भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी – 3


 ‘ऑपरेशन फ्लडकार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध

● ‘ऑपरेशन फ्लडकार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन

● छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई— 1980

● छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया— गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन

● किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिएमानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया— छठी

● ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए— छठी

● किस योजना के दौरानगरीबी रेखाको ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया— छठी

● कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थीछठी

● किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी— छठी

● किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है— छठी

● सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 1986-91

● सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था— आधुनिकीकरण

● कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णितजॉन डब्ल्यू. मुलरमॉडल पर आधारित थी— आठवीं

● आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था— 1992-97

● आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी— 1990

● देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे— 1990-91 एवं 1991-92

● किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुएमानव संसाधन विकासको मूलभूत उद्देश्य माना गया— आठवीं

● नवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही— 1997-2000

● दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 2002-2007

● दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— 21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना

● 11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही— 2007-2017

● राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई— 26 दिसंबर, 2012

● आधुनिक भारत में बजट की परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता है— जेम्स विल्सन

● 1921 में किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बजट से रेलवे बजट को अलग कर दिया गया— अकबर्थ समिति

● अविभाजित भारत का पहला बजट 1946 में किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी

● स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत किया गया— 26 नवंबर, 1947

● स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी

● स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट कब प्रस्तुत किया गया 1948-1949

● स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी

● भारतीय गणराज्य का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया गया— 1950-1951

● देश में किन प्रधानमंत्रियों को स्वंय बजट प्रस्तुत करने का श्रेय हासिल है— जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी

● देश में शून्य आधारित बजट प्रस्तुत करने की परंपरा किसने डाली— राजीव गांधी

● देश में आज तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली एकमात्र महिला कौन रही है— इंदिरा गांधी

● ब्रिटिश पूर्व भारत में किस शासक ने घाटे के बजट को अपनाया था— मुहम्मद बिन तुगलक

● कार्य या परिणाम या लक्ष्यों की प्राप्ति के आधार पर सृजित बजट क्या कहलाता है— निष्पादन बजट

● पूंजीगत प्राप्तियों एवं पूंजीगत भुगतानों को किस बजट में सम्मिलित किया जाता है— पूंजी बजट

● किस बजट के अंतर्गत किसी भी विभाग अथवा संगठन द्वारा प्रस्तावित व्यय की प्रत्येक मद को बिल्कुल नई मद मान लिया जाता है— शून्य आधारित बजट

● बजट का वह रूप क्या कहलाता है जिसमें बजट को लिंग विशेष के आधार पर तैयार किया जाता है या बजट में लिंग विशेष के लिए अलग से बजटीय प्रावधान किया जाता है— जेंडर बजट

● जिस कर की अदायगी उसी व्यक्ति द्वारा की जाती है जिस पर वह कानूनी रूप से लगाया जाता है, उसे क्या कहते हैं— प्रत्यक्ष कर

● आयकर, निगम कर, धन कर, संपदा कर, उपहार, कर, व्यय कर ब्याज कर किस तरह के कर हैंप्रत्यक्ष कर

● सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, सेवा कर केंद्रीय बिक्री कर किस तरह के कर हैं— अप्रत्यक्ष कर

● किसी भी देश की घरेलू/भौगोलिक सीमा के अंतर्गत एक लेखा वर्ष में सभी उत्पादकों (सामान्य निवासियों तथा गैर-निवासियों द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग को क्या कहते हैं— सकल घरेलू उत्पाद

● न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है— कृषि लागत मूल्य आयोग

● उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन-सा होता है— पूँजी

● किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता हैजोखिम उठाना

● कागजी मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है— रिजर्व बैंक के पास

● भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ— 1949 में

● भारतीय रिजर्व बैंक का खुली कार्यवाही का अर्थ क्रय और विक्रय में क्या है— सरकारी बांडों का

● सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है— ब्याज की दर कम होना

● सरकार आर्थोपाय ऋण कहाँ से लेती है— रिजर्व बैंक से

● प्रति व्यक्ति आय ज्ञात करने के लिए कुल आय को किससे भाग दिया जाता हैदेश की कुल जनसंख्या से

● ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती हैयह कथन किसका है— क्रोऊमर

● जिस मुद्रा में शीघ्र पलायन करने की प्रवृत्ति हो क्या कहलाती है— गर्ममुद्रा

● हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है— जीडीपी से

● भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है— सेवा क्षेत्र

● भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है— केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा

● वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता हैजम्मू-कश्मीर

● भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज क्या है— बांबे स्टॉक एक्सचेंज

● अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच क्या संबंध होता है— प्रतिलोम

● स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है— गतिरोध और मुद्रास्फीति की

● आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना होता है— पाउंड स्टर्लिंग के रूप में

● योजना आयोग का गठन कब हुआ— 1950 .

● योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री

● राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ— 1952 .

● भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई— 1951 नई दिल्ली

● योजना अवकाश कब से कब तक रहा— 1966 से 1969 .

● भारत में वित्तीय वर्ष कब से प्रारंभ होता है— 1 अप्रैल

● भारत का केंद्रीय बैंक कौन-सा हैरिजर्व बैंक

● एक रुपये का नोट कौन जारी करता है— वित्त मंत्रालय

● पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है— पंजाब नेशनल बैंक

● पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई— 1894 .

● भारतीय इंपीरियल बैंक की स्थापना कब की गई— 1921 .

● सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है— भारतीय स्टेट बैंक

● भारत का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित हुआ— खारगोन (मध्य प्रदेश)

● पहले ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई— 2 अक्टूबर, 1975 .

● देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है— प्रथम बैंक

● नाबार्ड बैंक का पूरा नाम क्या है— राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक

● कौन-सा बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है— भूमि विकास बैंक

● भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है— मुंबई

● सहकारी साख संगठन का शुभारंभ कब हुआ— 1904 .

● भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है— ऐग्जिम बैंक

● भारत में रुपये का अवमूल्यन प्रथम बार कब हुआ— 1949 .

● वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिएकिसान क्लबबनाएक्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

● भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई— 1956 में

● भारत में नोट जारी करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है— न्यूनतम आरक्षित प्रणाली

● भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय कब बनाया गया— 1993-94 के केंद्रीय बजट में

● भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है— मुंबई

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी -1

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी -2

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी -4

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी -5

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी -6

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी -7

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.