मिश्रधातु(Alloys)


दो या दो से अधिक धातुओं अथवा एक धातु या एक अधातु के समांगी मिश्रण को मिश्रातु कहते हैं। 


महत्वपूर्ण मिश्र धातु और उनके उपयोग की सूची (List of important alloys and their use)

क्र0

मिश्रधातु

संघटन

उपयोग

1

पीतल (Brass)

कॉपर (Cu-70%), जिंक (Zn-30%)

तार, मशीनों के पुर्जे, बर्तन बनाने में

2

कांसा (Bronze)

कॉपर (Cu-80%), टिन ( Sn-10%)

बर्तन, सिक्के, घंटी और मूर्तियाँ आदि बनाने में

3

क्रोमियम स्टील (Chromium steel)

क्रोमियम ( Cr -2.4 %), लोहा ( Fe 90-95%),कार्बन  (C -1.5%)

काटने बाले औजार , मशीन , गोलिया आदि बनाने में

4

गन मैटल (Gun Metal)

कॉपर (Cu -88%),टिन (Sn-10%),जिंक ( Zn -2 %)

हथियार, मशीनों के पुर्जे , बंदूक, बैरल, गियर और बायरिंग बनाने में

5

डच मेटल (Dutch metal)

कॉपर (Cu -80%), जिंक (Zn – 20%)

कृत्रिम आभूषण बनाने में

6

बेल मैटल (Bell Matel)

कॉपर (Cu -80%), टिन (Sn -20%)

घण्टे, पुर्जे बनाने में

7

एल्युमिनियम ब्रांज

कॉपर (Cu – 90%)एल्युमिनियम ( Al – 10%)

सिक्के, सस्ते आभूषण ,बर्तन पेंट आदि बनाने में

8

जर्मन सिल्वर (German Silver)

कॉपर (Cu -60%), जिंक (Zn -20%), निकिल           (Ni -20%)

बर्तन, मूर्तियाँ आदि बनाने में

9

कान्सटैंटन

कॉपर(Cu – 60%), निकिल (Ni -40%),

तार,विद्दुतीय यंत्र बनाने में

10

स्टेनलैस स्टील

आयरन (Fe – 75%), क्रोमियम (Cr -15%) निकिल   ( Ni -9.5%) कार्बन (C – .05%)

बर्तन एवं सर्जिकल औजार बनाने में

11

एल्निको

स्टील (Steel -50%), एल्युमिनियम ( Al- 20%), निकिल ( Ni- 20% ), कोबाल्ट (Co -10%)

स्थाई चुम्बक बनाने में

12

मैग्नेलियम (Magnalium)

मैग्नीशियम (mg -5%), एल्युमिनियम ( Al – 95 %)

वायुयान तथा जहाजो को बनाने में

13

ड्यूरेलुमिन (Duralumin)

एल्युमिनियम (Al -95%), कॉपर (Cu -3%),मैग्नीशियम(Mg -2%)

बर्तन ,हवाई जहाज उसके कलपुर्जे बनाने में

14

मोनल मेटल(Monel metal)

कॉपर ( Cu – 28%),निकिल ( Ni -70%),लोहा      (Fe – 2%)

मूर्तिया बनाने के लिए

15

डच मेटल

कॉपर (Cu -80%),जिंक( Zn -20%)

कृत्रिम आभूषण, मशीनों के पुर्जे बनाने में

16

निकेल स्टील (Nickel steel)

लोहा ( Fe -95%), निकिल (Ni -5%)

बिजली के तार एवं वाहनों के पुर्जे बनाने में

17

मैगनीज स्टील (Manganese steel)

लोहा (Fe 80-85%),मैगनीज (Mn -14%)

कूटने और पीसने की मशीनों में

18

सोल्डर (Solder)

टिन (Sn-32%) , लैड( Pb- 68%)

टांका लगाने में


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.