ईसाई धर्म 

ईसाई धर्म विश्व के प्रमुख धर्मों में से एक है, जिसके ताबईन ईसाई कहलाते हैं. ईसाई धर्म के पैरोकार ईसा मसीह की तालीमात पर अमल करते हैं. ईसाइयों में बहुत से समुदाय हैं, जैसे: कैथोलिक, प्रोटैस्टैंट, ऑर्थोडॉक्स, मॉरोनी, एवनजीलक. ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह (जीसस क्राइस्ट) का जन्‍म रोमन साम्राज्य के गैलिली प्रान्त के नजरथ में हुआ था. 

ईसाई धर्म से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य: 

(1) ईसाई धर्म के संस्थापक हैं ईसा मसीह. 

(2) ईसाई धर्म का प्रमुख ग्रंथ है- बाइबिल.

(3) ईसा मसीह का जन्म जेरूसलम के पास बैथलेहम में हुआ था. 

(4) ईसा मसीह की माता का नाम मैरी और पिता का नाम जोसेफ था. 

(5) ईसा मसीह ने अपने जीवन के 30 साल एक बढ़ई के रूप में बैथलेहम के पास नाजरेथ में बिताए. 

(6) ईसाइयों में बहुत से समुदाय हैं मसलन कैथोलिक, प्रोटैस्टैंट, आर्थोडॉक्स, मॉरोनी, एवनजीलक. 

(7) क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है. 

(8) ईसा मसीह के पहले दो शिष्य थे पीटर और एंड्रयू. 

(9) ईसा मसीह को सूली पर रोमन गवर्नर पोंटियस ने चढ़ाया था. 

(10) ईसा मसीह को 33 ई. में सूली पर चढ़ाया गया था. 

(11) ईसाई धर्म का सबसे पवित्र चिह्न क्रॉस है. 

(12) ईसाई एकेश्वरवादी हैं, लेकिन वे ईश्वर को त्रीएक के रूप में समझते हैं- परमपिता परमेश्वर, उनके पुत्र ईसा मसीह (यीशु मसीह) और पवित्र आत्मा. 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.