उत्तराखंड के बुग्याल
उत्तराखण्ड राज्य के प्रमुख बुग्याल
हरे भरे घास के मैदान को “बुग्याल” कहा जाता है। ये 10800 फ़ीट से 13000 फ़ीट की ऊंचाई पर पाए जाते हैं। महाहिमालय में हिम रेखा से नीचे 3500 से 6000 मीटर की ऊंचाई पर पाये जाने वाले घास के मैदानों को उत्तराखंड में बुग्याल कहा जाता है , बुग्यालो को कश्मीर में मर्ग तथा कुल्लू में थच कहा जाता है
बुग्याल पांच प्रकार के होते है
- दुग या दुघ बुग्याल (छोटी घास वाले बुग्याल)
- बस बुग्याल (पशुओ की वसा बढाने वाली घास वाले)
- मोट बुग्याल (मोट बुग या फ्लूम प्रजाति की घास वाले बुग्याल )
- धनिया बुग्याल (व्यांस – मालपा क्षेत्र वाले)
- धत्ती बुग्याल (धत्ती बुग वनस्पति वाले)
चमोली जिले में स्थित प्रमुख बुग्याल
§ बेदनी बुग्याल (रुपकुण्ड मार्ग पर, चमोली)
§ फूलों की घाटी (जोशीमठ बद्रीनाथ मार्ग पर चमोली)
§ ओली (जोशीमठ के पास, चमोली)
§ रुद्रनाथ (गोपेश्वर के ऊपरी तरफ, चमोली)
§ नन्दकानन (फूलों की घाटी के ऊपर, चमोली)
§ संतोपंथ (माणा गांव के ऊपर, चमोली)
§ दूधा तोली (चमोली व पौड़ी के मध्य)
§ अवनी खर्क (थराली के ऊपर, चमोली)
§ आली बुग्याल (बेदनी के पास, चमोली)
§ गुरसो बुग्याल (औली के पास, चमोली)
§ कैला बुग्याल (बद्रीनाथ के पास, चमोली)
§ क्वारी बुग्याल (गोरसों बुग्याल के पास, चमोली)
§ बागची बुग्याल (बागेश्वर–चमोली मार्ग पर)
§ रुपकुण्ड बुग्याल (वेदनी मार्ग पर, चमोली)
§ लक्ष्मीवन बुग्याल
§ जलीसेरा बुग्याल
§ घसतौली बुग्याल
§ पाण्डुसेरा बुग्याल
§ रताकोण बुग्याल
§ मनणी बुग्याल
§ चोमासी बुग्याल
§ कल्पनाथ बग्याल
§ बेदशीला समुद्र बुग्याल
§ भगुवाबासा, चित्रकांठा बुग्याल
§ पन्नार बुग्याल
§ पुंग बुग्याल
§ दुणया बुग्याल
§ पातर नौचेणिया बुग्याल (रूपकुण्ड मार्ग पर, चमोली)
§ मनपे बुग्याल (नदी कुण्ड से कालीमठ)
§ हुण्या बुग्याल (वसुधारा के ऊपर)
§ धामण सैंण बुग्याल
§ अन्वाल लेडी
§ सुंठग बुग्याल
§ डागा रर्व बुग्याल
टिहरी जिले में स्थित प्रमुख बुग्याल
§ मासर ताल बुग्याल
§ जौराई बुग्याल
§ खतलिंग बुग्याल
§ पंवाली कांठा बुग्याल
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रमुख बुग्याल
§ कासनी खर्क बुग्याल
§ मदमहेश्वर बुग्याल
§ चोपता बुग्याल
§ बर्मी बुग्याल
Note: चोपता बुग्याल को गढ़वाल का स्विट्जरलैण्ड के नाम से भी जाना जाता है
उत्तरकाशी जिले में स्थित प्रमुख बुग्याल
§ दयारा बुग्याल
§ कुश कल्याण बुग्याल
§ हर की दून बुग्याल
§ सोनागाड़ बुग्याल
§ तपोवन बुग्याल
§ बरनाला बुग्याल
§ केदार खर्क बुग्याल
§ चाईसिल बुग्याल
§ ताल बुग्याल
§ देवदामिनी बुग्याल
पिथौरागढ़ जिले में स्थित प्रमुख बुग्याल
§ पिंडारी बुग्याल
§ नामिक बुग्याल
§ जोहार बुग्याल
§ राहाली बुग्याल
§ थाल बुग्याल
§ छिपलाकेदार बुग्याल
§ खलिया बुग्याल
§ थाला बुग्याल
बुग्यालों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यः-
फूलों की घाटी :-
फूलों की घाटी चमोली जिले में जोशीमठ बद्रीनाथ मार्ग पर नर एवं गंध मादन पर्वतो के बीच में भ्युंडार घाटी में स्थित है , फूलों की घाटी की खोज सन 1931 में ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक सिडनी स्माइथ ने की , उन्होंने यहाँ अपने साथी होल्ड्सवर्थ की सहायता से फूलो की 250 किस्मो का पता लगाकर 1947 में अपनी पुस्तक फूलों की घाटी (Valley of flowers) में प्रकाशित किया|वर्ष 2005 में फूलों की घाटी को विश्व धरोहर में शामिल किया गया |
दयारा बुग्याल:
दयारा बुग्याल उत्तरकाशी जिले में स्थित है। पर्वतरोही चन्द्रप्रभा संतवाल ने इसे पर्यटन मानचित्र पर लाए।
पंवाली काँठा बुग्याल:-
पंवाली काँठा बुग्याल उत्तरकाशी जिले में स्थित है। यहाँ पर अनेक प्रजाति की जड़ी-बूटियां भी पायी जाती हैं।
केदार कांठा बुग्याल:-
केदार कांठा बुग्याल उत्तरकाशी जिले में स्थित है। यहां पर अनेक प्रकार के वन्य पुष्प पाए जाते हैं तथा तीन-चार महीने तक यहाँ बर्फ पायी जाती है।
औली बुग्याल:-
औली बुग्याल जोशीमठ से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर अनेक साहसिक गतिविधियां की जाती हैं।
Post a Comment