भारत के प्रमुख शेयर बाजा

1.  राष्‍ट्रीय शेयर बाजार (नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज): राष्‍ट्रीय शेयर बाजार की स्‍थापना की संस्‍तुति 1991 में फेरवानी समिति ने की थी। 1992 में सरकार ने भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) को इस बाजार की स्‍थापना का कार्य सौंपा। IDBI ही राष्‍ट्रीय शेयर बाजार का प्रमुख प्रवर्तक है। राष्‍ट्रीय शेयर बाजार (NSE) की प्रारंभिक अधिकृत पूँजी 25 करोड रुपये है इसका मुख्‍यालय दक्षिण मुम्‍बई के वर्ली में है।

2.  बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज (BSE): इसकी स्‍थापना 1875 में स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज मुम्‍बई के नाम से किया गया जिसे 2002 में बदल कर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज कर दिया गया।19 अगस्‍त 2005 से BSE एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में रूपान्‍तरित हो गया हे। इसमें वर्तमान में 4800 से भी अधिक भारतीय कम्‍पनियॉं पंजीकृत है।

3. ओवर दी काउंटर एक्‍सचेन्‍ज ऑफ इण्डिया (OTCEI): इसकी स्‍थापना  नवम्‍बर 1992 में मुम्‍बई में की गयी। भारत में सर्वप्रथम ऑनलाइन ट्रेडिंग सुविधा सम्‍पन्‍न कम्‍प्‍युटराइज्‍ड एक्‍चेंन्‍ज ''नेस्‍डेक'' के आधार पर की गयी है। जिनकी पूँजी का स्‍तर 30 लाख रुपये से 25 करोड रुपये तक हो।

नोट विश्‍व बैंक का सबसे पहला संगठित शेयर बाजार वर्ष 1602 में एम्‍सटर्डमनीदरलैंड्स में स्‍थापित किया गया था।
  • भारतीय कम्‍पनी अधिनियम के अन्‍तर्गत प्रत्येक कम्‍पनी को पूंजी के लिए अंशों के निर्गमन का अधिकार होता है। इस प्रकार एकत्रित की गई पूँजी अंश पूंजी या शेयर कहलाती है।
  • शेयर होल्डरों के स्‍टॉक पर हुई कमाई को लाभांश कहते है।

भारत में प्रमुख शेयर मूल्‍य सूचकांक
1.  BSE SENSEX: यह मुम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज का संवेदी शेयर सूचकांक हे यह 30 प्रमुख शेयरों का प्रतिनिधित्व करता हे। इसका आधार वर्ष 1978-79 है।
2. BSE 200: यह बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 200 शेयरों का प्रतिनिधित्व करता है। इसका आधार वर्ष 1989-90 है।
3. DOLLEX: BSE200 सूचकांक का ही डॉलर मूल्‍य सूचकांक डॉलेक्‍स कहलाता है। इसका आधार वर्ष 1989-90 है।
4.  NSE 50: राष्‍ट्रीय स्‍टॉक एक्‍सचेंज, सूचकांक का नाम बदलकर S&P CNX Nifty रखा गया है।

विश्व के प्रसिद्ध शेयर बाजार के प्रमुख शेयर मूल्य सूचकांक:

  1. बॉम्बे सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट कण्ट्रोल एक्ट 1925 के अंतर्गत BSE को मई 1927 में मान्यता मिली.
  2. 1957 में BSE पहला भारतीय स्टॉक एक्सचेंज हुआ जिसे स्थाई रूप से मान्यता मिली.
  3. जनवरी 2, 1986 में आधार वर्ष (base year) 1978-79 के साथ प्रथम स्टॉक मार्केट इंडेक्स के रूप में BSE सेंसेक्स इंडेक्स चालू किया गया.
  4. अप्रैल, 1988 में Securities & Exchange Board of India (SEBI) की स्थापना हुई.
  5. जनवरी, 1992 को सेबी को वैधानिक शक्ति प्रदान की गयी.
  6. मई 27, 1992 में GDR निर्गमित करने वाली Reliance भारत की पहली कंपनी हुई.
  7. सितम्बर, 1992 में विदेशी संस्थागत निदेशकों (FII) को प्रतिभूति बाजार में निवेश करने की अनुमति मिली.
  8. 1994 में UTI को प्रथम निजी क्षेत्रीय बैंक (first private bank) के रूप में स्थापित किया गया जिसका पंजीकृत कार्यालय अहमदबाद में है. UTI का ही नया नाम Axis Bank है.
  9. अप्रैल, 1996 में निफ्टी (NIFTI) आई जिसमें 50 स्टॉक लिस्टेड हैं.
  10. नवम्बर, 1988 में National Securities Depository Ltd. की स्थापना हुई.
  11. मार्च 11, 1999 में NASDAQ में लिस्ट होने वाली प्रथम भारतीय कंपनी Infosys Technologies बनी (First Indian company listed in NASDAQ)

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.