भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी -7

<b></b>

.
1. बैंकिग वित्त क्षेत्र में यथा प्रयुक्त पद ALM का विस्तार कीजिए?
(A) Asset Liability Management
(B) Asset Liability Maturity
(C) Asset Liability Mismatch
(D) (D) Asset Liability Manpower
Correct Answer: (A) Asset Liability Management

2. आरक्षित नकदी निधि अनुपात (CRR) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR) इन पदों का अत्यधिक करीब से संबंध निम्नलिखित में से किस उधोगबाजार से हैं?
(A) पूँजी बाजार
(B) बैंकिंग उधोग
(C) कमोडिटी बाजार
(D) मुद्रा बाजार
Correct Answer: (B) बैंकिंग उधोग

3. हमारे देश में बैंकों द्वारा सामान्यत: अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलू सावधि जमाओं को स्वीकार किया जाता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Correct Answer: (D) 10 वर्ष

4. सामान्यत: वित्तीयआर्थिक क्षेत्र में प्रयुक्त पद LAF में अक्षर L क्या दर्शाता है?
(A) Liquidity
(B) Least
(C) Liabilities
(D) Long
Correct Answer: (A) Liquidity

5. बैंकिंग लोकपाल–
(A) बसों के लिए बैंक ऋण का प्रभारी है
(B) ऋण के लिए ब्याज दर निर्धारित करता है
(C)ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करता है
(D) बैंक की नयी शाखाओं के लिए लाइसेंस जारी करता है
Correct Answer: (C)ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करता है

6. निम्नलिखित में से किसे बतौर वाणिज्यिक बैंक वर्गीकृत नहीं किया गया है?
(A) सरकारी क्षेत्र के बैंक
(B) विदेशी बैंक
(C) शहरी सहकारी बैंक
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Correct Answer: (C) शहरी सहकारी बैंक

7. निम्नलिखित में से कौन–सा किसी बैंकिंग संगठन का नाम नहीं है?
(A) HDFC
(B) IDBI
(C)YES
(D) SEBI
Correct Answer: (D) SEBI

8. आर्थिक नीति की शक्ति के रूप में मौद्रिक नीति किसके द्वारा एडमिनिस्टर की जाती है।
(A) भारत सरकार
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) संबद्ध राज्यों की सरकार
Correct Answer: (B) भारतीय रिजर्व बैंक

9.निम्नलिखित में से क्या बैंक का मुख्य कार्य नहीं है?
(A) ऋण देना
(B) ग्राहकों के चेकोंड्राफ्टों की वसूली
(C) माल का आयात फेसिलिटेट करना
(D) बैंक ड्राफ्ट जारी करना
Correct Answer: (C) माल का आयात फेसिलिटेट करना

10. राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) है–
(A) RBI
(B) NABARD
(C) LIC
(D) भारत सरकार
Correct Answer: (D) भारत सरकार

11. संकट के समय के दौरान वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियाँ बतौर बफर चलनिधि काम कर सकती हैं वे हैं–
(A) CAR
(B) CRR
(C) CAR व CRR
(D) SLR
Correct Answer: (D) SLR

12. अब बैंकों द्वारा बैंक खाते पर ब्याज परिकलन के आधार पर किया जाता है?
(A) महीने के दौरान न्यूनतम शेष
(B) महीने के 7वें से अनितम दिन तक न्यूनतम शेष
(C) महीने के 10वें से अनितम दिन तक न्यूनतम शेष
(D) दैनिक उत्पाद
Correct Answer: (D) दैनिक उत्पाद

13. बैंकों/NBFC से लिए गए ऋण की चुकौती के लिए EMI पद हम सुनते हैं। EMI का पूरा रूप क्या है?
(A) Equated Money Index
(B) Easy Money Installment
(C) Equated Monthly Installment
(D) Equal Monthly Installment
Correct Answer: (C) Equated Monthly Installment

14. अक्सर हम अखबारों में बैंक CASA जमाओं के बारे में पढ़ते हैं। CASA जमाएं हैं?
(A) मांग जमाएं
(B) सावधि जमाएं
(C) हाइब्रिड जमाएं
(D) बैंक की विशेष योजनाएँ
Correct Answer: (A) मांग जमाएं

15. म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय हम पद NAV के बारे में सुनते हैं। NAV का पूरा रूप क्या है?
(A) Net Annual Value
(B) Non Asset Value
(C) Net Actual Value
(D) Net Asset Value
Correct Answer: (D) Net Asset Value

16. मान लीजिए कि भारतीय रिजर्व बैंक, बैंक दर 1% घटा देता है। इसका प्रभाव क्या होगा?
(A) बाजार में कम नकदी
(B) बाजार में अधिक नकदी
(C) बाजार में नकदी की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं
(D) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अधिक जमाओं का संग्रहण
Correct Answer:(B) बाजार में अधिक नकदी

17.भारत में 50 रुपये के कंरसी नोट पर किसके हस्ताक्षर करते हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) रिजर्व बैंक के गवर्नर
(C) वित्त मंत्री
(D) भारत के प्रधान मंत्री
Correct Answer: (B) रिजर्व बैंक के गवर्नर

18. निम्नलिखित में से किस संस्था का संबंध मुख्यत: आवास ऋण देने से है?
(A) RBI
(B) SBI
(C) IBA
(D) HDFC
Correct Answer:(D) HDFC

19. निम्नलिखित में से किस पद का संबंध बैंकिंग से नहीं है?
(A) चुकौती
(B) ऋण
(C) NPA
(D) उपवास
Correct Answer: (D) उपवास

20. भारत के लगभग सभी बैंकों ने किसानों को फसल ऋण देने के लिए किस सुविधा शुरू की है?
(A) सावधि ऋण
(B) किसान क्रेडिट कार्ड
(C) बैंक गांरटी
(D) विदेशी मुद्रा विनियम
Correct Answer:(B) किसान क्रेडिट कार्ड

21.NEFT का पूरा रूप है?
(A) National Electronic Fund Transfer System
(B) Negotiated Efficient Fund Transfer System
(C) National Efficient Fund Transfer Solution
(D) Non Effective Fund Transfer System
Correct Answer: (A) National Electronic Fund Transfer System

22. अकसर हम अखबारों में ‘ECB’ पढ़ते हैं। ‘ECB’ का पूरा रूप क्या है?
(A) Essential Commercial Banking
(B) European Credit Borrowing
(C) External Credit for Business
(D) External Commercial Borrowing
Correct Answer: (D) External Commercial Borrowing

23. जब कोई बैंक चेक अदत्त लौटाता है तो इसे……… कहते हैं।
(A) चेक का भुगतान
(B) चेक का आहरण
(C) चेक का निरसन
(D) चेक का अनादर
Correct Answer: (D) चेक का अनादर

24. भारत में निजी क्षेत्र का बैंक निम्न में से कौन–सा है?
(A) कार्पोरेशन बैंक
(B) कोटक महिंद्रा बैंक
(C) IDBI बैंक
(D) सिंडीकेट
Correct Answer: (B) कोटक महिंद्रा बैंक

25. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंक का कार्य नहीं है?
(A) परियोजना वित्त देना
(B) ग्राहकों की ओर से भुगतानों का निपटान
(C) CRR, SLR और रेपो दरों जैसी नीतिगत दरें तय करना
(D) क्रेडिट/डेबिट/ATM कार्ड जारी करना
Correct Answer: (C) CRR, SLR और रेपो दरों जैसी नीतिगत दरें तय करना

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.