प्रागैतिहासिक काल
खोजकर्ता- राकेश भट्ट
स्थित- डुग्री गांव चमोली जिले के थराली तहसील में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है
प्राप्त साक्ष्य- गवारख्या गुफा में मानव, भेड़, बारहसिंगा,लोमड़ी आदि रंगीन चित्र मिले हैं
मलारी गांव में 5.2 किलो सोने का मुखावरण, नर कंकाल, मिट्टी के बर्तन आदि अवशेष मिले
मलारी गांव में इन अवशेष की खोज गढ़वाल विश्विद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा 2002 में की गयी
3.किमनी गॉव -
किमनी गांव चमोली के थराली के पास स्थित है
खोज- 1963ई०
प्राप्त साक्ष्य - लाखू गुफा से मानव तथा पशुओं के चित्र प्राप्त हुए।
2.कसार देवी मंदिर-
यह मंदिर दूसरी शताब्दी का है।
· यह मंदिर अल्मोड़ा से 8 km दूर कश्यप पहाड़ी की चोटी ओर स्थित है।
· इस मंदिर से 14 नृतकों का सुंदर चित्रण प्राप्त हुआ।
3.फलसीमा-
फलसीमा से योग मुद्रा व नृत्य मुद्रा आकृति वाली मानव आकृतियां प्राप्त हुई
4. ल्वेथाप
अल्मोड़ा के ल्वेथाप से प्राप्त चित्र में मानव को शिकार करते तथा नृत्य करते हुए दिखाया गया हैं।
5. पेटशाला
अल्मोड़ा के पेटशाला व पुनाकोट गाँव के बीच स्थित कफ्फरकोट से प्राप्त चित्रों में नृत्य करते हुए मानवों की आकृतियाँ प्राप्त हुई हैं।
Post a Comment