UKSSSC Uttarakhand Forest Guard Exam Paper 16 February, 2020 (Answer Key)-Shift 1 UKSSSC Uttarakhand Forest Guard Exam Paper 16 February, 2020 (Answer Key)-Shift 1 UKSSSC Uttarakhand Forest Guard Exam Paper 16 February, 2020 (Answer Key)-Shift 1 1. स्रोत भाषा में व्यक्त विचारों को लक्ष्य भाषा मे अभिव्यक्त करने कि प्रक्रिया को कहते हैं? (A) संक्षेपण (B) पल्लवन (C) प्रेषण(D) अनुवाद Get Answer Correct Answer: (D) अनुवाद 2. मनोहर श्याम जोशी की 'सिल्वर वेडिंग' कहानी का मुख्य पात्र है? (A) वंशीधर (B) भूषण (C) दत्ता जी राव (D) यशोधर बाबू Get Answer Correct Answer: (D) यशोधर बाबू 3. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ने निम्न में से किस पत्रिका का सम्पादन किया? (A) मतवाला (B) सरस्वती (C) कल्पना(D) प्रतीक Get Answer Correct Answer: (A) मतवाला 4. ‘पासपोर्ट’ को हिन्दी में कहते हैं? (A) हवाई पत्र (B) निर्यात पत्र (C) पारपत्र (D) प्रेषण पत्र Get Answer Correct Answer: (C) पारपत्र 5. ‘घोड़ा’ का प्रयायवाची है? (A) तमाल (B) हय (C) जम्बुक (D) वायस Get Answer Correct Answer: (B) हय 6. बघेली किस उपभाषा की बोली है? (A) पूर्वी हिन्दी की (B) पश्चिमी हिन्दी की (C) राजस्थानी की (D) बिहारी की Get Answer Correct Answer: (A) पूर्वी हिन्दी की 7. निम्नलिखित में से क्रिया के सही भेद हैं ? (A) सकर्मक, अकर्मक (B) विकर्मक, सकर्मक (C) विकर्मक, अकर्मक(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer: (A) सकर्मक, अकर्मक 8. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है? (A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी उड़ते और चरते हुए दिखाई दिए(B) देश भर में यह बात फैल गई (C) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं(D) न जाने कितने जीव पैदा होते हैं Get Answer Correct Answer: (A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी उड़ते और चरते हुए दिखाई दिए 9. निम्नलिखित में से दंतोष्ठ्य ध्वनियाँ हैं ? (A) य र(B) ल व(C) प फ(D) व फ Get Answer Correct Answer: (D) व फ 10. किसी भी विचाराधीन पत्र अथवा प्रकरण को निपटाने के लिए उस पर राय, मंतव्य अथवा आदेश, निर्देश दिया जाता है को कहते हैं ? (A) निविदा(B) टिप्पणी (C) विज्ञप्ति(D) प्रतिवेदन Get Answer Correct Answer:(B) टिप्पणी 11. कुश + आसन में संधि है ? (A) दीर्घ संधि(B) गुण संधि(C) वृद्धि संधि(D) यण संधि Get Answer Correct Answer:(A) दीर्घ संधि 12. जो शब्द लिंग, वचन तथा काल के अनुसार नहीं बदलते हैं, उन्हें कहते हैं ? (A) विकारी शब्द(B) अविकारी शब्द(C) रुढ़ शब्द(D) योगरुढ़ शब्द Get Answer Correct Answer:(B) अविकारी शब्द 13. संबंधवाचक संज्ञा विशेषण का उदाहरण है ? (A) मौसेरा भाई(B) तीन सेर(C) मीठा फल(D) कड़वी बात Get Answer Correct Answer: (A) मौसेरा भाई 14. ई-मेल किस जनसंचार माध्यम के अंतर्गत आता है ? (A) श्रव्य माध्यम के(B) मुद्रण माध्यम के(C) परंपरागत माध्यम के(D) आधुनिक दृश्य माध्यम के Get Answer Correct Answer: (D) आधुनिक दृश्य माध्यम के 15.अर्ध सरकारी पत्र के प्रारूप में प्रेषक का नाम एवं पदनाम होता है ? (A) बाईं ओर अंत में(B) दाई ओर अंत में(C) बाई ओर शीर्ष पर(D) दाई ओर शीर्ष पर Get Answer Correct Answer: (C) बाई ओर शीर्ष पर 16. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है ? (A) उज्जवल(B) उजज्वल(C) उज्ज्वल(D) उज्वल Get Answer Correct Answer: (C) उज्ज्वल 17. ‘पूर्ववर्ती’ का विपरीतार्थक शब्द है? (A) पश्चिमवर्ती(B) दक्षिणवर्ती(C) परवर्ती(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer: (C) परवर्ती 18. ‘नीलिमा’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है? (A) इमा(B) लिमा(C) नी(D) मा Get Answer Correct Answer: (A) इमा 19. अंडमान-निकोबार में शासन और शिक्षा की भाषा है? (A) बंगाली(B) निकोबारी (C) हिंदी (D) अंडमानी Get Answer Correct Answer: (C) हिंदी 20. ‘छात्र ने परिश्रम नहीं किया इसलिए वह अनुत्तीर्ण हो गया’ यह वाक्य है? (A) सरल वाक्य(B) जटिल वाक्य (C) संयुक्त वाक्य(D) निरर्थक वाक्य Get Answer Correct Answer: (C) संयुक्त वाक्य 21. यूनेस्को (यू०एन0ई0एस0सी0ओ0) द्वारा ‘फूलों की घाटी’ को विश्व धरोहर घोषित किया गया? (A) 2004 ई0 में(B) 2005 ई0 में (C) 2006 ई0 में(D) 2007 ई0 में Get Answer Correct Answer: (B) 2005 ई0 में 22. दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं ? (A) 16(B) 17 (C) 26(D) 30 Get Answer Correct Answer: (D) 30 23. ‘छांग्लेश की प्रशस्ति’ प्राप्त हुई? (A) तालेश्वर से (B) लाखामण्डल से (C) बाड़ाहाट से(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer: (B) लाखामण्डल से 24. राम, महेश और मोहन बैड़मिटन खेलते है। महेश, रमेश तथा प्रमोद टेनिस खेलते है, और महेश, रमेश तथा राम शतरंज खेलते है। कौन शतरंज तथा बैड़मिटन खेलता है परन्तु टेनिस नहीं खेलता? (A) महेश (B) प्रमोद (C)रमेश(D) राम Get Answer Correct Answer: (D) राम 25. उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई? (A) सन् 1858 ई0 से(B) सन् 1865 ई0 से (C)सन् 1874 ई0 से(D) सन् 1880 ई० से Get Answer Correct Answer: (C)सन् 1874 ई0 से 26. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सा अक्षर आयेगा? (A) L(B) N (C)P(D) Q Get Answer Correct Answer: (D) Q 27. ‘हिम ज्योति फाउण्डेशन’ देहरादून का उद्देश्य है? (A) मेधावी छात्राओं की उत्तम शिक्षा(B) असहाय महिला कल्याण (C)दिव्यांग बालिका कल्याण(D) उपर्युक्त सभी Get Answer Correct Answer: (A)मेधावी छात्राओं की उत्तम शिक्षा 28. ‘यंग इण्डिया’ के संपादक थे? (A) महात्मा गाँधी(B) सी0 राजगोपालाचारी (C)लाला लाजपत राय(D) बाल गंगाधर तिलक Get Answer Correct Answer: (A) महात्मा गाँधी 29. आसन बैराज विहार का सम्बंध है ? (A) हाथी से(B) तेन्दुआ से (C)काला भालू से(D) चिड़िया से Get Answer Correct Answer: (D) चिड़िया से 30. यूरोपीय संघ (ई०यू०) का मुख्यालय है ? (A) पेरिस(B) लन्दन (C)बर्लिन(D) ब्रुसेल्स Get Answer Correct Answer: (D) ब्रुसेल्स 31. गढ़वाल हितकारिणी सभा की स्थापना हुई थी? (A) सन् 1902 ई0 में(B) सन् 1901 ई0 में (C)सन् 1905 ई0 में(D) सन् 1918 ई0 में Get Answer Correct Answer: (B) सन् 1901 ई0 में 32. निम्न में सें, संयुक्त राष्ट्र संघ के हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है? (A) तेरह न्यायाधीश, दस वर्षों के लिये, केवल संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा चुने जाते हैं(B)पन्द्रह न्यायाधीश, नौ वर्षों के लिये, केवल संयुक्त ‘राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा चुने जाते हैं। (C)तेरह न्यायाधीश, दस वर्षों के लिये, केवल संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा तथा सुरक्षा परिषद द्वारा चुने जाते हैं(D) पन्द्रह न्यायाधीश, नौ वर्षों के लिये, केवल राष्ट्र संघ की महासभा तथा सुरक्षा परिषद द्वारा चुने जाते हैं Get Answer Correct Answer: (D) पन्द्रह न्यायाधीश, नौ वर्षों के लिये, केवल राष्ट्र संघ की महासभा तथा सुरक्षा परिषद द्वारा चुने जाते हैं 33. उत्तराखण्ड की संस्कृति में ‘ठुलो दुस्को’ (ठुलखेल) है ? (A) क्रान्ति(B)विवाह (C)कुश्ती(D) पहाड़ी रामायण Get Answer Correct Answer: (D) पहाड़ी रामायण 34. शिक्षा, प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य पर किया गया व्यय कहलाता है? (A) पूँजी निर्माण(B)मानव पूंजी (C)तकनिकी प्रगति(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer: (B)मानव पूंजी 35. ‘न्यौली’ है ? (A) वन गीत(B)शास्त्रीय संगीत (C)वाद्य यंत्र(D) दोनों (A) एवं (C) Get Answer Correct Answer: (A) वन गीत 36. तीन बार विश्व चैम्पियन रही साइकिल चालक केली कैटलिन का हाल ही में निधन हुआ है, वह निवासी थी ? (A)कनाडा की(B)संयुक्त राज्य अमेरिका की (C)जापान की(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer: (B)संयुक्त राज्य अमेरिका की 37. गढ़वाली फिल्म ‘जग्वाल’ के निर्देशक थे ? (A)बलराज नेगी(B)मोहन उप्रेती (C)अली अब्बास जाफर(D) पराशर गौड़ Get Answer Correct Answer: (D) पराशर गौड़ 38. दी गई श्रेणी में, कौन-सा विकल्प प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आयेगा? 1, 1, 4, 8, 9, 27,? (A)15(B)25 (C)16(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer: (C)16 39. कुमाऊँ को किस वर्ष ‘कुमाऊँ एवं गढवाल’ दो जिलों में विभक्त किया गया ? (A)सन् 1839 ई0 में(B)सन् 1836 ई0 में (C)सन् 1840 ई0 में(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer: (A)सन् 1839 ई0 में 40. निम्नलिखित में से किसने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को ‘दीवानी’ प्रदान की थी? (A)फारुख सियार ने(B)शाह आलम द्वितीय ने (C)शाह आलम प्रथम ने(D) शुजाउद्दौला ने Get Answer Correct Answer: (B)शाह आलम द्वितीय ने 41. निम्न में से, यमुना नदी पर कौन-सा बाॅध निर्मित्त है? (A)कोठार(B)कालागढ़ (C)किशाऊ(D) सूरीधार Get Answer Correct Answer: (D) सूरीधार 42. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए शिक्षक ने कहा ‘‘वह उसकी पत्नी के ससुर की पत्नी के इकलौते पुत्र की इकलौती पुत्री है।’’ लड़की का शिक्षक से क्या संबंध हैं? (A)भतीजी(B)पुत्री (C)बहन(D) पुत्रवधु Get Answer Correct Answer: (B)पुत्री 43. पृथक आपदा प्रबंधन मंत्रालय गठित करने वाला देश का पहला राज्य है? (A)जम्मू और कश्मीर(B)हिमाचल प्रदेश (C)नागालैण्ड(D) उत्तराखण्ड Get Answer Correct Answer:(D) उत्तराखण्ड 44. तीसरे चित्र ? में का मान होगा? (A)60(B)84 (C)96(D) 108 Get Answer Correct Answer:(C)96 45. मापतौल हेतु ‘धूलीपाथा’’ चलाने का श्रेय जाता है? (A)कनकपाल को(B)अजयपाल को (C)जगतपाल को(D) उपर्युक्त में से कोई नही Get Answer Correct Answer:(B)अजयपाल को 46. तृतीय अंग्रेज-मराठा युद्ध के दौरान गवर्नर जनरल कौन था? (A)लाॅर्ड वेलेजली(B)लाॅर्ड मिन्टो (C) लाॅर्ड हेस्टिंग्स(D) लाॅर्ड काॅर्नवालिस Get Answer Correct Answer:(C) लाॅर्ड हेस्टिंग्स 47. काँचुला खर्क प्रसिद्ध है? (A)जड़ी-बूटी शोध केन्द्र हेतु(B)साॅफ्टवेयर केन्द्र हेतु (C) कस्तूरी मृग प्रजनन एवं संरक्षण केन्द्र हेतु(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer:(C) कस्तूरी मृग प्रजनन एवं संरक्षण केन्द्र हेतु 48. ‘सिमलीपाल जीवमंडल निचय’ स्थित है? (A) पंजाब में(B)दिल्ली में (C) पश्चिम बंगाल में(D) ओडिशा मेें Get Answer Correct Answer:(D) ओडिशा मेें 49. भारत के किस राष्ट्रपति की स्वीकृति के पश्चात उत्तरांचल (उत्तराखण्ड) राज्य अस्तित्व मेें आया? (A) आर0 वेंकटरमण्(B) डाॅ0 शंकर दयाल शर्मा (C) के0आर0 नारायणन(D) डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम Get Answer Correct Answer:(C) के0आर0 नारायणन 50. राज्य सभा के सभापति का चुनाव किस निर्वाचक मण्डल के द्वारा किया जाता है? (A) राज्य सभा के समस्त सदस्य(B) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य (C) संसद के निर्वाचित सदस्य(D) संसद के समस्त सदस्य Get Answer Correct Answer:(D) संसद के समस्त सदस्य 51. बछेन्द्री पाल माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ी? (A) सन् 1984 ई0 में(B) सन् 1985 ई0 में (C) सन् 1986 ई0 में(D) सन् 1987 ई0 में Get Answer Correct Answer:(A) सन् 1984 ई0 में 52. भारत में श्वेत क्रान्ति का जन्मदाता किसे माना जाता है? (A)एम0एस0 स्वामीनाथन को(B) वी0 कुरियन (C) जी0एस0 भल्ला(D) बलवन्त राय मेहता Get Answer Correct Answer:(B) वी0 कुरियन 53. ‘‘चौफुला’’ है? (A)आभूषण(B)अभिलेख (C) नृत्य(D) गुफा Get Answer Correct Answer:(C) नृत्य 54. सन् 2019 ई0 में गुरू नानक देव का जन्म दिवस मनाया गया? (A)450 वीं जयन्ती के रूप में(B)550 वीं जयन्ती के रूप में (C) 650 वीं जयन्ती के रूप में(D) 651 वीं जयन्ती के रूप में Get Answer Correct Answer:(B)550 वीं जयन्ती के रूप में 55. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल ने निम्न में से किस ग्लेशियर को जीवित प्राणी का दर्जा दिया है? (A)गंगौत्री ग्लेशियर को (B)खतलिंग ग्लेशियर को (C) पिण्डारी ग्लेशियर को(D) कफनी ग्लेशियर को Get Answer Correct Answer:(A)गंगौत्री ग्लेशियर को 56. कथनः सुबह की सैर स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है? निष्कर्ष I: सभी स्वस्थ लोग सुबह की सैर को जाते है। निष्कर्षII: शाम की सैर नुकसानदायक होती है। (A)केवल निष्कर्ष I ही निहित है।(B)केवल निष्कर्ष II ही निहित है। (C) दोनो (I) एवं (II) (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer:(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 57. काशीपुर (उधमसिंह नगर) में भारतीय प्रबन्धन संस्थान की स्थापना की गयी? (A)नवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत(B)दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत (C) ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत(D) बारहवी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत Get Answer Correct Answer:(C) ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत 58. भरतपुर के जाट राज्य की स्थापना की गयी थी? (A)जय सिंह और राम सिंह द्वारा(B)चूरामन और बदन सिंह द्वारा (C) सूरज मल्ल और बदन सिंह द्वारा(D) राम सिंह और चूरामन Get Answer Correct Answer:(B)चूरामन और बदन सिंह द्वारा 59. बन्दरपूँछ स्थित है? (A) उत्तरकाशी जिले में(B)अल्मोड़ा जिले में (C) बागेश्वर जिले में(D)पिथौरागढ़ जिले में Get Answer Correct Answer:(A) उत्तरकाशी जिले में 60. भारत में राष्ट्रीय वन नीति लागू की गयी? (A) सन् 1952 ई0 में(B)सन् 1955 ई0 में (C) सन् 1945 ई0 में(D)सन् 1950 ई0 में Get Answer Correct Answer:(A)सन् 1952 ई0 में 61. उत्तराखण्ड का जड़ी-बूटी शोध संस्थान स्थित है? (A) रामनगर में (B) बागेश्वर में (C) गोपेश्वर में(D)जागेश्वर में Get Answer Correct Answer:(C) गोपेश्वर में 62. बंदी प्रत्यक्षीकरण लेख जारी किया जाता है? (A) व्यक्ति को न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने के लिए(B) एक व्यक्ति को कैद करने के लिए (C) किसी अधिकारी को कर्तव्य पालन का आदेश देने के लिए(D)उपर्युक्त में से कोई नही। Get Answer Correct Answer: (A) व्यक्ति को न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने के लिएा 63. देघाट में ‘‘उद्योग मन्दिर आश्रम‘‘ की स्थापना की गयी? (A) भैरव दत्त जोशी द्वारा(B) कृष्णानन्द जोशी द्वारा (C) मोहन सिंह भाकुनी द्वारा(D)ज्योति राम काण्डपाल द्वारा Get Answer Correct Answer: (D) ज्योति राम काण्डपाल द्वारा 64. तथ्यों को उनकी समानता तथा सादृृश्यता के अनुसार समूहों में क्रमबद्ध करने की प्रक्रिया कहलाती है? (A) संग्रहण(B)वर्गीकरण (C) सारणीयन(D)व्याख्या Get Answer Correct Answer: (B)वर्गीकरण 65. उत्तराखण्ड का राज्य वृ़क्ष है? (A) बाॅज(B)चीड (C)शाल (D)बुराॅश Get Answer Correct Answer: (D)बुराॅश 66. वह नगर, जहाॅ अक्टूबर, 2019 में चीनी राष्ट्रपति शी-जिनपिंग व भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात हुई थी? (A) कोयम्बटूर(B) चेन्नई (C)मामल्लापुरम (D)कृष्णागिरी Get Answer Correct Answer: (C)मामल्लापुरम 67. कत्यूरी शासको की राजभाषा थी? (A) कुमाऊॅनी(B) हिन्दी (C)संस्कृत (D)गढ़वाली Get Answer Correct Answer: (C)संस्कृत 68. 3 के विपरीत फलक में कौन सा अंक होगा? (A) 6(B) 1 (C)5 (D)4 Get Answer Correct Answer: (A)6 69. वन अनुसंधान संस्थान (एफ0आर0आई0) भवन का डिजायन किस ब्रिटिश वास्तुविद ने किया? (A)सर एंटनी मैक्डोनेल(B) सी0जी0 ब्लोमफील्ड (C)आर0 रास्केल बेनी (D)ए0सी0 चेपमैन Get Answer Correct Answer: (B) सी0जी0 ब्लोमफील्ड 70. भारत में सोहरावर्दी सिलसिला का संस्थापक किसे माना जाता है? (A)शेख सलीम चिश्ती(B) शेख कादिर जलानी (C)शेख अहमद सरहिन्दी (D) शेख बहा-उद्-दीन जकारिया Get Answer Correct Answer: (D) शेख बहा-उद्-दीन जकारिया 71. कार्बेट नेशनल पार्क में बाघों की सुरक्षा हेतु स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (एस0टी0पी0एफ0) का गठन किया गया? (A)2011 ई0 में(B) 2012 ई0 में (C)2013 ई0 में(D) 2014 ई0 में Get Answer Correct Answer: (C)2013 ई0 में 72. मौसम की दशाएँ वायुमण्डल की किस परत में बदलती है? (A) क्षोभमण्डल(B) समतापमण्डल (C)आयनमण्डल(D) वाह्यमण्डल Get Answer Correct Answer: (A) क्षोभमण्डल 73. यशोधर मठपाल का नाम किस विद्या से जुडा है? (A) कहानी(B) चित्रकला (C) कविता(D) संगीत Get Answer Correct Answer: (B) चित्रकला 74. विश्व व्यापार संगठन निम्नलिखित में से किस संगठन का उत्तराधिकारी है? (A) जनरल एग्रीमेण्ट आँन ट्रेड एण्ड टैरिफ(B) जनरल आरेंजमेंट आँन ट्रेड एण्ड टैरिफ (C) विश्व स्वास्थ्य संगठन(D) संयुक्त राष्ट्र संघ विकास कार्यक्रम Get Answer Correct Answer: (A) जनरल एग्रीमेण्ट आँन ट्रेड एण्ड टैरिफ 75. ‘द हिमालयन डिस्ट्रिक्टस ऑफ दि नार्थ-वेस्टर्न प्रोविन्सेल ऑफ इण्डिया’’ पुस्तक के लेखक है? (A) सर्मन ओकले(B) एच0जी0 वाल्टन (C) जी0आर0जी0 विलियम्स(D) एडविन टी0एटकिंसन Get Answer Correct Answer: (D) एडविन टी0 एटकिंसन 76. भारत में हाल के वर्षो में किस आयातित मद पर सर्वाधिक विदेशी विनियम व्यय किया गया है? (A) स्वर्ण(B) पेट्रोलियम, तेल और लुब्रिकेन्ट्स (C) उर्वरक(D) इलेक्ट्रानिक्स सामान Get Answer Correct Answer: (B) पेट्रोलियम, तेल और लुब्रिकेन्ट्स 77. उत्तराखण्ड राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 प्रारम्भ की गयी? (A) 2006 में(B) 2007 में (C) 2008 में(D) 2009 में Get Answer Correct Answer: (C) 2008 में 78. ‘‘भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र‘‘ के वैज्ञनिकों द्वारा विकसित ‘‘भाभा कवच’’ क्या है? (A) भारतीय सैन्य बलो हेतु बनाया गया अगली पीढ़ी के हल्के वनज की बुलेट प्रुफ जैकेट(B) परमाणु रिएक्टर से होने वाले विकिरण को रोकने के लिए बेहद हल्का आवरण (C) फलों और सब्जियों को सड़ने से बचाने के लिए रेडियोधर्मी कोटिंग(D) उपर्युक्त में से कोई नही। Get Answer Correct Answer: (A) भारतीय सैन्य बलो हेतु बनाया गया अगली पीढ़ी के हल्के वनज की बुलेट प्रुफ जैकेट 79. भेकलताल एवं ब्रहमताल दर्शनीय स्थल स्थित है? (A) उत्तरकाशी में(B) पिथौरागढ़ में (C) बागेश्वर में(D) चमोली में Get Answer Correct Answer: (D) चमोली में 80. A, B, C, D, E और F 6 गाॅव है। F, D के पश्चिम में 1 कि0मी0 दूर है। B, E के पूर्व में 1 कि0मी0 दूर है। A, E के उत्तर में 2 कि0मी0 दूर है। C, A के पूर्व में 1 कि0मी0 दूर है। D,A के दक्षिण में 1 कि0मी0 दूर है। कौन से तीन गाॅव एक रेखा में है? (A) A, C और B(B) A, D और E (C) C, B और F(D) E, B और D Get Answer Correct Answer: (B) A, D और E 81. उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का गठन किया गया? (A) 2004 ई0 में(B) 2005 ई0 में (C) 2003 ई0 में(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer: (B) 2005 ई0 में 82. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत चोटी हिमालय में स्थित नहीं है? (A) गुरू शिखर (B) कामेट (C) माउण्ट एवरेस्ट(D) नंदा देवी Get Answer Correct Answer: (A) गुरू शिखर 83. अपने रूप व आकार के अनुसार निम्नलिखित में से कौन एवं वनाग्नि का प्रकार नही है? (A) सरफेस फायर (B)ग्राउण्ड फायर (C)ट्री फायर(D) फायरस्ट्राॅम Get Answer Correct Answer: (C)ट्री फायर 84. संविधान सभा की पहली बैठक हुई? (A) 09 दिसम्बर, 1946 में (B) 09 जनवरी, 1949 में (C) 09 दिसम्बर, 1949 में(D) 09 जनवरी, 1946 में Get Answer Correct Answer: (A) 09 दिसम्बर, 1946 में 85. बालगंगा सहायक नदी है? (A) भागीरथी की (B) भिलंगना की (C) मंदाकिनी की(D) पिण्डर की Get Answer Correct Answer: (B) भिलंगना की 86. निम्नलिखित में से वास्तविक निवेश है? (A) शेयर खरीदना (B) पुरानी फैक्टरी खरीदना (C) भवनों का निर्माण(D) बैंक में जमा खाता खोलना Get Answer Correct Answer: (C) भवनों का निर्माण 87. उत्तराखण्ड राज्य में नगरीय स्वायत्त शासन प्रणाली की शुरूआत हुई? (A) वर्ष 1915 में (B) वर्ष 1916 में (C) वर्ष 1917 में(D) उपर्युक्त में से कोई नही Get Answer Correct Answer: (B) वर्ष 1916 में 88. ‘व्यास सम्मान-2019’’ नासिरा शर्मा को प्रदान किया गया उनके उपन्यास? (A) परिजात के लिए (B) अजनबी जजिरा के लिए (C) दहलीज के लिए(D)कागज की नाव के लिए Get Answer Correct Answer: (D)कागज की नाव के लिए 89. राष्ट्रीय अभ्यारण्य हेतु आॅनलाईन प्रवेश परमिट जारी के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम ‘पथिक’ शुरू किया गया? (A) राजाजी नेशनल पार्क देहरादून द्वारा (B) काॅर्बेट नेशनल पार्क, नैनीताल द्वारा (C) गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तरकाशी द्वारा(D)नंदा देवी नेशनल पार्क, चमोली द्वारा Get Answer Correct Answer: (C) गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तरकाशी द्वारा 90. रमेश अपने घर से दक्षिण की ओर 15 मीटर चलता है फिर बायें मुडकर 20 मीटर चलता है। एक बार फिर बायें मुडकर 15 मीटर चलता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर किस दिशा में है? (A) 20 मीटर-पश्चिम(B) 20 मीटर-पूर्व (C) 50 मीटर-पश्चिम(D)50 मीटर-पूर्व Get Answer Correct Answer: (B) 20 मीटर-पूर्व 91. निम्नलिखित चन्द शासको में से कौन मुगल बादशाह अकबर से मिलने उनके दरबार में गया? (A) लक्ष्मी चन्द(B) कल्याण चन्द (C) रूद्र चन्द(D)गरूड ज्ञान चन्द Get Answer Correct Answer: (C) रूद्र चन्द 92. 1932 ई0 में कलकत्ता विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में बंगाल के गर्वनर पर किस क्रान्तिकारी महिला ने गोली चलाई? (A) बीना दास(B) प्रीतिलता वाडेकर (C) सुनिधि राय(D)अम्बिका चक्रवर्ती Get Answer Correct Answer: (A) बीना दास 93. निम्न में से कौन ‘अल्मोडा अखबार’ के सम्पादक नही रहे? (A) बुद्धि बल्लभ पन्त(B) मुंशी इम्तियाज अली (C) जीवा नन्द जोशी(D) श्री देव सुमन Get Answer Correct Answer: (D) श्री देव सुमन 94. निम्नलिखित में से वायु की गति किस यंत्र से मापी जाती है? (A) थर्मामीटर(B) बैरोमीटर (C) एनिमोमीटर(D) हाइग्रोमीटर Get Answer Correct Answer: (C) एनिमोमीटर 95. राष्ट्रीय पंचायती दिवस मनाया जाता है? (A) 15 अगस्त को(B) 26 जनवरी को (C) 24 अप्रैल को (D)14 नवम्बर को Get Answer Correct Answer: (C) 24 अप्रैल को 96. राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य है? (A) समाजवादी राज्य की स्थापना करना (B) स्वतंत्र समाज की स्थापना करना (C) लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना (D)गाॅधी जी के ‘राम राज्य’ की स्थापना करना Get Answer Correct Answer: (C) लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना 97. अस्कोट वन्य जीव विहार संरक्षित है? (A) कस्तूरी मृग की प्रजाति के लिए (B) हाथी की प्रजाति के लिए (C) बाघ की प्रजाति के लिए(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Get Answer Correct Answer: (A) कस्तूरी मृग की प्रजाति के लिए 98. भारत में गरीबी का सर्वप्रथम अनुमान किया गया? (A) राष्ट्रीय आय समिति द्वारा (B) बगीचा सिंह मिन्हास द्वारा (C) वी0के0 आर0वी0राव द्वारा (D) लकडावाला समिति द्वारा Get Answer Correct Answer: (B) बगीचा सिंह मिन्हास द्वारा 99. वर्तमान चमोली जिले में किस गाॅव में वर्ष 1956 में महापाषाणीय शवाधान खोजे गये? (A) मलारी (B) कोषा (C) कैलाशपुर (D) नीति Get Answer Correct Answer: (A) मलारी 100. भारत के 26 वें एयर चीफ मार्शल के रूप में नियुक्ति की गयी है? (A) प्रदीप वसन्त नायक(B) राकेश कुमार सिंह भदौरिया (C) अरूप शाह (D) बिरेन्द्र सिंह धनोआ Get Answer Correct Answer: (B) राकेश कुमार सिंह भदौरिया
Post a Comment