काँच

साधारण काचँ सोडियम सिलिकेट, कैल्सिमय सिलिकेट और सिलिका का ठोस विलियन होता है। सोडा, रेत एवं क्वाटर्ज का प्रयोग कच्चे माल के रूप में प्रयोग में लाया जाता है। 

बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में रेशेदार काँच का प्रयोग किया जाता है। 

प्रमुख काँच, उनके संघटन एवं उपयोग
कांचसंघटनउपयोग
1. सोडा काँच (soda glass)सोडियम कार्बोनेट{Na₂CO₃), कैल्सियम कार्बोनेट(CaCO3) व सिलिका(SiO2)ट्यूबलाईट, बोतलें, प्रयोगशाला के उपकरण, व दैनिक प्रयोग के बर्तन
2. फिलण्ट काँच (Flint glass)पोटैशियम कार्बोनेट(K2CO3), लेड ऑक्साइड (PbO)व सिलिका(SiO2)लेड विद्युत् बल्ब, कैमरा व दूरबीन के लेंस
3. क्रुक्स काँच (Crooks glass)सिरियम ऑक्साइड(BaO) व सिलिका(SiO2)धूप-चश्मों के लेंस
4. पोटाश काँच (Potash glass)पोटैशियम कार्बोनेट(K2CO3), कैल्सियम कार्बोनेट(CaCO3)व सिलिका(SiO2)अधिक ताप तक गर्म किये जाने वाले कांच के बर्तन व प्रयोगशाला उपकरण
5. पाइरेक्स काँच (Pyrex glass)बेरियम सिलिकेट(Ba2O4Si )व सोडियम सिलिकेट(Na₂SiO₃)प्रयोगशाला उपकरण एवं फॉर्मास्यूटिकल पात्र
6. क्राउन काँच(Crown glass)पोटैशियम ऑक्साइड(K₂O)बेरियम ऑक्साइड (BaO)व सिलिका(SiO2)चश्मों के लेंस
7. सीसा क्रिस्टल काँच (Lead crystal glass)पोटैशियम कार्बोनेट(K2CO3), लेड ऑक्साइड (PbO) व सिलिका(SiO2)लेड महँगे काँच पात्र
लेड काँच का उच्च अपवर्तनांक है जिसके कारण यह चमकता है। 
रंग देने वाले पदार्थकाँच का रंग
1. कोबाल्ट ऑक्साइड(CoO)गहरा नीला
2. सोडियम क्रोमेट या फेरस ऑक्साइड(Na2CrO4)हरा
3. सिलेनियम ऑक्साइड(SeO2)नारंगी लाल
4. फेरिक लवण या सोडियम यूरेनेटप्रतिदिप्तिशील पीला
5. गोल्ड क्लोराइड या परपिल ऑफ कासियसरूबी जैसा लाल
6. क्यूप्रस ऑक्साइड, कैडमियम सल्फाइडचटक लाल
7. क्यूप्रिक लवणपीकॉक नीला
8. पोटैशियम डाइक्रोमेटहरा और हरा पीला
9. मैंगनीज डाइऑक्साइडबैंगनी से हल्का गुलाबी
10. क्यूप्रस लवणलाल
11. कैडमियम सल्फाइडनींबू जैसा पीला
12. कार्बनकहरूवा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.