मूल मात्रक (Fundamental Units)

भौतिक राशि

SI मात्रक एवं प्रतीक

लम्बाई

मीटर (m)

द्रव्यमान

किलोग्राम (Kg)

समय

सेकेण्ड (s)

विद्युत् धारा

ऐम्पियर (A)

ताप

केल्विन (K)

ज्योति-तीव्रता

कैण्डेला (cd)

पदार्थ की मात्रा

मोल (mol)



सम्पूरक कोण (Supplementary Units)

समतल कोण

रेडियन (rad)

ठोस कोण

स्टेरेडियन (sr)

प्रकाश का परावर्तन

कुछ प्रमुख व्युत्पन्न मात्रक

भौतिक राशि

SI मात्रक

क्षेत्रफल(Area)

m2(मीटर2)

आयतन(Volume)

m3(मीटर3)

घनत्व(Density)

Kg/m3(किग्रा प्रति घन मीटर)

चाल(Speed)

m/s(मीटर प्रति सेकेण्ड)

वेग(velocity)

m/s(मीटर प्रति सेकेण्ड)

त्वरण(Acceleration)

m/s2 (मीटर प्रति सेकेण्ड2)

बल(Force)

Kgm/s2 = N (किलो​-ग्राम प्रति वर्ग सेकंड) या (न्यूटन)

संवेग (Momentum)

Kgm/s(किग्रा-मीटर/सेकण्ड) या (डाइन-सेकण्ड)

आवेग (impulse) 

N.s(न्यूटन-​सेकेंड)

दाब (Pressure)

N/m2(न्यूटन प्रति वर्ग मीटर) या (पास्कल)

कार्य या ऊर्जा (Work/Energy)

Nm = Joule (न्यूटन-मीटर) या (जूल)

शक्ति(Electric power)

J/s = Watt (जूल/सेकेण्ड या (वाट)


अत्यधिक लम्बी दूरियों को मापने में प्रयोग किये जाने वाले मात्रक-

1. खगोलीय इकाई (Astronomical Unit- A.U.): सूर्य और पृथ्वी के बीच की माध्य दूरी ‘खगोलीय इकाई’ कहलाती है|

1 A.U. = 1.495 x 1011मीटर

2. प्रकाश वर्ष (Light Year): एक प्रकाश वर्ष निर्वात में प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गयी दूरी है|

1 ly = 9.46 x 1015 मीटर

3. पारसेक : 'पारसेक' दूरी मापने की सबसे बडी इकाई है। 

1 पारसेक  = 3.08 x 1016 मीटर


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.