भारतीय वित्त व्‍यवस्‍था से जुडे कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्‍य :

·         भारत में वित्तीय वर्ष अप्रैल से 31 मार्च तक होता है।
·         रिजर्व बैंक की स्‍थापना 1 अप्रैल 1935 को तथा 1 जनवरी 1949 को राष्ट्रीयकरण किया गया।
 भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष जुलाई से 30 जून है
·         रिजर्व बैंक भारत का केन्‍द्रीय बैंक हैइसका मुख्‍यालय मुंबई में है। भारत में मौद्रिक एवं साख नीति रिजर्व बैंक  द्वारा ही बनायी जाती है और लागू कि जाती है।
·         सर ऑस्‍बोर्न स्मिथ 1.4.1935 से 30.6.1937 तक आरबीआई के प्रथम गर्वनर थे।
·         प्रथम भारतीय स्वतंत्र भारत के प्रथम आरबीआई गर्वनर सी.डी्.देशमुख 11अगस्‍त1943 से 30 जून 1949 थे। इन्हीं के समय से आरबीआई का राष्ट्रीयकरण किया गया।
·         बैंकों के राष्ट्रीयकरण के समय एल.के.झा. आरबीआई के गर्वनर थे।
नोट : हिल्‍टन यंग आयोग पहला आयोग था जिसने केन्‍द्रीय बैंक के रूपर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की संस्‍तुति की थी।
·        
·         भारतीय मुद्रा नोटों के छपाई के लिए कपास एवं कपास के लते का उपयोग छपाई सामग्री के रूप में किया जाता हे।
·         आइबीआई व्‍यापारिक बैंको के शाखा विस्‍तार का नियमनव्‍यापार समापन का नियमन करती हे।
·         आरबीआई व्‍यापारिक बैंको की साख सृजन क्षमता को मार्जिन बढ़ाकर नियंत्रित कर सकता है।
·         कोई भी बैंक अपनी किसी शाखा का स्थानान्तरण बिन आरबीआई की अनुमति के नहीं कर सकता
·         भारत के विदेशी व्‍यापार से सम्बन्धित आंकडे आरबीआई द्वारा एकत्रित तथा प्रकाशित होते है।
·         मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित नया पैसा अप्रैल 1957 से पैसा हो गया।
·         जुलाई 2011 से देश में 25 पैसे व हमसे कम मूल्‍य के सभी सिक्के प्रचलन में औपचारिक रूप से अमान्य हो गये।
नोट : भारतीय रिजर्व बैंक जम्मू एवं कश्मीर सरकार के कारोबार का संचालन नहीं करता है।
·         भारत को पहला व्यापारिक बैंक जेनरल बैंक ऑफ इण्डिया था। जिसे 1786 में खोला गया था। इसके बाद 1790 में बैंक ऑफ हिन्‍दुस्‍तान खोला गया। ये सभी बैंक युरापियन थे।
·         भारतीयों द्वारा प्रबन्धित सीमित दायित्व का प्रथम बैंक भारतीय अवध कॉमर्शियल बैंक थाजिसे 1881 में स्‍थापित किया गया था। इसके बाद 1994 मं पंजाब नेशनल बैंक स्‍थापित किया गयाजो पूर्ण रूप से भारतीयों द्वारा प्रबन्धित था।
·         सार्वजनिक बैंक वे बैंक होते जिसमें सरकार की धा रिता 51प्रतिशत से अधिक है। भारत में सार्वजनिक बैंकों के अंतर्गत 26 बैंक है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा कुल बैंक का लगभग 91 प्रतिशत नियंत्रण किया जाता है।
·         सार्वजनिक बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक समूह सबसे बड़ा हैजो कुल बैंक जमा का लगभग 29 प्रतिशत का नियंत्रण किया जाता हे।
·         जीवन बीमा मं प्रवेश करने वाला देश का पहला वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक है (फ्रांस की कार्डिफ एस.ए. के साथ)
·         विदेशों में भारतीय स्टेट बैंक के सर्वाधिक कार्यालय है। इसके 28 देशों में 59 विदेशी कार्यालय है
·         नाबार्ड ने भारतीय स्टेट बैंक को स्‍वयं सहायता प्रोन्‍नयन संस्‍थान का दर्जा दिया है।
नोट : भारत मं 43 विदेशी बैंक (अप्रैल 2016) कार्यरत हैजिसमें सर्वाधिक शाखा स्‍टैण्‍डर्ड चार्टर्ड बैंक का है। वर्तमान में इसकी 100 शाखाऍं कार्यरत है।
·         प्रथम बैंक क्रेडिट कार्ड 1959 मं बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा निर्गत किया गया था।
·         देश को पहला मोबाइल बैं मध्‍यप्रदेश में खरगोन जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत है। लक्ष्‍मी वाहिनी बैंक नाम के इस चलते-फिरते बैंक की स्‍थापना एक करोड रुपए की लागत से एक मोबाइल वैन में की गयी है।
·         स्टेट बैंक आफ इण्डिया द्वारा देश का पहला तैरता एटीएम कोच्चि में फरवरी 2004 को लांच किया गया था।
·         भारत मं सहकारी बैंकों का गठन तीन स्तरों वाला है। राज्‍य सहकारी बैंक सम्बन्धित राज्‍य में शीर्षस्थ संस्‍था होती है। इसके बाद केन्‍द्रीय या जिला सहकारी बैंक जिला स्‍तर पर कार्य करते हे। तृतीय स्‍तर पर प्राथमिक ऋण समितियां होती हैजो कि ग्राम स्‍तर पर कार्य करती हे।
·         ग्रामीण बैंक की स्‍थापना 2 अक्‍टूबर 1975 को हुई। इस दिन 5 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको को स्‍थापित किया गया - मुरादाबाद तथा गोरखपुर (उ.प्र)भिवानी (हरियाणा)जयपुर(राजस्‍थान) तथा माल्‍दा (पं,बंगाल)। सिक्किम और गोवा को छोडकर देश के सभी राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हे। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में केन्‍द्र सरकारराज्‍य सरकार तथा प्रवर्तक 50:15:35 के अनुपात में पूँजी लगाती है।
·         बैंकिंग प्रणाली की पुनर्रचना के सम्बन्ध में सुझाव देने हेतु 1991 में नरसिम्‍हम समिति का गठन किया गया।
·         राष्‍ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्‍ध कराने वाली शीर्ष संस्‍था है। नाबार्ड की चुकता पूँजी 2000 करोड रुपये हैजिसमें 72.5प्रतिशत हिस्‍सेदारी आरबीआई की हे। नाबार्ड का मुख्‍यालय मुम्‍बई में है। इसकी स्‍थापना शिरमन कमेटी की संस्‍तुति पर हुई थी। किसान क्रेडिट कार्ड का आरंभ करने तथा 'स्‍वयं सहायता समूहों।को बैंको से जोडनें में नाबार्ड की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है।
नोट : किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत अगस्‍त 1998 मं तत्कालीन वित्तमंत्री यशवन्‍त सिन्‍हा द्वारा की गयी थी ।
·         UTI बैंक का नाम बदलकर एक्सिस बैंक लिमिटेड कर दिया गया है। 30 जुलाई 2007 से
·         निजी क्षेत्र में दो नये बैंक :
o    बंधन बैंक इसका उद्घाटन 23 अगस्त 2015 को कोलकाता में किया गया।
o    IDFC बैंक इसका उद्घाटन 19 अक्‍टूबर 2015 को हुआ। मुख्‍यालय मुम्‍बई में है।
·         राष्‍ट्रीय कृषि सहकारी विपणन भारतीय संघ NAFED की स्‍थापना अक्‍टूबर 1958 को हुई। यह राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक शीर्ष सहकारी संगठन है। इसका प्रमुख कार्य चुनी हुई कृषि वस्‍तुओं को प्राप्‍त करनावितरणनिर्यात तथ आयात करना है। इसने मूल्‍य स्‍तर के स्थिरीकरण तथा बाजार में उत्पादकों तथ उपभोक्ताओं दोनों के हितों की रक्षा की दिशा में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की हे।
·         राष्‍ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की स्‍थापना 1963 में हुई।
·         भारतीय जन जातीय सहकारी विपणन विकास परिषद (TRIFED) की स्थापना 1987 में हुई थी।
·         भूमि विकास बैंक मूलतः: दीर्घकालीन साख उपलब्‍ध कराती है।
·         भूमि विकास बैंक का आरंभ भूमि बंधक बैंक के रूप में 1919 ई में हुआ था।
·         भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्‍थापना 1 फरवरी 1964 को की गई। इसने अपना कार्य जुलाई 1966 से शुरू किया।
·         भारतीय औद्योगिक पुनर्निमाण बैंक (IRBI) की स्‍थापना अस्वस्थ औद्योगिक इकाइयों के पुनर्निर्माण के उद्देश्‍य से 20 मार्च 1985 में की गई।
·         भारतीय यूनिट ट्रस्‍ट 1 फरवरी 1964 को संसदीय अधिनियम से स्‍थापित किया गया। यूटिआई अब निजी क्षेत्र की कम्‍पनी हो गया।
·         भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्‍यालय मुंबई में हे। इस समय इसके जोनल कार्यालय तथा 100 क्षेत्रीय कार्यालय है। इसकी स्‍थापना सन् 1956 में की गई थी। दिसम्‍बर 2011 में एलआईसी की चुकता पूँजी 5 करोड से बढ़ाकर 100 करोड रुपये कर दिया गया है।
·         भारतीय साधरण बीमा निगम (जीआईसी) की स्‍थापना सन् 1972 में की गई।
·         भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) का मुख्‍यालय हैदराबाद में है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.