इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न 2

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न 2

1.मौर्य प्रशासन में रुपदर्शक था?

(A) मंच-प्रबंधक
(B) स्वर्ण, चांदी तथा तांबे का परिक्षण
(C)सिक्कों का परिक्षण
(D) गणिकाओं का अध्धयन

Correct Answer: (C)सिक्कों का परिक्षण

2. मौर्य काल में माप और तौल का अध्यक्ष था?

(A)संस्थाध्यकक्ष
(B) लावानाध्यक्ष
(C) शुल्काध्यक्ष
(D) पौतवाध्यक्ष

Correct Answer: (D) पौतवाध्यक्ष

3. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक, जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपनाया था?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C)समुद्रगुप्त
(D) बिन्दुसार
Correct Answer: (A) चन्द्रगुप्त मौर्य

4. इंडिका को लिखा था?
(A)सेल्यूकस
(B) मेगास्थनीज
(C) कालिदास
(D) प्लीनी
Correct Answer: (B) मेगास्थनीज

5. भारत में अशोक का शासन काल था ?
(A) 273-232 ई.पू.
(B) 273-242 ई.पू.
(C)273-222 ई.पू.
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A)273-232 ई.पू.

6. निम्न में से कौन प्राचीन तमिल ग्रन्थ व्याकरण से सम्बंधित हैं?
(A)शिल्पादीकारम
(B) मणिमेखले
(C) तोलकाप्पियम
(D) पुराणानूरु
Correct Answer: (C) तोलकाप्पियम

7. निम्न में से सर्वप्रथम किसने व्यापक पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा का प्रचंल किया?
(A) कुजुल कद्फिसेस
(B)विम कड्फिसेस
(C)मिलिंद
(D) कनिष्क
Correct Answer: (B)विम कड्फिसेस

8. भारत में रोम के व्यापारिक प्रतिष्ठान की खोज निम्न में सर्वप्रथम की गई हैं?
(A)अरिकामेडू
(B) मुजिरिस
(C) भरूच
(D) ताम्र्लिपि
Correct Answer: (A)अरिकामेडू

9. निम्न में किसने चरक को संरक्षण प्रदान किया?
(A) चन्द्रगुप्त II
(B)मिलिन्द
(C)पुष्यमित्र शुंग
(D) कनिष्क
Correct Answer: (D) कनिष्क

10. निम्न में टोचारियन कौन थे?
(A) हिन्द-यवन
(B) शक
(C) पार्थियन
(D) कुषाण
Correct Answer: (D) कुषाण

11. शुंग शासक अग्निमित्र निम्न में किस लेखक की कृति का नायक था?
(A)पंतजलि
(B)अश्वघोष
(C)कालिदास
(D) बाण
Correct Answer: (C)कालिदास

12. मूर्ति पूजा का प्रारम्भ माना जाता हैं?
(A)पूर्व आर्य काल
(B) उत्तर वैदिक काल
(C) मौर्यकाल
(D) कुषाण काल
Correct Answer: (D) कुषाण काल

13. कोणार्क स्थित प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर का निर्माण किया था ?
(A)प्रतापरुद्र
(B) अनंत्वर्मन
(C)नरसिंह 1
(D)नरसिंह 2
Correct Answer: (C)नरसिंह 1< br />

14. इन्दागई तथा वलांगई थे?
(A)सामाजिक वर्ग
(B) शैव पंथ
(C) राजकीय समारोह
(D) वैष्णव पंथ
Correct Answer: (A)सामाजिक वर्ग

15. पट्टीनम थे?
(A)मन्दिर-शहर
(B) औधोगिक शहर
(C)बंदरगाह-शहर
(D)व्यापारिक-शहर
Correct Answer: (C)बंदरगाह-शहर< br />

16. संगम काल में तमिल भाषा में महाभारत लिखने वाला कौन था?
(A)कम्बन
(B)कुट्टन
(C) विल्लिपुत्तर आलवार
(D) पेरुन्देवनार
Correct Answer:(B)कुट्टन

17. निम्न में से कीसने मानसून की खोज की?
(A) हेरोडोटस
(B) हिप्पेलस
(C) होमर
(D) टौलमी
Correct Answer: (B) हिप्पेलस< br />

18. कुषाण शासक कनिष्क के शासन काल में लिखी गई धार्मिक बोद्ध ग्रंथों की भाषा थी?
(A)पाली
(B)प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) ये सभी
Correct Answer:(C) संस्कृत

19. निम्नलिखित में से कौन-से कथन जैन सिद्धान्त के अनुरूप है ?
(A)अहिंसा का पालन करना चाहिये।
(B) किसी जीव को न तो कष्ट देना चाहिये और न ही उसकी हत्या करनी चाहिये।
(C) A और B दोनों
(D) न तो A और न ही B
Correct Answer: (C) A और B दोनों

20. जैन शब्द ‘जिन’ शब्द से निकला है जिसका अर्थ है ?
(A)विजेता
(B)प्रिय
(C) अविजित
(D) सभी
Correct Answer:(A)विजेता

21.बुद्ध की मृत्यु __नामक स्थान पर हुई ?
(A)साँची
(B) सारनाथ
(C) भरहुत
(D) कुशीनारा
Correct Answer: (D) कुशीनारा

22. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बौद्ध संघ के संदर्भ में सही नहीं है ?
(A)विवाहित स्त्रियों को संघ में प्रवेश के लिये अपने माता-पिता से अनुमति की आवश्यकता होती थी।
(B)सभी व्यक्ति संघ में प्रवेश ले सकते थे।
(C) संघ में प्रवेश के लिये बच्चों को अपने माता-पिता से अनुमति लेनी होती थी।
(D) संघ के पुरुषों और स्त्रियों के रहने के लिये अलग-अलग व्यवस्था थी।
Correct Answer: (A)विवाहित स्त्रियों को संघ में प्रवेश के लिये अपने माता-पिता से अनुमति की आवश्यकता होती थी।

23. कार्ले की गुफा कहा स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer: (B) महाराष्ट्र

24. जरथुस्त्र की मूल शिक्षा का सूत्र है ?
(A) सद्-कार्य
(B)सद्-वचन
(C) सद्-विचार
(D) सभी
Correct Answer: (D) सभी

25. वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ?
(A) बिन्दुसार
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अन्य
Correct Answer: (C) चन्द्रगुप्त मौर्य

26. तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ?
(A) मुहम्मद गौरी और भीम
(B)मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
(C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह
(D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल
Correct Answer: (B)मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय

27. बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतन्त्र किया ?
(A)मुर्शिद कुली खाँ
(B) सआदत खाँ
(C) सरफराज खाँ
(D) अन्य
Correct Answer: (A)मुर्शिद कुली खाँ

28. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना ?
(A) 1853 ई. में
(B)1856 ई. में
(C)1863 ई. में
(D) 1865 ई. में
Correct Answer: (B)1856 ई. में

29. अंग्रेजों ने 'फूट डालो और शासन करो' की नीति कब अपनाई ?
(A)1877 ई. में बाद
(B) 1833 ई. में बाद
(C) 1858 ई. में बाद
(D) 1799 ई. में बाद
Correct Answer: (C) 1858 ई. में बाद

30. किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना हुई थी ?
(A) सिन्धु घाटी अवधि में
(B)द्रविड़ अवधि में
(C) वैदिक अवधि में
(D) आर्य अवधि में
Correct Answer: (D) आर्य अवधि में

31. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ?
(A)वैग्म खान और हेमू
(B) अकवर और मिर्जा हकीम
(C)अकवर और वैग्म खान
(D) अकवर और राणा प्रताप
Correct Answer: (A)वैग्म खान और हेमू

32. मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था ?
(A)अफगानिस्तान
(B)इराक
(C) परशिया
(D) तुर्की
Correct Answer: (A)अफगानिस्तान

33. मस्तानी किस शासक की प्रेयसी थी ?
(A)वाजीराव पेशवा
(B)नाना साहब
(C) शाहू महराज
(D) शेरशाह
Correct Answer: (A)वाजीराव पेशवा

34. बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था ?
(A)वावर
(B) खिलजी
(C)तुगलक
(D) चंगेज खान
Correct Answer: (B) खिलजी

35. मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?
(A)मद्रास
(B) कलकत्ता
(C) मुंबई
(D) सूरत
Correct Answer: (D) सूरत

36. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?
(A) मृत्तुस्वामी दीक्षितर
(B) त्यागराज
(C)पुरंदरदास
(D) स्वाति तिरुपाल
Correct Answer: (C)पुरंदरदास

37. भारत पर मोहम्मद गौरी के आक्रमण के समय दिल्ली का शासक कौन था?
(A)जयचन्द
(B) भीम द्वितीय
(C)पृथ्वीराज चाौहान
(D) विद्याधर
Correct Answer: (C)पृथ्वीराज चाौहान

38. किसके शासन काल में प्रथम चीनी यात्री भारत में आया था ?
(A)समुद्रगुप्त
(B)चन्द्रगुप्त प्रथम
(C)हर्षवर्धन
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Correct Answer: (D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

39. निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे 'प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स' के नाम से पुकारा जाता है ?
(A)अकबर
(B) वावर
(C)शाहजहाँ
(D) जहांगीर
Correct Answer: (C)शाहजहाँ

40. सिख समुदाय के अन्तिम गुरु थे ?
(A)गुरु अर्जुन देव
(B)गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D)उपर्युक्त में से कोई नही
Correct Answer: (C) गुरु गोविन्द सिंह

41. कुचीपुड़ी नृत्य कहाँ आरम्भ हुआ था ?
(A) राजस्थान
(B)आंध्र प्रदेश में
(C) कर्नाटक
(D)पंजाब
Correct Answer: (B)आंध्र प्रदेश में

42. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात्र किसके द्वारा किया गया था ?
(A)शैव सम्प्रदाय
(B)महायान सम्प्रदाय
(C) हीनायान सम्प्रदाय
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B)महायान सम्प्रदाय

43. ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?
(A) इस्माइल
(B)उस्ताद ईसा
(C) मुहम्म्द हुसैन
(D)शाह अब्बास
Correct Answer: (B)उस्ताद ईसा

44. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है ?
(A)कल्कि
(B) अत्रेय
(C) मैत्रेय
(D)नागार्जुन
Correct Answer:(A)कल्कि

45. सम्राट अकबर ने निम्नलिखित में से किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था ?
(A)मोतीमहल
(B)हीरामहल
(C) पंचमहल
(D) रंगमहल
Correct Answer:(C) पंचमहल

46. कुतुबुमीनार के पास स्थित लौह स्तम्भ किस राजा ने बनवाया था ?
(A)चन्द्रगुप्त द्वितीय
(B)समुद्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) रामगुप्त
Correct Answer: (A)चन्द्रगुप्त द्वितीय

47. निम्नलिखित में से किसने इबादतखाना बनाया है ?
(A)अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
Correct Answer: (A)अकबर

48. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था ?
(A)कनिष्क द्वारा
(B)हर्ष द्वारा
(C) समुद्र गुप्त द्वारा
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा
Correct Answer: (D) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा

49. किसके समाधि के कारण नान्देड़ गुरु द्वारा सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है ?
(A)गुरु अमरदास की
(B)गुरु अंगद की
(C) गुरु अर्जुन देव की
(D) गुरु गोविन्द सिंह की
Correct Answer: (D) गुरु गोविन्द सिंह की

50. विख्यात सोमनाथ मन्दिर को किसने नष्ट किया ?
(A)मोहम्मद बिन कासिम
(B)सुल्तान महमूद
(C)कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) मोहम्म्द गोरी
Correct Answer: (B)सुल्तान महमूद

51. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे पुराना स्मारक है ?
(A)कुतुबुमीनार
(B)ताजमहल
(C) अजन्ता गुफाएं
(D) खजुराहो
Correct Answer: (C) अजन्ता गुफाएं

52. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?
(A) पशुपति की
(B) ब्रह्मा की
(C) विष्णु की
(D) इन्द्र की
Correct Answer: (A) पशुपति क

53. त्रिपिटक धार्मिक ग्रन्थ हैं ?
(A) जैनों के
(B)हिन्दुओं के
(C) मुसलमानों के
(D) बौद्धों के
Correct Answer: (D) बौद्धों के

54. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?
(A) 1799
(B) 1761
(C) 1771
(D) 1769
Correct Answer: (B) 1761

55. मुगल साम्राज्य की नींव किस लड़ाई के बाद मानी जाती है ?
(A) पानीपत की प्रथम लड़ाई
(B) पानीपत की द्वितीय लड़ाई
(C)प्लासी की लड़ाई
(D) बक्सर की लड़ाई
Correct Answer: (A) पानीपत की प्रथम लड़ाई

56. मुगलवंश की स्थापना भारत में कब हुई ?
(A) 1455
(B) 1688
(C)1526
(D) 1822
Correct Answer: (C)1526

57. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ?
(A) 23 जून, 1757 ई.
(B) 26 जून, 1756 ई.
(C) 23 जून, 1759 ई.
(D) 27 जून, 1757 ई.
Correct Answer: (A) 23 जून, 1757 ई.

58. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) शेरशाह
Correct Answer: (C) शाहजहाँ

59. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था ?
(A) रक्षामन्त्री
(B) धार्मिक मामलों का मन्त्री
(C) मुख्यमन्त्री
(D) न्यायमन्त्री
Correct Answer: (C) मुख्यमन्त्री

60. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ ?
(A) 1849 ई. में
(B) 1890 ई. में
(C) 1870 ई. में
(D) 1871 ई. में
Correct Answer: (D) 1871 ई. में

61. एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?
(A)1699 में
(B) 1757 में
(C) 1707 में
(D) 1815 में
Correct Answer: (C) 1707 में

62. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A)1935
(B) 1917
(C) 1899
(D) 1950
Correct Answer: (B) 1917

63. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी ?
(A) मेकॉले ने
(B)कर्जन ने
(C) डलहौजी ने
(D) कार्नवालिस ने
Correct Answer: (A) मेकॉले ने

64. नई आर्थिक नीति (NEP) का जन्मदाता था ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B)स्टालिन
(C) लेनिन
(D) ट्राटस्की
Correct Answer: (C) लेनिन

65. राजा राममोहन राय को सरोकार नहीं था ?
(A)सती प्रथा की समाप्ति में
(B) विधवा पुनर्विवाह में
(C)संस्कृत की शिक्षा में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C)संस्कृत की शिक्षा में

66. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए कौन सा जनरल उत्तरदायी था ?
(A)जनरल विलियम बेंटिंक
(B) जनरल माउंटबेटन
(C) जनरल डायर
(D) जनरल डलहौजी
Correct Answer: (C) जनरल डायर

67. प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
(A)ब्रिटिश और टीपू सुल्तान
(B) ब्रिटिश और हैदरअली
(C) ब्रिटिश और मीरजाफर
(D)ब्रिटिश और नवाब सिराजुद्दौला
Correct Answer: (B) ब्रिटिश और हैदरअली

68. सती प्रथा पर प्रतिबन्ध किसने लगाया था ?
(A)लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड माउण्टबेटन
(C)लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(D)लॉर्ड कर्जन
Correct Answer: (C)लॉर्ड विलियम बेंटिंक

69. किस वर्ष में म्यांमार भारतवर्ष से अलग हुआ था ?
(A)1950
(B) 1947
(C)1937
(D) 1950
Correct Answer: (C)1937

70. ब्रिटिश सरकार ने बंगाल विभाजन को प्रतिसहृत किस वर्ष किया था ?
(A)1919
(B) 1927
(C) 1938
(D) 1945
Correct Answer: (A)1919

71. 1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?
(A)बंगाल महाप्रान्त
(B) उत्तरी प्रान्त
(C)केन्द्रीय प्रान्त
(D)कलकत्ता प्रान्त
Correct Answer: (A)बंगाल महाप्रान्त

72. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?
(A) मौलाना आजाद
(B) सर सैयद अहमद
(C)मुहम्म्द अली जिन्ना
(D) डॉ. जाकिर हुसैन
Correct Answer: (B) सर सैयद अहमद

73. चौरी-चौरा काण्ड किससे सम्बन्धित है ?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा
(C) स्वदेशी
(D) जलियाँवाला बाग
Correct Answer: (A) असहयोग आन्दोलन

74. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आन्दोलन था ?
(A)अलगाववादी आन्दोलन
(B) स्वदेशी एवं बहिष्कार
(C)होमरूल
(D)इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C)होमरूल

75. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था ?
(A) सिंध
(B) हड़प्पा
(C)मोहनजोदड़ों
(D) पंजाब
Correct Answer: (B) हड़प्पा

76. सिंधुघाटी के लोग विश्वास करते थे ?
(A) मातृशक्ति
(B) कर्मकाण्ड
(C)आत्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) मातृशक्ति

77. आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ है ?
(A) वीर
(B) श्रेष्ठ या कुलीन
(C)विद्वान्
(D) योद्धा
Correct Answer: (B) श्रेष्ठ या कुलीन

78. बधाणी बोली प्रचलित है?
(A) रूद्रप्रयाग क्षेत्र में
(B) बिनसर क्षेत्र में
(C)पौड़ी क्षेत्र में
(D) पिण्डर क्षेत्र में
Correct Answer: (D) पिण्डर क्षेत्र में

79. निम्नलिखित में से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था ?
(A)चावल
(B) गेहूँ
(C)तम्बाकू
(D) ये सभी
Correct Answer: (C)तम्बाकू

80. वैदिक गणित का महत्त्वपूर्ण अंग है ?
(A) उपनिषद्
(B)अथर्ववेद
(C)शुल्व सूत्र
(D) शतपथ ब्राहमण
Correct Answer: (C)शुल्व सूत्र

81. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(A)शिक्षा
(B)पशुपालन
(C)कृषि
(D) व्यवसाय
Correct Answer: (B)पशुपालन

82. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ किसे कहा जाता है ?
(A) सामवेद
(B)ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद
Correct Answer: (A) सामवेद

83. प्रथम विधि निर्माता कौन हैं ?
(A) सेल्युकस
(B)चाणक्य
(C) मनु
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) मनु

84. ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है ?
(A) भूमि
(B) गोधन
(C) गोधन और भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) गोधन

85. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था ?
(A)पशुपति
(B)प्रकृति
(C) माता
(D) त्रिमूर्ति
Correct Answer: (B)प्रकृति

86. किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है ?
(A) वरुण
(B) इंद्र
(C)राम
(D) कृष्ण
Correct Answer: (B) इंद्र

87. शुल्वसूत्र किस विषय से संबंधित पुस्तक है ?
(A)गणित
(B)संस्कृत
(C) ज्योतिष
(D) ज्यामिति
Correct Answer: (D) ज्यामिति

88. धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है ?
(A) 1/2
(B) 1/4
(C) 1/6
(D) 1/5
Correct Answer: (C) 1/6

89. प्राचीन भारत में निष्क नाम से क्या जाने जाते थे ?
(A) ताँवे
(B)स्वर्ण आभूषण
(C) चाँदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B)स्वर्ण आभूषण

90. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं ?
(A) गौतम
(B)चाणक्य
(C) विदुर
(D) पंतजलि
Correct Answer: (D) पंतजलि

91. उपनिषद् पुस्तकें किससे संबंधित है ?
(A)दर्शन
(B)धर्म
(C) योग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A)दर्शन

92. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है ?
(A) सिन्धु
(B)गंगा
(C) यमुना
(D) सरस्वती
Correct Answer: (A) सिन्धु

93. कर्म का सिद्धांत किससे संबंधित है ?
(A)मीमांसा से
(B)वेदांत से
(C)न्याय से
(D) ये सभी
Correct Answer: (A)मीमांसा से

94. वैदिक युग में प्रभावित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी ?
(A)गणतंत्र
(B)प्रजातंत्र
(C) राजा शासन
(D) वंशानुगत राजतंत्र
Correct Answer: (A)गणतंत्र

95. कोन-सा वेद अंशतः गद्य रूप में भी रचित है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D)यजुर्वेद
Correct Answer: (D)यजुर्वेद

96. निम्नलिखित में से कोन-सी स्मृति प्राचीनतम है ?
(A) पाराशर स्मृति
(B)मनु स्मृति
(C) नारद स्मृति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (B)मनु स्मृति

97. आदि काव्य की संज्ञा किसे दी जाती है ?
(A) महाभारत
(B) श्रीमद्भागवतगीता
(C) रामायण
(D) गीतगोविंद
Correct Answer: (C) रामायण

98. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी ?
(A)परीक्षित
(B)विश्वामित्र
(C) वशिष्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B)विश्वामित्र

99. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे ?
(A) कपास
(B)जौ
(C) चावल
(D) गेहूँ
Correct Answer: (A) कपास

100. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है ?
(A)लोथल
(B) हड़प्पा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A)लोथल

101. पालि ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा जाता है ?
(A)ग्राम भोजक
(B)ग्रामपति
(C)मुखिया
(D)इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A)ग्राम भोजक

102. नंद वंश का संस्थापक कौन था ?
(A)नागार्जुन
(B) धननंद
(C) महापद्मनंद
(D)इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: महापद्मनंद

103. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ?
(A)330 ई. पू.
(B)325 ई. पू.
(C)326 ई. पू.
(D)300 ई. पू.
Correct Answer: (C)326 ई. पू.

104. नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ?
(A)महापद्मनंद
(B) घननंद
(C) कालाशोक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) घननंद

105. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
(A)गुप्त
(B) लिच्छवी
(C) मौर्य
(D) नंद
Correct Answer: (B) (B) लिच्छवी

106. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था ?
(A)साइरस
(B) डेरियस
(C) कोम्बिसिस
(D) जेरसिस
Correct Answer: (B) डेरियस

107. त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है ?
(A)बौद्धों का
(B) हिन्दुओं का
(C) सिक्खों का
(D) जैनों का
Correct Answer: (A)बौद्धों का

108. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ?
(A) महिपाल
(B)धर्मपाल
(C) गोपाल
(D) देवपाल
Correct Answer: (B)धर्मपाल

109. महावीर की माता कौन थी ?
(A) देवानंदी
(B) त्रिशला
(C) यशोदा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) त्रिशला

110. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था ?
(A)नालंदा
(B) वैशाली
(C) गांधार
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A)नालंदा

111. भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कौन थे ?
(A)जमालि
(B) योसुद
(C) प्रभाष
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A)जमालि

112. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
(A)उपालि
(B) मक्खलि गोसाल
(C) आनंद
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) मक्खलि गोसाल

113. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया ?
(A)1350 ई.
(B) 1600 ई.
(C) 1398 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:(C) 1398 ई.

114. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?
(A)बहलोल लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A)बहलोल लोदी

115. महमूद गजनी किस वंश का था ?
(A)यामिनी
(B) तुगलक
(C) गुलाम
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) यामिनी

116. शून्य की खोज किसने की ?
(A)भास्कर
(B)आर्यभट्ट
(C) वराहमिहिर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B)आर्यभट्ट

117. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था ?
(A)कोशाम्बी
(B) तक्षशिला
(C) विक्रमशिला
(D) ये सभी
Correct Answer: (A)कोशाम्बी

118. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?
(A)भास्कर
(B)मेगास्थनीज
(C) वसुमित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B)मेगास्थनीज

119. किस व्यक्ति को द्वितीय अशोक कहा जाता है ?
(A)हर्षवर्धन
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A)हर्षवर्धन

120. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया था ?
(A)प्रयाग
(B) वाराणसी
(C)मथुरा
(D) पेशावर
Correct Answer: (A)प्रयाग

121. मिहिरकुल का संबंध था ?
(A) हूण
(B) कुषाण
(C) मौखरि
(D) गुप्त
Correct Answer:(A) हूण

122. बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ?
(A)कनिष्क
(B)कुमारगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:(C) हर्षवर्धन

123. बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई ?
(A) गुप्त काल में
(B) कुषाण काल में
(C) मौर्य काल में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:(A) गुप्त काल में

124. सोने के सर्वाधिक सिक्के किस काल में जारी किये गए थे ?
(A) गुप्त काल में
(B) कुषाण काल में
(C)मौर्य काल में
(D) हर्षवर्धन के काल में
Correct Answer:(A) गुप्त काल में

125. किस गुप्तकालीन शासक को कविराज कहा जाता है ?
(A)चन्द्रगुप्त मौर्या
(B)कनिष्क
(C)समुद्रगुप्त
(D) कुमारगुप्त
Correct Answer: (C)समुद्रगुप्त

126. गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था ?
(A)साम्राज्यवाद
(B)कला एवं स्थापत्य
(C) राजस्व एवं भूमि कर
(D) ये सभी
Correct Answer: (B)कला एवं स्थापत्य

127. मुजरिस किस राज्य का प्रमुख बंदरगाह था ?
(A)चेर
(B)कदम्ब
(C) चोल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A)चेर

128. गुप्त शासकों की सरकारी भाषा थी ?
(A)पालि
(B)संस्कृत
(C)हिन्दी
(D) प्राकृत
Correct Answer: (B)संस्कृत

129. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दायीं ओर से बायी लिखी जाती थी ?
(A)खरोष्ठी
(B)शारदा
(C) नंदनागरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A)खरोष्ठी

130. भीमबेतका किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A)खनिज
(B)सोन नदी का उद्गम स्थल
(C) गुफाओं के शैलचित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) गुफाओं के शैलचित्र

131. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था ?
(A)परिषद्
(B) मणिग्राम
(C) अष्टदिग्गज
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) मणिग्राम

132. गुजरों को किस शासक ने पराजित किया ?
(A)राज्यवर्धन
(B)हर्षवर्धन
(C) भास
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Correct Answer: (B)हर्षवर्धन

133. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?
(A) सारनाथ में
(B)कपिलवस्तु में
(C) वैशाली में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: (B)कपिलवस्तु में

134. मगध महाजनपद की राजधानी थी?
(A)अवन्ति
(B)पाटिलपुत्र
(C) गांधार
(D) अंग
Correct Answer: (B)पाटिलपुत्र

135. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
(A) कुशीनगर
(B)बोधगया
(C) वैशाली
(D) सारनाथ
Correct Answer: (D) सारनाथ

136. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासन काल में दिए गए थे ?
(A) अशोक
(B)बिन्दुसार
(C) अकबर
(D) बिम्बिसार
Correct Answer: (D) बिम्बिसार

137. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A)कुलगुमलै
(B)पावापुरी
(C) लुम्बिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) पावापुरी

138. सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
(A)सारनाथ
(B)गया
(C) वाराणसी
(D) कुशीनगर
Correct Answer: (B)गया

139. भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था ?
(A) हिन्दू-यूनानी
(B) कुषाण
(C) पार्थियन
(D)गुप्त
Correct Answer: (A) हिन्दू-यूनानी

140. महात्मा बुद्ध किस क्षेत्रीय कुल के थे ?
(A)जांत्रिक
(B)कोल्लि
(C)शाक्य
(D) कोसल
Correct Answer: (C)शाक्य

141. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ?
(A) कुषाण
(B)मौर्य
(C)गुप्त
(D)कण्व
Correct Answer: (B)मौर्य

142. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की ?
(A)चन्द्रगुप्त मौर्य
(B)अशोक
(C)बिन्दुसागर
(D) ये सभी
Correct Answer: (A)चन्द्रगुप्त मौर्य

143. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था ?
(A) तोल
(B) दीनार
(C)पण
(D) काकणी
Correct Answer: (C)पण

144. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था ?
(A)नालंदा
(B)तक्षशिला
(C)वैशाली
(D) उज्जैन
Correct Answer: (B)तक्षशिला

145. सांची का स्तूप किसने बनवाया ?
(A)गौतम बुद्ध
(B) खरगोन
(C)अशोक
(D) चन्द्रगुप्त
Correct Answer: (C)अशोक

146. श्री नगर की स्थापना किस मौर्य शासक ने की ?
(A) दशरथ
(B)बिन्दुसागर
(C)अशोक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C)अशोक

147. कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?
(A)नारायण
(B) सुशर्मा
(C)वसुदेव
(D)भुमिमित्र
Correct Answer: (C)वसुदेव

148. पुरुषपुर निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है ?
(A)पाटलिपुत्र
(B)पंजाब
(C)पेशावर
(D) पटना
Correct Answer: (C)पेशावर

149. चरक किसके राज-चिकित्सक थे ?
(A) अशोक
(B)चन्द्रगुप्त
(C)हर्षवर्धन
(D)कनिष्क
Correct Answer: (D)कनिष्क

150. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई ?
(A)कुषाण
(B)शक
(C)इण्डो-बैक्ट्रियन
(D)इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C)इण्डो-बैक्ट्रियन

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.