उर्वरक(Fertilizers)

उर्वरक व्यावसायिक रूप में तैयार पादप पोषक हैं। उर्वरक नाइट्रोजन, फॅास्फोरस तथा पोटैशियम प्रदान करते हैं। इनके उपयोग से अच्छी कायिक वृद्धि (पत्तियाँ, शाखाएँ तथा फूल) होती है और स्वस्थ पौधों की प्राप्ति होती है। उर्वरक कई प्रकार के होते है-

पोटैशियम के उर्वरक- पोटैशियम क्लोराइड, पोटैशियम नाइट्रेट, पोटैशियम सल्फेट आदि पोटैशियम के कुछ प्रमुख उर्वरक है।

फास्फोरस के उर्वरक-सुपर फास्फेट ऑफ लाइम, फास्फेटी धातुमल, फास्फोरस के प्रमुख उर्वरक है। सुपर फास्फेट को, हड्डियों को पीसकर बनाया जाता हैं।

नाइट्रोजन के उर्वरक-इन उर्वरकों में मुख्यतः नाइट्रोजन तत्व पाया जाता है। जैसे-

a)अमोनिया सल्फेट-इसमें नाइट्रोजन अमोनिया के रूप में उपस्थित रहती है। अमोनिया की मात्रा लगभग 25 प्रतिशत होती है। यह आलू के लिए अच्छा उर्वरक है। 

b)कैल्सियम नाइट्रेट -यह नाइट्रोजन का सबसे अच्छा उर्वरक है। बाजार में नार्वेजिनयन साल्टपीटर के नाम से जाना जाता है।

c)यूरिया-यूरिया में 46 प्रतिशत नाइट्रोजन की मात्रा पायी जाती है।

d)कैल्सियम सायनामाइड-इसका प्रयोग बुआई करने से पहले किया जाता है। कार्बन के साथ इसके मिश्रण को बाजार में नाइट्रालिम के नाम से बेचा जाता है। 




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.