उत्तराखंड के प्रमुख आभूषण व परिधान
कुमाऊं में पुरुष परिधान: धोती, पैजामा, सुराव, कोट, कुत्र्ता, भोटू, कमीज मिरजै, टांक (साफा) टोपी आदि।
कुमाऊं में स्त्री परिधान: घाघरा, लहंगा, आंगड़ी, खानू, चोली, धोती, पिछोड़ा आदि।
कुमाऊं में बच्चों के परिधान: झगुली, झगुल कोट, संतराथ आदि।
गढ़वाल में पुरुष परिधान: धोती, चूड़ीदार पैजामा, कुर्ता, मिरजई, सफेद टोपी, पगड़ी, बास्कट, गुलबंद आदि।
गढ़वाल में स्त्री परिधान: आंगड़ी, गाती, धोती, पिछौड़ा आदि।
गढ़वाल में बच्चों के परिधान: झगुली, घाघरा, कोट, चूड़ीदार पैजामा, संतराथ (संतराज) आदि।
सिर के प्रमुख आभूषण
· शीशफूल
· मांगटीका
· बंदी (बांदी )
· सुहाग बिंदी
कान के प्रमुख आभूषण
· मुर्खली या मुर्खी (मुंदड़ा )
· बाली (बल्ली )
· कुंडल
· कर्णफूल (कनफूल)
· तुग्यल / बुजनी
· गोरख
नाक के प्रमुख आभूषण
· नथ (नथुली)
· बुलाक
· फूली , (लौंग)
· गोरख
· बिड़
गले के प्रमुख आभूषण
· तिलहरी
· चन्द्रहार
· हंसूला (सूत)
· गुलबंद
· चरयो
· झुपिया
· पौंला
· पचमनी
· सुतुवा
हाथ के प्रमुख आभूषण
· धगुले
· पौंछि
· गुन्ठी (अंगूठी)
· धगुला
· ठ्वाक
· गोंखले
कमर के प्रमुख आभूषण
· तगड़ी
· कमर ज्यौड़ी
· अतरदान
पैरो के प्रमुख आभूषण
· झिंवरा
· पौंटा
· लच्छा
· पाजेब
· इमरती
· प्वल्या (बिछुवा)
· कण्डवा
· अमित्रीतार
· पुलिया
कंधे के प्रमुख आभूषण
· स्यूण-सांगल
Post a Comment