काँच(Glass)

साधारण काँच, सिलिका (SiO2)सोडियम सिलिकेट(Na2SiO3) और कैल्शियम सिलिकेट का ठोस विलयन (मिश्रण) होता है। रेशेदार काँच का प्रयोग बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने में किया जाता है। 

प्रमुख 
काँचउनके संघटन एवं उपयोग (Major Glass, Their Composition And Uses)

काँच

संघटन

उपयोग

सोडा काँच

सोडियम कार्बोनेटकैल्सियम कार्बोनेट व सिलिका

ट्यूबलाईटबोतलेंप्रयोगशाला के उपकरणव दैनिक प्रयोग के बर्तन

फिलण्ट काँच

पोटैशियम कार्बोनेटऑक्साइड व सिलिका

लेड विद्युत् बल्बकैमरा व दूरबीन के लेंस

क्रुक्स काँच

सिरियम ऑक्साइड व सिलिका

धूप-चश्मों के लेंस

पोटाश काँच

पोटैशियम कार्बोनेटकैल्सियम कार्बोनेट व सिलिका

अधिक ताप तक गर्म किये जाने वाले कांच के बर्तन व प्रयोगशाला उपकरण

पाइरेक्स काँच

बेरियम सिलिकेट व सोडियम सिलिकेट

प्रयोगशाला उपकरण एवं फॉर्मास्यूटिकल पात्र

क्राउन काँच

पोटैशियम ऑक्साइड बेरियम ऑक्साइड व सिलिका

चश्मों के लेंस

सीसा क्रिस्टल काँच

पोटैशियम कार्बोनेटऑक्साइड व सिलिका

लेड महँगे कांच पात्र

प्रकाशीय काँच

पोटेशियम कार्बोनेट, रेड लेड तथा सिलिका

चश्मा, सूक्ष्मदर्शी, टेलिस्कोप एवं प्रिज्म बनाने में 

काँच का रंगः काँच में रंग देने के लिए अल्प मात्रा में धातुओं के यौगिक(रंगीन) मिलाए जाते है। धात्विक यौगिक का चयन वांछित रंग पर निर्भर करता है। 

रंग देने वाले पदार्थ

काँच का रंग

1. कोबाल्ट ऑक्साइड

गहरा नीला

2. सोडियम क्रोमेट या फेरस ऑक्साइड

हरा

3. सिलेनियम ऑक्साइड

नारंगी लाल

4. फेरिक लवण या सोडियम यूरेनेट

प्रतिदिप्तिशील पीला

5. गोल्ड क्लोराइड या परपिल ऑफ कासियस

रूबी जैसा लाल

6. क्यूप्रस ऑक्साइड, कैडमियम सल्फाइड

चटक लाल

7. क्यूप्रिक लवण

पीकॉक नीला

8. पोटैशियम डाइक्रोमेट

हरा और हरा पीला

9. मैंगनीज डाइऑक्साइड

बैंगनी से हल्का गुलाबी

10. क्यूप्रस लवण

लाल


काँच अक्रिस्टलीय ठोस के रूप में एक अतिशीतित द्रव है। इसलिए काँच की क्रिस्टलीय संरचना नही होती और ना उसका कोई निश्चित गलनांक होता है। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.