिसमें नवाब अपने सेनापति मीर जाफर की धोखाधड़ी के कारण पराजित हुआ अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नया नवाब बनाया

क्लाइव के हाथों की कठपुतली नवाब मीर जाफर को अंग्रेजों ने 1760 ई. में हटाकर उसके दामाद मीर कासिम को बंगाल का नवाब बनाया। मीर कासिम ने अपनी राजधानी को मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित किया।

बक्सर का युद्ध: 1764 ई. में बक्सर का युद्ध, अंग्रेजों एवं मीर कासिम, अवध नवाब शुजाउद्दौला एवं मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय के बीच हुआ। इस युद्ध में अंग्रेज विजयी हुए। इस युद्ध में अंग्रेज सेनापति हेक्टर मुनरो था

अंग्रेजो ने बंगाल पर अपना आधिपत्य स्थापित करने के बाद भारत के अन्य क्षेत्रों पर भी अपना आधिपत्य स्थापित करने की कोशिश की जिसके बाद अंग्रेजो ने मैसूर से अपने संबंधों को बढ़ाने का प्रयास किया और सफल भी हुए




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.