अर्थव्‍यवस्‍था व‍िव‍िध तथ्‍य

  •  दाल के उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में पहला स्‍थान है।
  • अमेरिका के साथ भारत का व्‍यापार अधिकांशत: भारत के पक्ष में होता है।
  • 1944 में मुम्‍बई के उद्योगपतियों द्वारा प्रस्‍तुत योजना 'बाम्‍बे योजनाकहलाती है।
  • 1950 में जयप्रकाश नारायण द्वारा 'सर्वोदय योजनाप्रस्‍तुत की गई।
  • केन्‍द्र को सर्वाधिक निवल राजस्‍व की प्राप्ति सीमा शुल्‍कों से होती है।
  • भारत में पहला जलविद्युत शक्ति गृह सन 1897 में दार्जिलिंग में प्रारंभ हुआ।
  • कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला प्रथम राज्‍य (1997) में महाराष्‍ट्र है।
  • विश्‍व बैंक के अनुसार भारत में प्रति व्‍यक्ति सम्‍पत्ति 25 हजार डॉलर है।
  • 'बिग पुश थ्‍योरीआररॉडन ने दिया है।
  • 'उपभोक्‍ता की बचत का सिद्धांतअल्फ्रेड मार्शल ने दिया है।
  • केन्‍द्रीय एगमार्क प्रयोगशाला नागपुर में है।
  • सिंदरी उर्वरक कारखानाचित्तरंजन का ईंजन बनाने का कारखानाभारतीय टेलीफोन उद्योगइण्‍टीग्रल कोच फैक्‍ट्रीपेनिसिलीन फैक्‍ट्रीभारतीय टेलीफोन उद्योग की स्‍थापना प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान हुई।
  • विश्‍व में सर्वाधिक सहकारी संस्‍थाऍं भारत में है।
  • भारत में असंगठित क्षेत्रसंगठित क्षेत्र की बजायअधिक रोजगार का सृजन कर रहे है।
  • भारत में कुल तिलहन उत्‍पादन में मूँगफली का हिस्‍सा सर्वाधिक है।
  • भारत में 1 करोड से अधिक जनसंख्‍या वाले तीन नगर (मुंबईकोलकातादिल्‍लीहैं।
  • भारत में सर्वाधिक नगरीकरण गोवा राज्‍य में हुआ है।
  • मसालों के विश्‍व व्‍यापार में भारत का हिस्‍सा 40 प्रतिशत है।
  • राष्‍ट्रीय आय की सामजिक लेखांकन गणना विधि का विकास रिचर्ड स्‍टोन ने किया था।
  • जब किसी वस्‍तु की वास्‍तविक मूल्‍य के बजाय मौद्रिक मूल्‍य से प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की जाती हैतब उसे 'मुद्रा भ्रमकहते है।
  • केन्‍द्रीय बैंक द्वारा अन्‍य व्‍यावसायिक बैंकों से ली जाने वाली ब्याज-दर को 'बैंक दरकहा जाता है।
  • अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार में अनुकूल संतुलन की स्थिति वाली मुद्राजिसको प्राप्‍त करना कठिन होता हैको 'कठोर मुद्राकहा जाता है।
  • साख मुद्रा को 'ऐच्छिक मुदाभी कहा जाता है।
  • भारत में पायी जानेवाली बेरोजगारी की प्रमुख प्रकृति संरचनात्‍मक है।
  • अर्थव्‍यवस्‍था की कीमतों का औसत स्‍तर सामान्‍य कीमत स्‍तर कहलाता है।
  • आय में बदलाव के फलस्‍वरूप उपभोग में बदलाव उपभोग की सीमान्‍त प्रवृत्ति कहलाता है।
  • विदेशी मुद्रा के अनुसार देशी मुद्रा की कीमत विदेशी विनिमय की दर कहलाती है।
  • किसी देश का आयात और निर्यात से संबंधित भूगतान शेष, 'व्‍यापार शेषकहलाता है।
  • कराधानजनता के ऋण तथा घाटे की वित्त-व्‍यवस्‍थाराजकोषीय नीति के तीन प्रमुख साधान है।
  • प्रगतिशील कर-व्‍यवस्‍था में आय बढने के साथ करों की दर में भी वृद्धि हैजबकि प्रतिगामी कर-व्‍यवस्‍था में आय बढाने के साथ  कर की दरों में कमी होती है।
  • रोजगार गारण्‍टी योजनाजो अब एनसीएमपी प्रमुख घटक हैसर्वप्रथम 1972-73 में महाराष्‍ट्र सरकार ने शुरू किया था। इसमें संविधान में दिये गये काम के अधिकार को स्‍वीकार किया गया है।
  • श्‍वेत-क्रांति की गति को और तेज करने के लिए 'ऑपरेशन फ्लडआरंभ किया गया। इसके सुत्रधार डॉवर्गीज कूरियन है। यह कार्यक्रम विश्‍व का सबसे बड़ा समन्वित डेयरी विकास कार्यक्रम हैजिसे 1970 में राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबीने प्रारम्‍भ किया था। अब तक इसके तीन चरण पूर्ण हो चुके हैं।
  • विश्‍व में दूध उत्‍पादन में भारत का स्‍थान प्रथम एवं संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका का स्‍थान दूसरा है।
  • नीली क्रांन्ति मत्‍स्‍य उत्‍पादन से सम्‍बद्ध है। भारत विश्‍व में मछली का तीसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक और अन्‍तर्देशीय मत्‍स्‍य पालन का दूसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक देश है।·         ऐसी वित्त-व्यवस्था जिसमें सरकारी व्‍यय आय से अधिक हो तथा शेष घाटे को पूरा करने के लिए सामान्‍यतमुदा छापे जाते होघाटे वित्त व्‍यवस्‍था कहलाती है।
·         आरबीआई ने एक हजार रुपया का नोट 22 वर्षो के अंतराल के बाद 9 अक्‍टूबर 2000 को जारी किया।
·         भारत पर्यटन विकास निगम की स्‍थापना एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूपर में 1 अक्‍टूबर 1966 को की गई थी।
·         सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अपनिवेश का दौर 1991-92 से प्रारम्‍भ हुआ।
·         सार्वजनिक उपक्रमों में अपनिवेश से प्राप्‍त राजस्‍व के सुनिश्चित प्रयोग के लिए 1 अप्रैल 2005 को राष्‍ट्रीय निवेश निधि की स्‍थापना की गई थी।
·         भारत में डीजल इंजन बनाने का कारखाना 1932 में सतारा (महाराष्‍ट्रमें खोला गया।
·         भारत में मोटर वाहनों का सर्वाधिक निर्यात जवाहरलाल नेहरू बन्‍दरगाह से किया जाता है।
·         वर्ष 1981 मं नारायणमूर्ति द्वारा इन्‍फोसिस कम्‍पनी की स्‍थापना की गई थी। अमेरिकी स्‍टॉक एक्‍सचेंज (नास्‍डाकमें सूचीबद्ध होने वाली भारत की पहली कम्‍पनी थी।
·         ब्रिटेन का प्राचीनतम निवेाश बैंक बैरिंग्‍स फरवरी, 1995 में घोटाले के कारण दिवालिया हो गया था।
·         नेशनल कॉमोडिटी एण्‍ड डेरेवेटिव्‍स एक्‍सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्‍सने कृषिगत उत्‍पादों के लिए एक सूचकांक (इंडेक्‍स) 3मई, 2005 से प्रारंभ किया है। एनसीडीईएक्‍सएजीआरआई नाम का यह सुचकांक देश में पहला कॉमोडिटी इंडेक्‍स है।
·         राज समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्‍तूति की थी।
·         नाबार्ड की स्‍थापना छठी पंचवर्षीय योजना अवधि मं की गयी थी।
·         भारत में 'गरीबी हटाओका नारा पॉंचती पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत दिया गया था।
·         खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्‍थापना दूसरी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत की गयी थी।
·         राष्‍ट्रीय ग्रामीण विकास संस्‍थान हैदराबाद में स्थित में है।
·   पुर्तगाल ने भारत को 280किग्राके ऐसे स्‍वर्ण आभूषण लौटाये हैजिन्‍हें वह भारत में अपने उपनिवेशक शासन के अंत में ले गया था।
·     'सुपर 301' अमेरिकी व्‍यापार कानून की वह धारा हैजो उन्‍हें अपने आयात पर उच्‍च सीमा शुल्‍क लगाने की शक्ति देता है।
·         केरल राज्‍य के बाहर पहला पूर्ण साक्षर जिला वर्द्धमान (पं.बंगालहै।
·         भारतीय साधरण बीमा निगम के अधीन चार बीमा कम्‍पनियॉं कार्यरत हैं।
·         केलकर समिति की सिफारिशों को ध्‍यान में रखते हुये अप्रैल 1987 में काई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्‍थापित नहीं किया गया है। वर्तमान मं 196 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत है।
·       प्रोएमखुसरों की अध्‍यक्षता मं 1989 मं गठित कृषि साख समीक्षा समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको का उनके प्रवर्त्तक बैंकों में विलिय करने की संस्‍तुति की थी।
·         भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्‍थापना 1985 में की गयी थी।
·         कृष्‍ण क्रांति का संबंध खनिज-तेल में आत्‍मनिर्भरता से है।
·         भारतीय लघु उद्योग विकास बैं (एसआईडीबीआई) का मुख्‍यालय लखनऊ में है।
·         भारत में कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना 1952 में प्रारंभ की गई थी।
·         भारतीय बैंको की विदेशों में सर्वाधिक शाखाऍं यू.के. में है।
·         'गोल्‍डन हैण्‍ड शेक स्‍कीमस्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति से संबंधित है।
·         1934 के भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार नकद निधि अनुपात (सीआरआर) की न्‍यूनतम राशि 3प्रतिशत से कम नहीं की जा सकती (अधिकतम 15प्रतिशत)
·         विश्‍व की सबसे बडी स्‍वर्ण रिफायनरी, 'रैड रिफायनरी लिमिटेडदक्षिण अफ्रीका में है।
·         भारत में पहल स्‍वर्ण रिफायनरी सिरपूर (महाराष्‍ट्र) में स्‍थापित की गयी थी।
·         बाडमेंर (राजस्‍थान) मं तेल के विशाल भण्डार पाये गये है।
·         कर्नाटक में अब जनगणना की तर्ज पर मौतों की गणना का कार्य पहली बार प्रारंभ किया गया है।
·         1963 केन्‍द्रीय राजस्‍व बोर्ड का विभाजन करके केन्‍द्रीय उत्‍पादक शुल्‍क एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड तथा केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष बोर्ड का गठन किया गया।
·         राष्‍ट्रीय लेखा सांख्यिकी को 'श्‍वेत पत्रकहा जाता है।
·         ह्वाइट गुड्स से तात्‍पर्य अभिजात्य वर्ग द्वारा दैनिक इस्तेमाल में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं से होता हैजैसे टीवीफ्रिजवाशिंग मशीनकार आदि। ह्वाइट गुड्स की विशेषता यह होती हैकि प्रदर्शन प्रभाव से इन वस्‍तुओं के उपभोग के लिए खरीदी गयी वस्‍तुऍं ह्वाइट गुड्स कहलाती है। 

·         भारत में सर्वाधिक दूध उत्‍पादक राज्‍य उत्तरप्रदेश है।
·         भारत तम्‍बाकू उत्‍पादन करने वाला विश्‍व का तीसरा बड़ा राष्‍ट्र हैं। सबसे बड़ा उत्‍पादक व उपभोक्‍ता (दोनों) चीन है।
·         दाल के उत्‍पादन में भारत का विश्‍व में पहला स्‍थान है।
·         अमेरिका के साथ भारत का व्‍यापार अधिकांशत: भारत के पक्ष में होता है।
·         1944 में मुम्‍बई के उद्योगपतियों द्वारा प्रस्‍तुत योजना 'बाम्‍बे योजनाकहलाती है।
·         1950 में जयप्रकाश नारायण द्वारा 'सर्वोदय योजनाप्रस्‍तुत की गई।
·         केन्‍द्र को सर्वाधिक निवल राजस्‍व की प्राप्ति सीमा शुल्‍कों से होती है।
·         भारत में पहला जलविद्युत शक्ति गृह सन 1897 में दार्जिलिंग में प्रारंभ हुआ।
·         कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला प्रथम राज्‍य (1997) में महाराष्‍ट्र है।
·         विश्‍व बैंक के अनुसार भारत में प्रति व्‍यक्ति सम्‍पत्ति 25 हजार डॉलर है।
·         'बिग पुश थ्‍योरीआररॉडन ने दिया है।
·         'उपभोक्‍ता की बचत का सिद्धांतअल्फ्रेड मार्शल ने दिया है।
·         केन्‍द्रीय एगमार्क प्रयोगशाला नागपुर में है।
·         सिंदरी उर्वरक कारखानाचित्तरंजन का ईंजन बनाने का कारखानाभारतीय टेलीफोन उद्योगइण्‍टीग्रल कोच फैक्‍ट्रीपेनिसिलीन फैक्‍ट्रीभारतीय टेलीफोन उद्योग की स्‍थापना प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान हुई।
·         विश्‍व में सर्वाधिक सहकारी संस्‍थाऍं भारत में है।
·         भारत में असंगठित क्षेत्रसंगठित क्षेत्र की बजायअधिक रोजगार का सृजन कर रहे है।
·         भारत में कूल तेलहन उत्‍पादन में मूँगफली का हिस्‍सा सर्वाधिक है।
·         भारत में 1 करोड से अधिक जनसंख्‍या वाले तीन नगर (मुंबईकोलकातादिल्‍लीहैं।
·         भारत में सर्वाधिक नगरीकरण गोवा राज्‍य में हुआ है।
·         मसालों के विश्‍व व्‍यापार में भारत का हिस्‍सा 40 प्रतिशत है।
·         राष्‍ट्रीय आय की सामजिक लेखांकन गणना विधि का विकास रिचर्ड स्‍टोन ने किया था।
·         जब किसी वस्‍तु की वास्‍तविक मूल्‍य के बजाय मौद्रिक मूल्‍य से प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की जाती हैतब उसे 'मुद्रा भ्रमकहते है।
·         केन्‍द्रीय बैंक द्वारा अन्‍य व्‍यावसायिक बैंकों से ली जाने वाली ब्याज-दर को 'बैंक दरकहा जाता है।
·         अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार में अनुकूल संतुलन की स्थिति वाली मुद्राजिसको प्राप्‍त करना कठिन होता हैको 'कठोर मुद्राकहा जाता है।
·         साख मुद्रा को 'ऐच्छिक मुदाभी कहा जाता है।
·         भारत में पायी जानेवाली बेरोजगारी की प्रमुख प्रकृति संरचनात्‍मक है।
·         अर्थव्‍यवस्‍था की कीमतों का औसत स्‍तर सामान्‍य कीमत स्‍तर कहलाता है।
·         आय में बदलाव के फलस्‍वरूप उपभोग में बदलाव उपभोग की सीमान्‍त प्रवृत्ति कहलाता है।
·         विदेशी मुद्रा के अनुसार देशी मुद्रा की कीमत विदेशी विनिमय की दर कहलाती है।
·         किसी देश का आयात और निर्यात से संबंधित भूगतान शेष, 'व्‍यापार शेषकहलाता है।
·         कराधानजनता के ऋण तथा घाटे की वित्त-व्‍यवस्‍थाराजकोषीय नीति के तीन प्रमुख साधान है।
·         प्रगतिशील कर-व्‍यवस्‍था में आय बढने के साथ करों की दर में भी वृद्धि हैजबकि प्रतिगामी कर-व्‍यवस्‍था में आय बढाने के साथ  कर की दरों में कमी होती है।
·         रोजगार गारण्‍टी योजनाजो अब एनसीएमपी प्रमुख घटक हैसर्वप्रथम 1972-73 में महाराष्‍ट्र सरकार ने शुरू किया था। इसमें संविधान में दिये गये काम के अधिकार को स्‍वीकार किया गया है।
·         श्‍वेत-क्रांति की गति को और तेज करने के लिए 'ऑपरेशन फ्लडआरंभ किया गया। इसके सुत्रधार डॉवर्गीज कूरियन है। यह कार्यक्रम विश्‍व का सबसे बड़ा समन्वित डेयरी विकास कार्यक्रम हैजिसे 1970 में राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबीने प्रारम्‍भ किया था। अब तक इसके तीन चरण पूर्ण हो चुके हैं।
·         विश्‍व में दूध उत्‍पादन में भारत का स्‍थान प्रथम एवं संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका का स्‍थान दूसरा है।
·         नीली क्रांन्ति मत्‍स्‍य उत्‍पादन से सम्‍बद्ध है। भारत विश्‍व में मछली का तीसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक और अन्‍तर्देशीय मत्‍स्‍य पालन का दूसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक देश है।
·         ऐसी वित्त-व्यवस्था जिसमें सरकारी व्‍यय आय से अधिक हो तथा शेष घाटे को पूरा करने के लिए सामान्‍यतमुदा छापे जाते होघाटे वित्त व्‍यवस्‍था कहलाती है।
·         आरबीआई ने एक हजार रुपया का नोट 22 वर्षो के अंतराल के बाद 9 अक्‍टूबर 2000 को जारी किया।
·         भारत पर्यटन विकास निगम की स्‍थापना एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूपर में 1 अक्‍टूबर 1966 को की गई थी।
·         सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अपनिवेश का दौर 1991-92 से प्रारम्‍भ हुआ।
·         सार्वजनिक उपक्रमों में अपनिवेश से प्राप्‍त राजस्‍व के सुनिश्चित प्रयोग के लिए 1 अप्रैल 2005 को राष्‍ट्रीय निवेश निधि की स्‍थापना की गई थी।
·         भारत में डीजल इंजन बनाने का कारखाना 1932 में सतारा (महाराष्‍ट्रमें खोला गया।
·         भारत में मोटर वाहनों का सर्वाधिक निर्यात जवाहरलाल नेहरू बन्‍दरगाह से किया जाता है।
·         वर्ष 1981 मं नारायणमूर्ति द्वारा इन्‍फोसिस कम्‍पनी की स्‍थापना की गई थी। अमेरिकी स्‍टॉक एक्‍सचेंज (नास्‍डाकमें सूचीबद्ध होने वाली भारत की पहली कम्‍पनी थी।
·         ब्रिटेन का प्राचीनतम निवेाश बैंक बैरिंग्‍स फरवरी, 1995 में घोटाले के कारण दिवालिया हो गया था।
·         नेशनल कॉमोडिटी एण्‍ड डेरेवेटिव्‍स एक्‍सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्‍सने कृषिगत उत्‍पादों के लिए एक सूचकांक (इंडेक्‍स) 3मई, 2005 से प्रारंभ किया है। एनसीडीईएक्‍सएजीआरआई नाम का यह सुचकांक देश में पहला कॉमोडिटी इंडेक्‍स है।
·         राज समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्‍तूति की थी।
·         नाबार्ड की स्‍थापना छठी पंचवर्षीय योजना अवधि मं की गयी थी।
·         भारत में 'गरीबी हटाओका नारा पॉंचती पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत दिया गया था।
·         खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्‍थापना दूसरी पंचवर्षीय योजना के अन्‍तर्गत की गयी थी।
·         राष्‍ट्रीय ग्रामीण विकास संस्‍थान हैदराबाद में स्थित में है।
·         पुर्तगाल ने भारत को 280किग्राके ऐसे स्‍वर्ण आभूषण लौटाये हैजिन्‍हें वह भारत में अपने उपनिवेशक शासन के अंत में ले गया था।
·         'सुपर 301' अमेरिकी व्‍यापार कानून की वह धारा हैजो उन्‍हें अपने आयात पर उच्‍च सीमा शुल्‍क लगाने की शक्ति देता है।
·         केरल राज्‍य के बाहर पहला पूर्ण साक्षर जिला वर्द्धमान (पं.बंगालहै।
·         भारतीय साधारण बीमा निगम के अधीन चार बीमा कम्‍पनियॉं कार्यरत हैं।
·         केलकर समिति की सिफारिशों को ध्‍यान में रखते हुये अप्रैल 1987 में काई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्‍थापित नहीं किया गया है। वर्तमान मं 196 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत है।
·         प्रोएमखुसरों की अध्‍यक्षता मं 1989 मं गठित कृषि साख समीक्षा समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको का उनके प्रवर्त्तक बैंकों में विलिय करने की संस्‍तुति की थी।
·         भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्‍थापना 1985 में की गयी थी।
·         कृष्‍ण क्रांति का संबंध खनिज-तेल में आत्‍मनिर्भरता से है।
·         भारतीय लघु उद्योग विकास बैं (एसआईडीबीआई) का मुख्‍यालय लखनऊ में है।
·         भारत में कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना 1952 में प्रारंभ की गई थी।
·         भारतीय बैंको की विदेशों में सर्वाधिक शाखाऍं यू.के. में है।
·         'गोल्‍डन हैण्‍ड शेक स्‍कीमस्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति से संबंधित है।
·      1934 के भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार नकद निधि अनुपात (सीआरआर) की न्‍यूनतम राशि 3प्रतिशत से कम नहीं की जा सकती (अधिकतम 15प्रतिशत)
·         विश्‍व की सबसे बडी स्‍वर्ण रिफायनरी, 'रैड रिफायनरी लिमिटेडदक्षिण अफ्रीका में है।
·         भारत में पहल स्‍वर्ण रिफायनरी सिरपूर (महाराष्‍ट्र) में स्‍थापित की गयी थी।
·         बाडमेंर (राजस्‍थान) मं तेल के विशाल भण्डार पाये गये है।
·         कर्नाटक में अब जनगणना की तर्ज पर मौतों की गणना का कार्य पहली बार प्रारंभ किया गया है।
·         1963 केन्‍द्रीय राजस्‍व बोर्ड का विभाजन करके केन्‍द्रीय उत्‍पादक शुल्‍क एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड तथा केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष बोर्ड का गठन किया गया।
·         राष्‍ट्रीय लेखा सांख्यिकी को 'श्‍वेत पत्रकहा जाता है।
·        ह्वाइट गुड्स से तात्‍पर्य अभिजात्य वर्ग द्वारा दैनिक इस्तेमाल में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं से होता हैजैसे टीवीफ्रिजवाशिंग मशीनकार आदि। ह्वाइट गुड्स की विशेषता यह होती हैकि प्रदर्शन प्रभाव से इन वस्‍तुओं के उपभोग के लिए खरीदी गयी वस्‍तुऍं ह्वाइट गुड्स कहलाती है।
  भारत में सर्वाधिक दूध उत्‍पादक राज्‍य उत्तरप्रदेश है।
·       भारत तम्‍बाकू उत्‍पादन करने वाला विश्‍व का तीसरा बड़ा राष्‍ट्र हैं। सबसे बड़ा उत्‍पादक व उपभोक्‍ता (दोनों) चीन है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.