ज्वालामुखी(Volcano)

पृथ्वी के बहुत गहरे धधकता हुआ तरल पदार्थ है, जिसे मैग्मा कहते हैं। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, ज्वालामुखी एक ऐसा मुख है, जिससे अन्दर की ज्वाला बाहर निकलती है। इस प्रकार ज्वालामुखी धरातल पर बना हुआ वह प्राकृतिक छिद्र है, जिससे पृथ्वी के अन्दर की ज्वाला (मैग्मा) के अतिरिक्त गैस, राख, पानी और चट्टानों के टुकड़े आदि भी बाहर आते हैं। उद्गार अवधि के अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार की होती है। 

1.सक्रिय ज्वालामुखी(Active Volcano)-ये वे ज्वालामुखी हैं, जिनमें समय-समय पर उदगार होते रहते हैं। भारत में अंडमान निकोबार के बैरन आइसलैण्ड में सक्रिय ज्वालामुखी है

विश्व के सक्रिय ज्वालामुखी

ज्वालामुखी का नाम

स्थित

एटनास्ट्राम्बोली

इटली

कोलिमा

मैक्सिको


स्ट्राम्बोली-भूमध्य सागर के सिसली के उत्तर में लिपारी द्वीप पर स्थित हैं यह सदैव  गैस प्रज्वलित होती रहती है। जिससे आस पास का क्षेत्र प्रकाशित होता है। इस कारण इस ज्वालामुखी कोभूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भकहते है। 

2.प्रसुप्त ज्वालामुखी(Dormant Volcano)-वे ज्वालामुखी जिनमें निकट अतीत में कोई उदगार नही हुआ। लेकिन इन ज्वालामुखी में कभी भी उदगार हो सकता है। 

विश्व के प्रसुप्त ज्वालामुखी

ज्वालामुखी का नाम

स्थित

विसुवियस

इटली

क्राकातोआ

इंडोनेशिया

फ्यूजीयामा

जापान

नारकोंडम

अंडमान-निकोबार

3.शांत ज्वालामुखी(Extinct Volcano)-ऐसे ज्वालामुखी जिनमें बहुत लम्बे समय से कोई उदगार नही हुआ है और जिनमें पुनः उदगार होने की संभावना नही हो।

विश्व के शांत ज्वालामुखी

ज्वालामुखी का नाम

स्थित

कोह सुल्तान एवं देवबंद

इरान

पोपा

म्यांमार

किलीमांजारो

तंजानिया

नारकोंडम

अंडमान-निकोबार

चिम्बराजो

इक्वेडोर

एकांकगुआ

एंडीज

आस्ट्रेलिया महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नही है। 

ओजस डेल सालाडो विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी है जो एण्डीज पर्वतमाला में अर्जेन्टीना चिली देश के सीमा पर स्थित है।

कोटापैक्सी विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है जो इक्वाडोर में स्थित है। 

एकांकागुआ विश्व का सबसे ऊँचा शान्त ज्वालामुखी है जो एण्डीज पर्वतमाला में स्थित है। 

गेसर(Geyser): गर्म जल के स्रोत जिनके मुख से निरंतर रूप से समय-समय पर गर्म जल के फुहारे और वाष्प छूटती रहती है, गेसर कहलाते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के यलोस्टोन पार्क स्थित ओल्डफेथफुल गेसर एवं एक्सेलियर गेसर प्रसिद्ध हैं

 

धुँआरे(Fumaroles)यह ज्वालामुखी आकृति से संबंधित छिद्र होता है जिससे निरंतर गैस तथा वाष्प निकलता है। विश्व के प्रसिद्ध धुँआरों में अलास्का के कटमई ज्वालामुखी क्षेत्र की दस सहस्त्र धूम्र घाटी, ईरान का कोहन्सुलतान, धुंआरा तथा न्यूजीलैंड का ह्वाइट टापू का धुंआरा प्रसिद्ध है। धुंआरे ज्वालामुखी की सक्रियता के अंतिम लक्षण माने जाते हैं

 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.